Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

कम्हरिया हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिटौली,महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कम्हरिया खुर्द में हुए चार पहिया गाड़ी के साइड लेने के चक्कर में बरगदही निवासी इरफान की हत्या हो गई थी। बहन के घर से लौटते समय हुए विवाद में कुछ लोगों ने इरफान की हत्या कर दी थी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी जिन्हें कल बलूआ नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनकी पहचान रिजवान उर्फ सिराज एवं मोहम्मद नवाज शरीफ के रूप में हुई है न्यायालय में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।

बहन के घर से लौट रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की मृत्यु दूसरा गंभीर रूप से घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया खुर्द में चार पहिया वाहन को साइड लेने के चक्कर में दो पक्ष में विवाद हो गया मामला इतना बढ़ गया कि धारदार हथियारों से हमला कर इरफान आलम को लहू लुहान कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इफ्तिखार और इरफान आलम पुत्र स्वर्गीय अलीम खान थाना भिटौली निवासी बरगदही रात करीब 9:00 बजे अपनी बहन के घर दावत में गए थे वहा से वापस लौटते समय मजनू के घर के सामने रास्ते में आमने-सामने चार पहिया वाहन आ गई जिसको साइट लेने के चक्कर में कहा सुनी हो गई उसके बाद विवाद बढ़ गया जिसमे सिराज पुत्र साजिद अली, नवाज शरीफ पुत्र साजिद, कमाल अख्तर पुत्र साजिद, साजिद पुत्र रसीद, हारीश पुत्र रसीद, अमजद पुत्र रसीद, वारिश पुत्र रसीद, सोयब अख्तर पुत्र वारिश द्वारा धारदार हथियार से चाकू द्वारा इरफान खान और इफ्तेखार खान पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिए जिसको परिजनों ने गोरखपुर के एक हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने इरफान खान मृत घोषित कर दिया। भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर मिली है गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में आज निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदही में विगत कुछ माह पूर्व पुराने पंचायत भवन को तोड़कर नया पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव था। पुराने पंचायत भवन के जगह पर ही नया पंचायत भवन बनाया जा रहा था। गांव के कुछ ग्रामीण नया पंचायत भवन को लेकर विरोध जताए थे । ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर नया पंचायत भवन बनाया जा रहा है वह जगह होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है । इसी को लेकर गांव के कुछ लोग मुकदमा दर्ज कराए थे। जिसका मुकदमा सदर तहसीलदार महाराजगंज के न्यायालय में धारा 26 के तहत चल रहा था। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि निर्माणाधीन सचिवालय का स्थान होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है जिसके कारण न्यायालय के आदेश से निर्माणाधीन सचिवालय को तुड़वाया जा रहा है।

ग्राम प्रधान इरफान खान ने बताया कि पुराने व जर्जर पंचायत भवन को विगत चार-पांच माह पहले तुड़वाया गया था और उसी स्थान पर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसका बजट आने पर पंचायत भवन का काम शुरू कराया गया था। काम की शुरुआत में गांव के ही कुछ ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसके संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया था। डीएम के निर्देश पर मौके पर राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश की और यह निर्धारित किया गया कि 5 डिसमिल जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा तथा तीन डिसमिल जमीन होलिका दहन एवं अन्य कार्य में उपयोग किया जाएगा। जमीन का चिन्हीकरण होने एवं अधिकारियों के निर्देश पर ही मैं पंचायत भवन का काम शुरू कराया ।भवन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। केवल उस पर छत लगवाना ही बाकी था लेकिन बगैर मुझे नोटिस दिए प्रशासन ने उक्त निर्माणाधीन सचिवालय की बिल्डिंग को गिरवा दिया। इस अवसर पर कानूनगो विजय तिवारी, हल्का लेखपाल अंजनी, थानाध्यक्ष भिटौली मय फोर्स मौजूद रहे।

आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन

मुजुरी, महाराजगंज। जनपद के उपनगर मुजूरी में आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह। आठ सितंबर रविवार को दिन में बारह बजे नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन पनियरा विधायक के गरिमामयी उपस्थिति में होना सुनिश्चित हुआ है।

आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन

मुजुरी, महाराजगंज। जनपद के उपनगर मुजूरी में आठ सितंबर को होगा नेशनल टीवीएस एजेंसी का भव्य उद्घाटन समारोह। आठ सितंबर रविवार को दिन में बारह बजे नेशनल टीवीएस एजेंसी का उद्घाटन पनियरा विधायक के गरिमामयी उपस्थिति में होना सुनिश्चित हुआ है।

पुलिस ने व्यापारियों संग बैठक कर बताए सुरक्षा के तरीके, थानाध्यक्ष ने कहा अपने प्रतिष्ठानों पर अवश्य लगवाएं कमरे


भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना में हुई पुलिस और व्यापारियों की एक अहम बैठक। थाना भिटौली में हुई बैठक में पुलिस ने भिटौली, धरमपुर, छपिया, सिसवा मुंशी और शिकारपुर के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की।
सोमवार को भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। थाना प्रभारी भिटौली ने कहा कि भिटौली और धरमपुर के अधिकांश व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी आभूषण व्यापारी व ग्राहक सेवा केंद्र की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों की आसानी से पहचान कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर रोड पर दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने अपने वाहन खड़ा न करे और अतिक्रमण से बचे। जिससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो सके।
इस दौरान चौकी प्रभारी भिटौली चन्द्रपाल यादव,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,एस आई लवकुश कुमार सिंह,कृष्णा यादव,परमहंस गौंड,विद्यासागर,संजीव श्रीवास्तव,दुकानदार असलम सिद्दीकी, बिरन शर्मा,कृष्णा यादव,संजय सोनी,चन्दन सोनी,अमरनाथ वर्मा,दिलीप वर्मा,रोहित वर्मा,दयानंद वर्मा,अशोक वर्मा,गणेश वर्मा,राजन वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लखनऊ: संदिग्ध हालात में व्यापारी की मौत, डॉक्टर समेत 12 पर अगवा कर हत्या करने का केस

लखनऊ। बाजारखाला निवासी एक किराना व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनके पिता ने डॉक्टर समेत 12 लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस कई आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

बाजारखाला के न्यू तिलक नगर निवासी मनोज कुमार गुप्ता के 24 वर्षीय बेटे आयुष किराना की दुकान चलाते थे। एक महीने पहले वह दिल्ली गए थे। बुधवार को ही लौटे थे। बृहस्पतिवार को वह लापता हो गए थे। शुक्रवार सुबह परिजनों को पुलिस की तरफ से कॉल पहुंची कि बलरामपुर अस्पताल में आयुष भर्ती कराए गए थे, वहां उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती कराया और भाग गए
आरोप है कि आरोपियों ने आयुष को मारा। बेजान हालत में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराकर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8:40 बजे आयुष को भर्ती कराया गया था। एक घंटे बाद 9:45 बजे उसकी मौत हो गई थी।

दावा : चौकी में दी थी सूचना
आयुष के परिचित अधिवक्ता का दावा है कि बृहस्पतिवार रात को जानकारी हुई थी कि आरोपी आयुष को अगवा कर ले गए हैं। पहले सरोजनीनगर इलाके में रखा, फिर शास्त्रीनगर में कहीं पर ले गए थे। इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी गई थी। उधर, आयुष की बहन सुहानी ने बताया कि भाई की बाइक और कार भी गायब है। अंदेशा है कि आरोपियों ने ही लूट ली है।

दावा : चौकी में दी थी सूचना
आयुष के परिचित अधिवक्ता का दावा है कि बृहस्पतिवार रात को जानकारी हुई थी कि आरोपी आयुष को अगवा कर ले गए हैं। पहले सरोजनीनगर इलाके में रखा, फिर शास्त्रीनगर में कहीं पर ले गए थे। इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी गई थी। उधर, आयुष की बहन सुहानी ने बताया कि भाई की बाइक और कार भी गायब है। अंदेशा है कि आरोपियों ने ही लूट ली है।

लाखों का था कर्ज, जहर देकर मारने का आरोप
परिजनों ने बताया कि जिन आरोपियों पर केस दर्ज कराया है, उनसे आयुष ने पंद्रह लाख रुपये लेकर शेयर में लगाए थे। शेयर में काफी घाटा हुआ था। ये सभी रकम लौटाने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि जहर देकर मार दिया गया।

खेलने की उम्र मे कुरान शुरु करने पर छात्र को सम्मानित किया

महराजगंज। खेलने खाने की उम्र मे कुरान शरीफ की शुरुआत करने मदरसे के छात्र को मौलाना ने सम्मानित किया जिससे घर वालों के खुशी का ठिकाना नही रहा। ग्राम सभा मुजहना बुजुर्ग वार्ड संख्या दो नगर पालिका परिषद महराजगंज के मदरसे मे पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद फहद को मौलाना मोहम्मद एजाज हुसैन अमजदी ने वृहस्पतिवार को कुरान शरीफ की शुरुआत करायी। इस अवसर पर मदरसे मे पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद फहद को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मोहम्मद फहद के पिता मोहम्मद मुख़्तार ने बताया पांच वर्ष की उम्र मे बच्चो का दाखिला किया जाता उसके बाद बच्चे को कायदा, अम्मापारा, अलिफ़ लाम मीम पढ़ने के बाद ही कुरान शरीफ की शुरुआत की जाती है लेकिन मोहम्मद फहद ने कम उम्र मे यह उपलब्धि हासिल कर माता पिता का नाम रोशन किया।

वायरल फीवर में कारगर है होम्योपैथी दवाएँ :- डा हेमन्त श्रीवास्तव

महराजगंज। अचानक से होने वाले मौसम के बदलाव की वजह से लोग वायरल फीवर के चपेट में तेज़ी से आ रहे हैं , तेज़ बुख़ार बार-बार ठंड लगना, कंपकंपी या कंपन होना
थकान और कमज़ोरी या थकावट
सिरदर्द ,गले में खराश ,बहती नाक , मांसपेशियों में दर्द ,पसीना आना ,भूख न लगना उल्टी, दस्त जैसी समस्या सामान्य रूप से देखा जा रहा है ,वायरल संक्रमण शरीर के किसी भी हिस्से, आंतों, फेफड़ों, वायुमार्ग आदि में हो सकता है। संक्रमण के परिणामस्वरूप बुखार होगा।वायरल बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है। जब संक्रमित व्यक्ति जम्हाई लेता है, छींकता है, खांसता है या बात भी करता है, तो उसके शरीर से तरल पदार्थ के छोटे-छोटे छींटे निकलते हैं जो आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं यदि आप आस-पास हैं। एक बार जब वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो आपके शरीर में बुखार के साथ एक पूर्ण रूप से भयंकर संक्रमण में बदलने में 16 घंटे से 48 घंटे तक का समय लगता है। वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डा हेमन्त श्रीवास्तव बताते हैं ,होम्योपैथी में सभी बुखारों के इलाज की बहुत अच्छी गुंजाइश है। होम्योपैथी बुखार की समग्रता और बीमारी की तस्वीर को ध्यान में रखती है। यह व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक बनावट को ध्यान में रखती है और प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग इलाज करती है। आर्सेनिकम एल्बम, इन्फ्लुएंजिनम, बेलाडोना, ब्रायोनिया, जेल्सीमियम, रस टॉक्स, यूपेटोरियम पर्फ आदि जैसी दवाएं वायरल बुखार के साथ-साथ वायरल के बाद की खांसी को भी बिना किसी परेशानी के पूरी तरह से ठीक करने में मदद कर सकती हैं। साथ ही बचाव के लिए बाहर का या सड़क किनारे का खाना न खाएं-पीएं ,अपने आप को हाइड्रेटेड रखें ,तरल पदार्थ पिएं और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ खाएं,तरल आहार और हल्का आहार लें जिसमें भरपूर मात्रा में फल शामिल हों ,पर्याप्त आराम आवश्यक है।

निर्माणाधीन सचिवालय पर बुलडोजर चलने की सूचना पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़ने की सूचना पर मौके पर ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि पुराना सचिवालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। अप्रैल माह में पुराना पंचायत भवन तोड़कर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव पास कराया गया था। पंचायत भवन के बगल में ही बहुत पहले से होलिका दहन किया जाता रहा है। कुछ ग्रामीणों की मांग पर सचिवालय एवं होलिका दहन के स्थान को अप्रैल माह में ही पैमाइश कराकर चिन्हित कर दिया गया था। चिन्हित जगह पर ही सचिवालय का निर्माण किया जा रहा था। सचिवालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। केवल छत लगाना बाकी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा अचानक सचिवालय को तोड़कर गिराने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। आला अधिकारियों की सूचना पर हल्का लेखपाल, सेक्रेटरी तथा पुलिस फोर्स मौजूद रही। अचानक प्रशासन ने निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने का निर्णय वापस ले लिया । प्रदर्शनकारियों में अदालत हुसैन, मोहम्मद नौशाद, समसुल वरा, मुंशी राज , रियाज आलम , प्रमोद गौतम, विश्वनाथ गौतम रामबचन, तथा मनोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। बरगदही में अचानक निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान इरफान खान की तबीयत खराब हो गई । उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि इमरान खान ने बताया कि अचानक निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान इरफान खान की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि बिना भुगतान के निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना मिली। सचिवालय के निर्माण में अब तक लगभग 10 लाख से ऊपर की लागत लग चुका है। ऐसे में बिना भुगतान के सचिवालय को तोड़े जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान की तबीयत खराब हो गई।