ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ चबूतरे का निर्माण

महराजगंज। सदर विकास खंड के ग्राम सभा अगया में रांगीलाल साहनी एवम समस्त ग्राम सभा के सौजन्य से हो रहे चबूतरे का निर्माण
वृछ हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा है जीवन जीने के लिए हर एक इंसान को जरूरत पड़ती है कहते है ना एक वृछ सौ पुत्र के समान होता है मानव के जीवन में वायु एक मुख्य अंग है जो इसके बीना हमे एक पल भी नही जी सकते है आज आए दिन पेड़ की कटान हो रहा है जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हों रही है और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं अगर आदमी ये सोचे कि हम एक पेड़ काटेंगे तो दस पेड़ लगायेंगे अगर ये आदमी की सोच हो जाए तो बढ़ती गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगा। ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए तो समय समय से बारिश भी होना शुरू हो जाएगा ज्यादा पेड़ पौधे होने से हमे शुद्ध वायु भी मिलना शुरू हो जाएगा।
पेड़ पौधे की कटान को रोकने के लिए हर एक को यह मुहिम चलानी चाहिए कि एक पेड़ काटे तो दस पेड़ लगायेंगे
आज के दिन ग्राम सभा अगया के ग्रामवासियों ने एक बरगद के पेड़ को बचाने का कार्य किया जो कभी भी गिर सकता था उस बरगद पेड़ के नीचे गर्मी के मौसम में काफी लोग छाया का आनंद लेते रहते हैं अगया के लोगों ने आज बहुत ही सराहनीय कार्य किया जिसमे मुख्य सहयोगी के रुप में अम्बिका मार्बल के प्रो. रंगीलाल साहनी, उमेश चन्द, शिवरतन साहनी, प्रहलाद, रामअचल, सहदेव,मुकेश, दयानंद व अन्य ग्रामीण भी मौजुद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *