Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

चेक चोरी कर 18 लख रुपए निकालने का प्रयास मुकदमा दर्ज

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी आशुतोष जायसवाल ने तीन व्यक्तियों पर चेक चोरी कर 18 लख रुपए खाते से निकलने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया है । शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में लिखा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ही भैंसी निवासी रवि वर्मा मेरे हार्डवेयर की दुकान पर बिगत 10 वर्षों तक काम किया है। वह एक वर्ष पूर्व मेरे फर्म से काम छोड़ दिया है। लेकिन अच्छे संबंध होने के कारण वह मेरे दुकान पर कभी-कभी आता जाता था और मेरा छोटा-मोटा काम भी कर देता था। इसी दौरान उसके एक संबंधी से मेरी जमीनी विवाद चल रही है। जिसके वहां वह काम भी करता है। एक दिन वह मेरे दुकान पर आया और मौका देखकर मेरे काउंटर से हस्ताक्षर युक्त एक भारतीय स्टेट बैंक शाखा भिटौली का चेक चुरा लिया और उसने उक्त चेक का दुरुपयोग करते हुए अपने मिलने वाले परसिया निवासी विनोद यादव तथा भैंसी निवासी शिवेंद्र बर्मा के साथ मिलकर एक खड्यंत्र के तहत उसने नगर सहकारी बैंक शिकारपुर में 18 लख रुपए का राशि भरकर लगा दिया। लेकिन खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण उक्त धनराशि खाते से अवमुक्त नहीं हो पाया और जब मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तब मुझे इस बात की जानकारी हुई और तब मुझे पता चला कि रवि शर्मा, विनोद यादव एक खड्यंत्र के तहत चेक चुरा कर कूटरचित तरीके से मेरे अकाउंट से 18 लख रुपए निकलने का प्रयास किया है। और काउंटर से निकालते समय स्थानीय ग्राहक हमारे दुकान पर मौजूद थे जिन्होंने बखूबी इस चीज को देखे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऐसा लगा युवक कार्यकर्ता होने के कारण बैंक के काम से चेक बुक से चेक फाड़ा है। लेकिन आशुतोष जायसवाल के पिता राम गोपाल जयसवाल एवं भैंसी निवासी राजू वर्मा से एक जमीनी विवाद चल रहा है जिसके कारण यह पूरी कहानी रची गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में रवि शर्मा, विनोद यादव एवं शिवेंद्र वर्मा उर्फ राजू वर्मा के खिलाफ दिये तहरीर के आधार पर साइबर थाना महाराजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *