सात मेधावी सैनिक विद्यालय में हुए चयनित, संस्था ने किया सम्मानित

सैनिक विद्यालय में चयनित मेधावियों को सम्मानित कर बढ़ाया मान

भिटौली, महराजगंज। बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा रक्षा अकादमी में होने वाली भर्ती में क्षेत्रीय असंतुलन से छुटकारा पाने हेतु स्थापित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा के सात छात्र/छात्रा अश्विनी गुप्ता,सूर्यांश पटेल,अंशिका जायसवाल, अंश यादव,पवन यादव तथा अयांश चौरसिया ने चयनित होकर संस्था का नाम रौशन किया है। विद्यालय ने सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मेधावियों को सम्मानित कर मान बढ़ाया है। संस्था के प्रवन्ध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु कैडेटों को शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना ही सैनिक स्कूल का एकमात्र लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ,संरक्षक राजेश त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नेहा मद्धेशिया, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, निधि पटेल,नेहा पटेल,रिद्धि मद्धेशिया,रमेशचंद पटेल,अम्बरीश दुबे, जगन्नाथ विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, दीनानाथ त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णनंन्द दुबे,गंगेश वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

पीपीगंज कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाएं अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।

पीपीगंज गोरखपुर । हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS । शनिवार  को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही पीपीगंज पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत पीपीगंज सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव , उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार, कास्टेबल संजीव यादव, कास्टेबल नीलेश कुमार ,उमेश कुमार सिंह, मयफोर्स क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत पीपीगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।उधर नगर पंचायत पीपीगंज के ईओ आजनेय मिश्रा, सफाई सुपरवाइजर मिथुन, सफाई सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार, सुपरवाइजर सोहन गुप्ता, सफाई कर्मचारी नौमी नाथ दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।

नगर पंचायत पीपीगंज का तिसरी आँख बन्द , जिम्मेदार अधिकारी मौन

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर RPP NEWS। पीपीगंज नगर पंचायत के बाजार में लाखों की कीमत से लगें सीसीटीवी कैमरे बेकार साबित हो गये हैं। लगने के महीनों बाद ही खराब हो गई नगर में लगीं तीसरी आंख जिससे आएं दिन हो रही घटनाए एवं दुर्घटनाएं तीसरी आंख कभर नहीं कर पा रहा है। नगर पंचायत का लाखों रुपए खर्च करने के बाद बेकार साबित हो गया हैं।

पीपीगंज नगर पंचायत के द्वारा पूर्व के नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत के बाजार के प्रमुख चौराहों तथा तिराहा पर 36 कैमरा लगाया गया था जो कुछ ही महीने कैमरा काम किया फिर बंद हो गया जिससे नगर के मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग पर हो रहे घटनाओं को तीसरी नजर नहीं देख पा रही हैं। जिससे आम जनता को जहां दिक्कत हो रहा है। वहीं पीपीगंज पुलिस भी कैमरा बंद होने से परेशान हैं। पीपीगंज पुलिस ने ईओ नगर पंचायत व अध्यक्ष को अविलंब सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के लिए बात किया है।
इस संबंध में पीपीगंज नगर पंचायत के ईओ अंजनेय मिश्रा से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा था वैसे अगर कैमरा खराब है तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा क्योंकि पांच वर्षों तक देख रेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की हैं अविलंब सभी स्थानों का सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिया जाएगा।

दो नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध फारेस्ट एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी के कब्रिस्तान में सागौन और शिशम का आठ पेड़ मनबढ़ो ने काट लिया था इस मामले में डिप्टी रेंजर चंद्र भूषण पासवान ने दो नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी में सरकारी भूमि में कब्रिस्तान हैं। जहां आठ पेड़ सागौन और शिशम मनबढ़ो ने काट लिया था जिसको लेकर सभासद शिब्बन लाल व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मन विश्वकर्मा ने डीएफओ गोरखपुर को सूचित किया था जिसपर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर चंद्र भूषण पासवान ने एक पीकप गाड़ी लकड़ी जब्त कर लिया तथा बगहीभारी पीपीगंज निवासी अहमद उर्फ अजमेर व रामकरन तथा एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 4/10 फारेस्ट एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

पीपीगंज नगर के मुख्य चौराहे पर सवारी बैठाने के लिए आटों चालकों के दो गुटों में मार पीट


मार पीट के दौरान लगभग दस मिनट तक मुख्य चौराहे का एक लेन जाम हों गया

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS पीपीगंज नगर के मुख्य चौराहे के निकट प्रभा हाल तिराहे पर सवारी बैठाने को लेकर लगभग आधे घंटे तक आटों चालकों के दो गुटों में जमकर लाठी डंडे और राड से मार पीट हुईं। मार पीट इस कदर था कि राहगीर भी मार्ग छोड़कर भागने पर मजबूत हों गये थें जब कि पीपीगंज पुलिस ज्यादा तर स्टाप बीआईपी ड्यूटी होने के कारण समय से नहीं पहुंच पाई जब तक पहुंचती आटों चालकों के दो गुटों के मारपीट का तांडव चलता रहा है।
पीपीगंज नगर पंचायत के प्रभाहाल तिराहा पर आटों चालकों का एक हुजुम प्रति दिन सड़क को जाम करके सवारी भरा जाता है। शुक्रवार को सवारी भरने को लेकर पीपीगंज नगर के हरिजन बस्ती के आधा दर्जन ड्राइवरो व बंजारा टोला के कुछ आटों चालकों में विवाद शुरू हुआ यह विवाद शुक्रवार को लगभग इग्यारह बजे सुबह शुरू हुआ लगभग आधे घंटे तक सड़क पर विवाद और लाठी डंडे और रॉड से मार पीट दोनों गुटों में चलता रहा। सूचना पा कर लगभग आधे घंटे बाद कुछ पुलिस कर्मी पहुंचे लेकिन तब तक दोनों गुटों के लोग फरार हो गए थे लेकिन इस मार पीट का बीडीओ सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हों रहा है।
इस संबंध में पीपीगंज थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि थाने के काफी स्टाप बीआईपी ड्यूटी में चलें गए थे जिससे थोड़ी फोर्स पहुंचने में विलंब हुआ हैं। लेकिन फोटो और वीडियो के आधार पर मार पीट करने वाले चालाक के दोनों गुटों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन कराने उतरे चौरीचौरा एसडीएम प्रशांत वर्मा व पुलिस अधिकारी

चौरीचौरा गोरखपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन कराने उतरे चौरीचौरा एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ नितिन तनेजा, नायब तहसीलदार संजय सिंह, थानेदार आशीष कुमार सिंह व पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे और जनता को सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया और कहा कि चौरीचौरा क्षेत्र में कहीं भी कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का कार्य किया तो बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा और सभी लोग आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने का कार्य करेंगे साथ पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा ने सभी पुलिस बलों को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही यह निर्देश दिया कि किसी भी दशा में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों को तत्काल प्रभाव से दण्डनीय कार्रवाही हो और थानाध्यक्ष चौरीचौरा आशीष कुमार सिंह ने कहा कि आचार संहिता का चौरीचौरा के लोगों को बेहतर से पालन करते रहना है एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

♦️♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन की धमक दिखी, प्रचार सामग्री व बैनर पोस्टर उतारे गये।

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ/संवाददाता गोरखपुर ।

एसडीएम रोहित मौर्य तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाए अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।

कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही कैम्पियरगंज तहसील एवं पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही एसडीएम रोहित मौर्य, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहानी मयफोर्स.क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।
उधर नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार, नायब तहसीलदार शिवकुमार श्रीवास्तव ,राजस्व निरीक्षक रमाशंकर ,भगवंत प्रसाद,जद्दू सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी राजस्व लेखपाल गिरजादत्त पाण्डेय, रत्नेश कुमार मिश्र, अमन भूषण, हेमंत शुक्ल, सहित दर्जनों राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मियों ने खम्भे एवं दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।

नगर पंचायत पीपीगंज में रोड पर अतिक्रमण जब रहेगा तो पूजा — अर्चना भजन कहाँ होगा?

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में करोड़ों की लागत से बना रोड पर अतिक्रमण कारी अतिक्रमण कर के बैठें हुए हैं आज नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा मिट्टी गिराने का कार्य चल रहा हैं जिसमें अतिक्रमण कारी अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार ही नहीं है। यहां आपको बता दें कि नगर पंचायत पीपीगंज में मुख्य बाजार में दिनांक 18 व 19 मार्च को होने वाली विशाल भव्य समारोह मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी सरकार का आयोजन का कार्य मनमोहन अग्रहरि व समस्त बाला जी सरकार के लोगों ने बताया कि विशाल शोभायात्रा और सुन्दर काण्ड, भजन, कीर्तन, भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें यह रोड पर का अवैध अतिक्रमण अवरुद्ध पैदा कर रहा है जिससे अन्य कार्यक्रम में जगह का कमी हो रहा है। इसको नगर पंचायत पीपीगंज तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने का कार्य होना चाहिए जिससे बाला जी सरकार का आयोजन अच्छे से हो सके।

छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

गोरखपुर। महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय रसुलपुर पीपीगंज में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस महाविद्यालय पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा के छात्र छात्राओं को पुस्तकों के उपयोगिता को बताते हुए कहा जीवन में अगर सफल होना है तो छात्र छात्राओं को पुस्तकों के माध्यम से आगे बढ़ने की सफलता मिलेगी इसी के क्रम में आज महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय पर पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस मौके पुस्तक महोत्सव पर पुस्तक के प्रोपराइटर सौरभ सिंह ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर तथा उच्च शिक्षा और विभिन्न तरह के तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को पुस्तकें आन लाइन तथा आफ लाइन कम मूल्य में भी दी जा रही है।इस पुस्तक महोत्सव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश सिंह ने पुस्तक महोत्सव में स्टाल पर लगाई गई पुस्तकों का अवलोकन किया हैं। तथा छात्र छात्राओं को पुस्तक के लिए प्रेरित किया हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से डा आर के श्रीवास्तव, प्रोफेसर जेपी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ मनमोहन कृष्ण उपाध्याय, डॉ पूजा पल्वी,डां संतोष कुमार राय, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अमरनाथ तिवारी, डॉ राहुल पांडेय, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जयप्रकाश, डॉ धनंजय कुमार, काशी नाथ गुप्ता,अजय कुमार यादव, श्रीराम केश सोनकर, रामानंद, सुषमा सिंह, समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी छात्राएं तथा छात्र उपस्थित थे।

जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन जरूरी : सीएम योगी

गोरखपुर ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में अनुशासन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन अनिवार्य है। अनुशासन आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवन भर सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, मंजिल तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करता है। इस दृष्टिकोण से युवाओं को अनुशासन का व्यावहारिक ज्ञान देने में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है।सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर की ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम मोदी का विजन है। पीएम के इस विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की जा रही है। यह एकेडमी एकता और अनुशासन की वह पाठशाला बनेगी जहां से सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकता को मजबूत किया जाएगा।दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है सरकारमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया। देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यूपी के लिए इस एकेडमी का अपना महत्व होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से 4 जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जनपद हैं। एनसीसी एकेडमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।युवा कार्यशील पूंजी को मिलेगी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणासीएम ने कहा कि यूपी की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है। एनसीसी की ट्रेनिंग एकेडमी यहां की युवा कार्यशील पूंजी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का स्वयं कोई अस्तित्व नहीं होता है। खुद के लिए जीना, कोई जीवन नहीं होता बल्कि हमारे लिए देश सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। देश के लिए समर्पण की भावना से ही एकता और अनुशासन का भाव आगे बढ़ता है।रक्षा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर हो रहा देशसीएम योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। रक्षा आवश्यकताओं के मामले में रक्षा उपकरणों के उत्पादन तथा डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से देश इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर भारत के हार्ड और सॉफ्ट पावर को दुनिया महसूस कर रही है।परिसर को रखें हराभरा, चलाएं स्वच्छता अभियान मुख्यमंत्री ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए यहां के परिसर को भरपूर पौधरोपण से हराभरा बनाने का आह्वान किया। साथ ही इसे प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेगुलर ट्रेनिंग ड्रिल के साथ कैडेटों को सप्ताह में एक दिन स्वच्छता अभियान से अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। इससे बीमारियों से बचाव होगा और माटी से आत्मीयता भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उदाहरण इंसेफेलाइटिस पर विजय है।

यूपी का भविष्य संवारने को रोज 18 घंटे काम करते हैं सीएम योगी : सांसद रविकिशन

रविकिशन एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के शिलान्यास समारोह में सांसद रविकिशन ने कहा कि यूपी का विकास और यहां के लोगों का भविष्य संवारने के लिए सीएम योगी प्रतिदिन 18 घंटे कार्य करते हैं। उन्होंने गोरखपुर को विकास के नक्शे पर चमका दिया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को लगातार एक से बढ़कर एक सौगात मिल रही है।एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विजय विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार की तरफ से सीएम योगी का स्वागत किया और एनसीसी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।एकेडमी के मॉडल का भी अवलोकन किया सीएम नेभूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीसी के ट्रेनिंग एकेडमी के मॉडल का भी अवलोकन किया। इसका निर्माण कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज, जल निगम, यूनिट-42, गोरखपुर द्वारा कराया जाएगा। एकेडमी में प्रशासनिक भवन, 150 छात्रों की क्षमता के बालक छात्रावास, 100 छात्राओं की क्षमता के बालिका छात्रावास, डायनिंग हाल, टायलेट ब्लाक, विद्युत स्टेशन, आउटडोर मल्टीएक्टिविटिज एरिया, 50 मीटर के आउटडोर शूटिंग रेंज, ड्रिल प्रैक्टिस पथ, फुटबाल फील्ड, आप्टिकल कोर्स एवं पुशप बीम आदि की सुविधा होगी। एकता और अनुशासन आदर्श वाक्य वाले एनसीसी ग्रुप गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोडा, बलरामपुर श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं।