Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

प्रधान प्रतिनिधि ने छठ पर्व पर ग्रामवासियों तथा माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं दी


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार एवं भैंसा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने हिंदू धर्म के आस्था का पर्व छठ का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने धर्मपुर तथा भैंसा में स्थापित छठ मैया मूर्ति स्थान पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हिंदू धर्म का आस्था का पर्व है। मैं छठ माता से कामना करता हूं कि हमारे सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों की रक्षा करें तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें
इस अवसर पर वशिष्ठ जायसवाल, रामभवन यादव, विनोद तिवारी, धीरज तिवारी, अंगद बारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

पूर्व ग्राम प्रधान ने छठ मैया मूर्ति का खोला पट दी शुभकामनाएं

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धर्मपुर बाजार टोला भैंसा में आज पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलकर सभी ग्राम वासियों को हिंदू धर्म के महापर्व छठ के अवसर पर सभी माताओं एवं बहनों तथा ग्राम वासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं ।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म का छठ पूजा एक महापर्व हो गया है। इस अवसर पर मैं सभी धर्मपुर बाजार एवं भैंसा के ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देता हूं, तथा छठ मैया से कामना करता हूं कि सभी माताओं एवं बहनों की मनोकामना पूरी करें ।इस अवसर पर शिवपरसन, जितेंद्र सिंह, संजय कनौजिया, अवधेश मिश्रा, केदारनाथ पांडेयआदि सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पत्नी ने जताया बेटे सहित जान का खतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासिनी रोशनी खातून ने अपनी एवं अपने बेटे पर पति से जान का खतरा बताया है। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी नबीउल्लाह की पुत्री रोशनी का बिगत 2 वर्ष पूर्व भिटौली उपनगर निवासी सब्बीर से विवाह हुआ था। शुरुआती दौर में पति-पत्नी का संबंध काफी मधुर रहा लेकिन दहेज में बहुत ज्यादा धन एवं सामान न मिलने के कारण घर में सास, ससुर ननद एवं बुआ को यह बात खटकने लगी। धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंध में दूरियां बढ़ने लगी। घर के लोगों ने दहेज एवं साजो समान की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर विवाहिता रोशनी के सास ,ससुर , ननद एवं बुआ सभी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक योजना के तहत रोशनी के पति शब्बीर को विदेश भेज दिया गया । घटना के दिन उसे 3 दिन पहले से भोजन नहीं दिया जा रहा था और उसे सास, ससुर एवं ननद ने घर से निकाल दिया। विवाहिता भिटौली थाने पर घटना की जानकारी लिखित रूप में दी थी। कई बार थाने का चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज भिटौली थाने पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने तहरीर में लिखा है कि मेरा 9 माह का एक बच्चा भी है और हम पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाने के कारण परिवार के सभी लोग एक योजना के तहत मेरी और मेरे बच्चे की हत्या करना चाहते हैं। उसने अपने अपने तहरीर में लिखा है कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर मुझे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सास, ससुर, पति, ननद एवं बुआ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, भारत को क्या होंगे फायदे और नुकसान?

विदेश। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में जीत हासिल की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. हालांकि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा इस पर पूरी दुनिया के साथ भारत ने भी अपनी नजर बनाई हुई थी. अब देखना ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के किन-किन क्षेत्रों में फायदे और नुकसान होने की संभावना है।

द प्रिंट की रिपोर्ट में पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विषय की चर्चा की गई है, जहां भारत के लिए अमेरिकी नीति मायने रखती है. चीन को लेकर बात की जाए तो अमेरिका के पिछले तीनों राष्ट्रपति- ओबामा, ट्रंप और बाइडन का रूख चीन के मामले में भारत से सहयोग का रहा. तो ऐसे में ट्रंप सरकार के लौटने पर चीन के मामले में भारत के लिए अमेरिका का सहयोग रह सकता है।

अर्थव्यवस्था के मामले में भारत को हो सकती है चिंता

अर्थव्यवस्था के मामले में डोनाल्ड ट्रंप अलगाववादी और संरक्षणवादी रवैया रखते हैं. क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है इसलिए यह भारत के लिए एक बड़ी चिंता की बात हो सकती है. हालांकि हथियार, खुफिया सहयोग, तकनीक और रक्षा हार्डवेयर के सहयोग में अमेरिका का ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

नहाय खाय से छठ महापर्व हुआ शुरू, जानिए चार दिन तक किस दिन क्या होता है

आस्था डेस्क। चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व की आज से शुरुआत हो रही है. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हालांकि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान है. छठ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए से होती है।

क्यों मनाया जाता है छठ पर्व?
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्यदेव की विशेष उपासना की जाती है. ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें. षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है, इसलिए सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है।

नहाए-खाए छठ महापर्व के पहले दिन की विधि होती है, जिसमें व्रती अपने शरीर और मन को शुद्ध करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करते हैं. यह दिन मुख्यतः शुद्धता और सरल भोजन के लिए होता है।

नहाए-खाए की विधि
छठ में व्रती पहले दिन सुबह-सुबह किसी पवित्र नदी, तालाब या घर में स्नान करें हैं. पानी में थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिला लें. स्नान के बाद पूरे घर की विशेष रूप से रसोई की सफाई की जाती है. रसोई को शुद्ध और पवित्र रखा जाता है. इसके बाद व्रती पूरे मन और आत्मा से छठ पूजा के नियमों का पालन करने का संकल्प लेते हैं.

नहाए-खाए के दिन व्रती सिर्फ सादा, सात्विक भोजन करते हैं. आमतौर पर चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाई जाती है. भोजन में लहसुन, प्याज या किसी भी तरह के मसालों का प्रयोग नहीं होता है. भोजन मिट्टी या कांसे के बर्तनों में पकाया जाता है और उसे लकड़ी या गोबर के उपलों पर पकाना पारंपरिक होता है. व्रती इसे शुद्धता के साथ ग्रहण करते हैं और उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं.

दूसरे दिन खरना
दूसरे दिन को “लोहंडा-खरना” कहा जाता है. इस दिन लोग उपवास रखकर शाम को खीर का सेवन करते हैं. खीर गन्ने के रस की बनी होती है. इसमें नमक या चीनी का प्रयोग नहीं होता है.

तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य
छठ पर्व में तीसरे दिन उपवास रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ में विशेष प्रकार का पकवान “ठेकुवा” और मौसमी फल चढ़ाया जाता है. अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है.

जालौन में ट्यूशन शिक्षक ने दो साथियों संग मिलकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म

जालौन। ट्यूशन शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने शादी करने की बात कही तो उसने रात में उसे बुलवाकर अपने दो साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने जब परिजनों को बात बताई तो उनके होश उड़ गए। पिता के साथ पहुंची छात्रा ने थाना पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह गांव के ही शनि याज्ञिक के यहां ट्यूशन पढ़ती थी। इसी दौरान शनि ने उसे शादी का झांसा देकर फंसा लिया। उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। 31 अक्तूबर को जब उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने धमकी देकर उसे अपने घर बुला लिया।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा कुछ दिन सब सहती रही। लेकिन जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ शैलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्जकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पंचायत पीपीगंज में भव्यता से निकाला गया माता लक्ष्मी की प्रतिमा, विसर्जन हेतु पीपीगंज पुलिस भारी बल के साथ तैनात

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। थाना पीपीगंज क्षेत्र में गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश के क्रम में पीपीगंज पुलिस की मौजूदगी में माता महालक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन हेतु भव्यता से जुलूस निकाला गया वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के महालक्ष्मी समिति के लोगों ने बहुत ही धुम धाम से पुरी भव्यता से माता की प्रतिमा को पीपीगंज दुर्गा मंदिर से होते हुए पुलिस चौकी मेन चौराहा भगवानपुर चौराहा पशु बाजार होते हुए पीपीगंज शिव मंदिर बगहीभारी तक माता लक्ष्मी की प्रतिमा को घुमाया गया वहीं इस मौके पर पीपीगंज पुलिस थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित कुमार यादव, उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार यादव, कांस्टेबल निलेश कुमार, कांस्टेबल अर्जुन कुमार के साथ ही पीपीगंज पुलिस भारी संख्या में भक्तगण भी मौजूद थे।

पानी की किल्लत ने बढ़ाई टीबी रोगियों की मुश्किलें जांच प्रभावित

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट गोरखपुर

सहजनवां गोरखपुर। पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज में पानी की किल्लत के कारण टीबी की जांच 6 अक्टूबर से पूरी तरह से ठप हो गई है। इस समस्या से टीबी जैसी गंभीर बीमारी की जांच में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है।शनि पुत्र उमेश अकटहवा ने बताया कि पिछले हफ्ते से ही टीबी की जांच के लिए बलगम देने के बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली है। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में पानी न आने से जांच नहीं हो पा रही है। कलावती पत्नी दिनेश ग्राम सभा गोपालपुर की ने बताया कि सोमवार से टीबी की जांच के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जांच रिपोर्ट न मिलने से उचित उपचार नहीं हो पा रहा है जिससे उनकी बीमारी और बढ़ सकती है।स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि पानी की कमी के कारण वे टीबी के मरीजों की जांच नहीं कर पा रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी डॉ विनोद वर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर अस्पताल में पानी नहीं आ रही है तो जल्दी ठीक करा दी जाएगी।

दीपावली के लिए जहरीला मिठाईं बनना शुरू, खाद्य विभाग कर रहा है केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति

पीपीगंज गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज क्षेत्र में खाद्य पदार्थों के उत्पादन करने वाले माफिया अभी से मिठाईं बनाना शुरू कर दिए हैं। मिठाईं के साथ जहरीला कैमिकल भी खिलाने का व्यापार बना दिया है । नगर के प्रचलित दुकानों पर ही नहीं छोटे दुकानदार भी मिलावटी सामने बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र लोगों ने बताया कि यह लोग अच्छे सुंदर डब्बे में पैक करके बाहर से शुद्ध देसी गाय के दूध व खोए से बनी ताज़ा मिठाई लिखा रैपर लगा देते हैं। लोग मिठाई खाते ही शुगर, हार्ट, लीवर, पेट की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। प्रशासन केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति करता है। और मिठाई वालों का बल्ले बल्ले हो जाता है।

गोरखपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल की छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया

ब्यूरो गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज- 5” के तहत दिनांक 11.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में पैरामेडिकल की छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों से बचाव व भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 व www.cybercrime.gov.in की जानकारी दी गयी है।