Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

राज्य

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान प्रगति रिपोर्ट वितरण में मुख्य अतिथि विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों को अच्छी व्यवस्था और अच्छी शिक्षा मुहैया करा रही हैं। यही नन्हे मुन्ने बच्चे आने वाले कल के देश व समाज के भविष्य हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरा तथा विधालय का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को संस्थान कम फीस में अच्छी शिक्षा और अच्छी व्यवस्था दें जिससे छात्र छात्राएं इस विधालय सै शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों को कक्षा केजी से आठवीं कक्षा तक जो शिक्षा का इस ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा दे रहा है। उससे जहां अभिभावक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं छात्र छात्राओं का शिक्षा के तरफ काफी रुचि लें रहें हैं।
इस मौके पर विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने केसी कक्षा की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चांदनी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय अक्षय,एल केजी प्रथम धीरज द्वितीय साक्षी तृतीय सुमित्रा, यूकेजी में प्रथम स्थान प्रिंस, द्वितीय राजबीर, तृतीय आर एन, अंकिता, वहीं कक्षा फस्ट में प्रथम स्थान किसन, द्वितीय अभिषेक तृतीय गरिमा यादव,इसी क्रम में कक्षा दो में प्रथम स्थान अनिश द्वितीय स्थान रागीनी, तृतीय स्थान महिमा, इसी क्रम में कक्षा 3 में प्रथम स्थान गरिमा, द्वितीय स्थान सुमित, तृतीय स्थान दिव्यास, वहीं कक्षा 4 में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रेखा तृतीय स्थान सलोनी,इसी क्रम में कक्षा 5‌ में प्रथम स्थान शैली, द्वितीय बब्लू, तृतीय प्रिंस पाल, वहीं कक्षा 6 में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय अंजू, तृतीय प्रिंस पाल,इसी क्रम में कक्षा 7 में प्रथम स्थान राजन पाल, द्वितीय आस्था, तृतीय हिमांशु, वहीं कक्षा 8 में प्रथम रोशन कुमार, द्वितीय शुभम् पाल ने स्थान पा कर घर तथा विधालय का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, नेहा त्रिपाठी, रोशनी वर्मा,अनिशा वर्मा, साक्षी यादव, अनिता, दर्जनों की संख्या अभिभावक तथा विध्यालय के शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

होली त्योहार को लेकर प्रशासन सतर्क: पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

भिटौली, महराजगंज। होली,ईद त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है।  सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार भिटौली थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला l पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व लक्ष्मीपुर देउरवा,सिसवा मुंशी,बरियारपुर,डेरवा,तरकुलवा तिवारी,बभनौली और सोहरौना तिवारी में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान उप निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह,सूर्य प्रकाश पांडेय,भानु प्रताप मौर्या,लवकुश सिंह,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,सोनू यादव,आयुष यादव,चंद्र प्रकाश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री मौजूद रहे।

होली पर्व पर पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामना

भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता होली- सुशील शुक्ल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिलामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि होली भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है।होली रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। युग-युगीन से मान्यता है, कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं।इन्द्र शुक्ल ,चंदन मद्धेशिया, अंकित मणि त्रिपाठी,कृष्ण मोहन जायसवाल, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, आशीष गौतम सुरेंद्र प्रजापति, रामायण गुप्ता, आशुतोष मौर्य, नूर मोहम्मद, इकबाल, पुनीत पांडेय, अनुराग नवल, पंकज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

♦️♦️ गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— थानाध्यक्ष ने बैठक कर थाना क्षेत्र के दुराचारियों (हिस्ट्रीशीटरों) को चेताया, होली में हुड़दंग मचाया तो भेजेंगे जेल।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

कैम्पियरगंज थाना परिसर में हुई बैठक।

कैम्पियरगंज गोरखपुर ।कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र के नामित हिस्ट्रीशीटरों को थाना परिसर में बैठकर उन्हें चेताया कि होली पर्व को शान्ति पूर्वक मनायें जाने में कोई हुड़दंग या शरारत किये जाने के संबंध में यदि किसी भी हिस्ट्रीशीटर ( दुराचारी) के संलिप्त पाए जाने की सूचना मिली तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि होली पर्व एवं लोकसभा सभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस गम्भीर एवं तत्पर है यदि होली पर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह से संलिप्तता मिली तो दुराचारी (हिस्ट्रीशीटर) बख्शे नहीं जाएंगे और हरसंभव कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने करीब तीन दर्जन हिस्ट्रीशीटरों शरीफ़ पुत्र अशरफ, अशोक कुमार पुत्र अर्जुन, सुरेंद्र पाण्डेय पुत्र बैजनाथ, दिनेश मिश्र पुत्र गुलाब, शाहिद पुत्र नवीं, राजेन्द्र पुत्र सहदेव, मसूद अली पुत्र चिराग़,शिवधन यादव पुत्र भागवत, संतोष यादव पुत्र विमलेश,रवी वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा, दिनेश सिंह पुत्र राम करन, इंसान पुत्र फुल्ली, फिरोज पुत्र बेचन, अलीहसन पुत्र शत अली, रामदुलारे पुत्र राम अवध, राकेश मणि पुत्र वंश बिहारी, धर्मराज पुत्र छांगुर, भुवनेश मिश्रा पुत्र गुलाब दत्त,इनामुल्ला पुत्र अनवर अली नन्दू मिश्र पुत्र राम अवध नारायण, बीर बहादुर सिंह पुत्र हूबराज सिंह, दीनानाथ यादव पुत्र रामदेव, की हाजिरी लेते हुए फीडबैक भी लिया तथा कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान एस एस आई दिनेश सहानी, कस्बा प्रभारी शाहिद सिद्दीकी,एस आई विकास कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह, विवेक राज सिंह, उमाशंकर कनौजिया, जनसुनवाई प्रभारी उमेश कुमार राय, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह यादव, इंद्रजीत यादव, विकास वर्मा, महिला कांस्टेबल अंकिता, रोशनी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

होली को लेकर पीपीगंज पुलिस फ्लैग मार्च व बाइक रैली निकाली, लोगों को शान्ति पूर्वक व सुरक्षित त्योहार मनाने की अपील

हिन्द अभिमान टाइम्स /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। होली के त्योहार को लेकर पीपीगंज पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसएसपी के नेतृत्व में पैदल मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है। जिले के सभी थानों में बाइक रैली निकालकर लोगों को सुरक्षित होली और सौहार्दपूर्ण होली खेलने की हिदायत दी जा रही है। दरअसलस पीपीगंज में होली के त्योहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों से सकुशल और सुरक्षित होली खेलने की अपील की जा रही है। एसएचओ ने खुद की सुरक्षा की दी सलाह। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बाइक रैली निकालकर आम जनता को सुरक्षा का एहसास भी दिलाया जा रहा है। शनिवार को नगर पंचायत पीपीगंज व क्षेत्र में एसएचओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पूरे इलाके में बाइक रैली निकाली।
एसएचओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षित होली खेलें और शराब का सेवन न करें। खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

आर एन पब्लिक स्कूल हरपुर पीपीगंज में शिक्षकों ने बच्चों मनाया होली

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ शक्ति नगर हरपुर में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक निशा सिंह व शिक्षकों ने विधालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को अबीर-गुलाल लगा कर होली मनाई तथा बच्चों को होली का पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मनाने की प्रेरणा दिया हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप प्रबंधक निशा सिंह, प्रधानाचार्य विनय कुमार, शिक्षक दिनेश यादव, शिक्षिका नेहा त्रिपाठी, रोशनी वर्मा, साक्षी यादव, अनिशा वर्मा, समेत सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

पीपीगंज थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पीपीगंज पुलिस शुक्रवार को एलर्ट मोड में रही। जगह जगह जुम्मे की नवाज मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनन्द सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कस्बा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीपीगंज थाने की फोर्स मेंन मार्केट, मेंन चौराहा, प्रभा तिराहा, ताज हास्पिटल होते हुए शिव मंदिर तक पैदल मार्च किया और भीड़ भाड़ इलाके में सतर्कता व पैनी नजर बनाये रखा। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज ने रोड पर खडी ऑटो रिक्शा ,दो पहिया वाहनों का चालान भी किया और उन्हें समझाया भी की रोड पर गाड़ी खड़ी ना करे अपनी गाड़ी रेलवे परिसर में बनी पार्किंग में खड़ा करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगली बार आपकी गाड़ी का चालान किया जाएगा। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनन्द सिंह ने स्टेशन रोड का भी निरीक्षण किया जिसमें दुकान के आगे लगाए हुए सामान को हटाने के लिए कहा अगर दुकानदार इसे नहीं हटाता है तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। इस दौरान पुलीस चौकी कस्बा इंचार्ज पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित कुमार यादव, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार ,कांस्टेबल निलेश कुमार,कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक व फोर्स मौजूद थे।

खेल हमारे जीवन की आवश्यकता है ज्ञानेश्वर

कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर ।पीपीगंज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापार कैंपियरगंज में ज्ञानेश्वर पाण्डेय प्रधानाध्यापक / मंडल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल (पूर्व मा०) शिक्षक संघ गोरखपुर की अध्यक्षता में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी डॉo प्रभात चंद्र राय एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव के द्वारा एवं मंडल अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माo) शिक्षक संघ एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया गया तद उपरांत 33वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2022- 23 में विजयी खिलाड़ियों कृष्ण सागर, राहुल, सुमित, अरुण सभी बास्केटबॉल में विजेता रहे एवं मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में अभिषेक सहानी तैराकी में तृतीय स्थान,अरुण बैडमिंटन और हैंडबॉल में द्वितीय स्थान, सागर चक्र छेपड़ में द्वितीय स्थान, सविता चक्र छेपड में प्रथम स्थान, सुमित जिमनास्टिक में प्रथम स्थान, एवं फुटबॉल में भानु प्रताप, राहुल, सुमित,अभिषेक, नर्सिंग, शेषपाल, सागर, अरुण कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 34वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में सुमित ने जिमनास्टिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को आगंतुक अतिथियों द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि का आभार ज्ञापित किया गया खेल में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह, खेल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण कुमार यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती रीना सिंह, नगर व्यायाम शिक्षक अकरम परवेज,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रेम नारायण गुप्त आदि के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत यादव, श्रीमती नीलिमा पाठक, मोहम्मद अमीन, विजय कुमार मौर्य, खेल प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर लाल, शिक्षा मित्र संघ के कोषाध्यक्ष नवनीत मिश्र, केशव नाथ एवं राजेंद्र कुमार वर्मा एवं कैंपियरगंज ब्लाक के सभी खेल प्रशिक्षकों की सराहन की आदि सभी लोगों का सहयोग रहा।

गर्मियों में पशुओं पर विशेष ध्यान दे पशुपालक: डॉ विवेक

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

अनिल कुमार कि रिपोर्ट।

बढया चौक गोरखपुर। गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज गोरखपुर के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ विवेक प्रताप सिंह बताते है कि गर्मियों में तापमान 45 डिग्री के पार चला जाता है। ऐसे मौंसम में पशु दबाव की स्थिति में आ जाते हैं। इस दबाव की स्थिति का पशुओं की पाचन प्रणाली और दूध उत्पादन क्षमता पर उल्टा प्रभाव पड़ता है। इस मौसम में नवजात पशुओं की देखभाल में अपनायी गयी तनिक सी भी असावधानी उनकी भविष्य की शारीरिक वृद्धि, स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधी क्षमता और उत्पादन क्षमता पर स्थायी कुप्रभाव डाल सकती है। गर्मी में पशुपालन करते समय ध्यान न देने पर पशु के सूखा चारा खाने की मात्रा में 10 से 30 प्रतिशत और दूध उत्पादन क्षमता में 10 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। साथ ही साथ अधिक गर्मी के कारण पैदा हुए आक्सीकरण तनाव की वजह से पशुओं की बीमारियों से लड़ने की अंदरूनी क्षमता पर बुरा असर पडता है और आगे आने वाले बरसात के मौसम में वे विभिन्न बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। जिससे उनकी उत्पादन व प्रजनन क्षमता में गिरावट आ जाती है। पशुओं के शरीर पर दिन में तीन या चार बार जब वायुमंडल तापमान अधिक हो ठंड़े पानी का छिड़काव करें। यदि सम्भव हो तो तालाब व जोहड़ में भैसों को ले जाएं। प्रयोगों से यह साबित हुआ है कि दोपहर को पशुओं पर ठंड़े पानी का छिड़काव उनके उत्पादन व प्रजनन क्षमता को बढ़ानें में सहायक होता है। गर्मियों में पशु चारा चरना कम कर देते है। गर्मियों में जल वायुमंडलीय तापमान पशुओं के शारीरिक तापमान से अधिक हो जाता है तो पशु सूखा चारा खाना कम कर देते है क्योंकि सूखा चारा को पचाने में शरीर में उष्मा का अधिक मात्रा में निकलता है। अतः पशुओं को चारा प्रातः या सांयकाल में ही उपलब्ध कराना चाहिए तथा जहां तक सम्भव हो पशुओं के आहार में हरे चारे की मात्रा अधिक रखें। गर्मी में पशुपालन करते समय पशुओं को हरे चारे की अधिक मात्रा उपलब्ध कराना के दो लाभ हैं, एक तो पशु अधिक चाव से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक चारा खाकर अपनी उदरपूर्ति करता है, तथा दूसरा हरे चारे में 70-90 प्रतिशत तक पानी की मात्रा होती है, जो समय-समय पर जल की पूर्ति करता है।यदि पशुओं को चारागाह में ले जाते है तो प्रातः व सांयकाल को ही चराना चाहिए जब वायुमंडलीय तापमान कम हो । गर्मी के मौसम में पशुओं को भूख कम लगती है और प्यास अधिक। इसलिए पशुओं को पर्याप्त मात्रा में दिन में कम से कम तीन बार पानी पिलाना चाहिये। जिससे शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।पशुशाला के आस-पास छायादार वृक्षों का होना परम आवश्यक है। यह वृक्ष पशुओं को छाया तो प्रदान करते है साथ ही उन्हें गरम लू से भी बचाते है। हरे चारे हेतु पशुपालक को चाहिए कि गर्मी के मौसम में हरे चारे के लिए मार्च, अप्रैल माह में चरी, मूंग, मक्का, काऊपी, आदि की बुवाई कर दें जिससे गर्मी के मौसम में पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो सके। ऐसे पशुपालन जिनके पास सिंचित भूमि नहीं है उन्हें समय से पहले हरी घास काटकर एवं सुखाकर तैयार कर लें। यह घास प्रोटीन युक्त, हल्की व पौष्टिक होती है।

कैंपियरगंज में एक ऐसा भी हास्पिटल है,जहां डेड बॉडी का भी होता है इलाज।

मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

कैंपियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मृतका सुधा यादव के भाई महेश यादव ने बताया कि उसकी बहन की शादी रघुनाथपुर में हुई थी। बहनोई के अवैध संबंध को लेकर उसकी बहन से विवाद होता रहता था। बहनोई उसकी बहन को लेकर कैंपियरगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गया। लौटते वक्त जंगल में उसके सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।और उसके बाद वह कैम्पियरगंज के सांगर हास्पिटल में लेकर गया मृतका के सिर पर जो चोट लगा था उस पर टाका और मरहम पट्टी भी किया गया ।उसके बाद लडकी के मायके वाले हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि हत्या किया गया और वह कैम्पियरगंज थाने पहुच कर हत्या की तहरीर दिये और पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया और उससे पुछ ताछ करने के बाद हत्या का मांमला पता चला। और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो घटना स्थल फरेंदा पता चला उसके बाद फरेंदा पुलिस पहुची।
फरेंदा पुलिस ने जंगल में पहुंचकर घटनास्थल से रक्तरंजित लकड़ी और अन्य नमूने एकत्र कर लिए हैं।गोरखपुर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मृतका सुधा यादव के भाई महेश यादव ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2009 में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुई थी। बहनोई के अवैध संबंध को लेकर उसकी बहन से अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को बहनोई उसकी बहन को लेकर कैंपियरगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गए थे। लौटते वक्त फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल में उसके सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मारने के बाद मृतका बॉडी को सागर हॉस्पिटल लाया जहा पर मृतका के सर में टाके लगे और इलाज हुआ ।
मृतका के भाई ने सागर हॉस्पिटल के संचालक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेरी बहन की मौत सागर हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले मौत हो गई थी तो इलाज क्या डेड बॉडी का किया गया ।
और जब पुलिस टीम द्वारा सागर हॉस्पिटल में सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा गया तो अनानाकानी करने लगा और बाद में सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया ।
अगर इसी तरह सागर हॉस्पिटल में मरे हुए लोगो का इलाज होता रहा तो आज इसका शिकार मेरी बहन हुई है भविष्य में इसका शिकार कोई और भी कोई सकता है । सागर हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसा कृत्य कोई और हॉस्पिटल संचालक न कर पाए।