Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में चोरी की घटना से बच्चों में दहशत

संवाददाता अनिल बोस की रिपोर्ट

गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति इंटरमीडिएट कालेज कल्यानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रात के अंधेरे में चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर निर्माणाधीन पिलरों के छड़ों को काटकर चोरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के गेट का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना से बच्चे और स्कूल प्रशासन दोनों ही डरे हुए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने इस संबंध में पीपीगंज थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यदि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय के गेट पर धरना देने को मजबूर होंगे।

योगी सेवक दीपक सिंह का किया गया जोरदार स्वागत

महराजगंज। जनपद के पनियरा बिधान सभा क्षेत्र में योगी सेवक दीपक सिंह के प्रथम आगमन पर पर योगी सेवक व हिन्दू युवा बाहिनी के तेज तर्रार नेता
काशिनाथ सिंह ने महमदा पेट्रोल पम्प के पास सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ योगी सेवक दीपक सिंह का जोरदार स्वागत किया. साथ ही माल्यार्पण भी किया तत्पश्चात काफिले के साथ दीपक सिंह योगी सेवक काशिनाथ सिंह के साथ धरमौली पहुंचे जहाँ पर कुश्ती दंगल आयोजन था. कुस्ती दंगल में दीपक सिंह पहलवानों से हाथ मिलाकर उद्घाटन किया इस
अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश समाज सेवी व ब्राण्ड अम्बेसडर राजन वर्मा मद्धेशिय मनीष कन्नौजिया ओसियर यादव धर्मेंद्र यादव संजय जायसवाल अभय पटेल दिलीप चौधरी सोहन चौधरी जगदीश तिवारी सन्दीप रंजन राहुल यादव लाल जी चौधरी के साथ तमाम कार्यकर्ता गण व क्षेत्रीय सम्मानित जन मौजूद रहे।

पीपीगंज में आयोजन नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज के गोलीगंज क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें श्री वृंदावन धाम से पधारे आचार्य पंडित राज किशोर जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद कथा के ब्यास पंडित हनुमतेश जी महराज ने भगवान श्रीकृष्ण के मंगल व मित्र सुदामा का विशेष महत्व का वर्णन किया उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व मित्र सुदामा की मित्रता हम सभी को निर्वहन करते रहना चाहिए इस मौके पर आचार्य हिमांशु, आचार्य सुरज,गोविंद त्रिपाठी, इशरावती, राजेन्द्र तिवारी, विनय तिवारी, देवी प्रसाद, कृष्ण मुरारी पाठक, शैलेन्द्र पाठक, राधेश्याम पांडेय इत्यादि भक्तगण उपस्थित थे।

अजय अध्यक्ष, सुशील उपाध्यक्ष, विनय महामंत्री निर्वाचित-जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न

जिला सूचना अधिकारी ने पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को दिलाई शपथ

महराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव शनिवार को जिला पंचायत सभागार में चुनाव अधिकारी शैलेष कुमार पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी अंकुश श्रीवास्तव व अनिल वर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध निर्वाचन में अजय कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, सुशील शुक्ला व आफताब आलम को उपाध्यक्ष और विनायक को महामंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। प्रभात जायसवाल और सुनील यादव मंत्री, सतेंद्र मणि त्रिपाठी संगठन मंत्री, नवीन प्रकाश मिश्रा आय व्यय निरीक्षक नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता कार्यक्रम संयोजक तथा आकाश त्रिपाठी मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए।

इसके अलावा अजय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, समसूल हुदा खान, हरिप्रकाश पांडेय, अखंड प्रताप अग्रहरि, राजकेश्वर पांडेय ,सुनील मणि त्रिपाठी, सुनील चौरसिया, जय कृष्ण उपाध्याय , बी डी यादव, विश्वामित्र मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय ,राजेश कुमार वैश्य, सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गुप्ता सुभाष चंद्र ,आशीष जायसवाल, विनीत पांडेय और अर्जुन मौर्या को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाया।इस दौरान विश्व दीपक त्रिपाठी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय पांडेय,दीपक शरण श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव,केशव मिश्र, प्रदीप अग्रहरी, उमाकांत विश्वकर्मा,मृगेश बहादुर सिंह, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी, सुरेन्द्र प्रजापति, इकबाल अहमद, नूर मोहम्मद आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

एआरटीओ ने की चार पहिया वाहनों की चेकिंग, काटे चालान

भिटौली, महाराजगंज। आज एनएच 730 पर सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। इस दौरान उन्होंने इंश्योरेंस, फिटनेस, डीएल व आरसी तथा जरूरी पेपर्स उपलब्ध न रहने पर चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि रेगुलर चेकिंग के तहत पिछले 3 महीना में अब तक 146 गाड़ियों को सीज किया गया है वही 46 का चालान हुआ है।

प्रधान प्रतिनिधि ने छठ पर्व पर ग्रामवासियों तथा माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं दी


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार एवं भैंसा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने हिंदू धर्म के आस्था का पर्व छठ का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने धर्मपुर तथा भैंसा में स्थापित छठ मैया मूर्ति स्थान पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हिंदू धर्म का आस्था का पर्व है। मैं छठ माता से कामना करता हूं कि हमारे सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों की रक्षा करें तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें
इस अवसर पर वशिष्ठ जायसवाल, रामभवन यादव, विनोद तिवारी, धीरज तिवारी, अंगद बारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

पूर्व ग्राम प्रधान ने छठ मैया मूर्ति का खोला पट दी शुभकामनाएं

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धर्मपुर बाजार टोला भैंसा में आज पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलकर सभी ग्राम वासियों को हिंदू धर्म के महापर्व छठ के अवसर पर सभी माताओं एवं बहनों तथा ग्राम वासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं ।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म का छठ पूजा एक महापर्व हो गया है। इस अवसर पर मैं सभी धर्मपुर बाजार एवं भैंसा के ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देता हूं, तथा छठ मैया से कामना करता हूं कि सभी माताओं एवं बहनों की मनोकामना पूरी करें ।इस अवसर पर शिवपरसन, जितेंद्र सिंह, संजय कनौजिया, अवधेश मिश्रा, केदारनाथ पांडेयआदि सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पत्नी ने जताया बेटे सहित जान का खतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासिनी रोशनी खातून ने अपनी एवं अपने बेटे पर पति से जान का खतरा बताया है। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी नबीउल्लाह की पुत्री रोशनी का बिगत 2 वर्ष पूर्व भिटौली उपनगर निवासी सब्बीर से विवाह हुआ था। शुरुआती दौर में पति-पत्नी का संबंध काफी मधुर रहा लेकिन दहेज में बहुत ज्यादा धन एवं सामान न मिलने के कारण घर में सास, ससुर ननद एवं बुआ को यह बात खटकने लगी। धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंध में दूरियां बढ़ने लगी। घर के लोगों ने दहेज एवं साजो समान की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर विवाहिता रोशनी के सास ,ससुर , ननद एवं बुआ सभी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक योजना के तहत रोशनी के पति शब्बीर को विदेश भेज दिया गया । घटना के दिन उसे 3 दिन पहले से भोजन नहीं दिया जा रहा था और उसे सास, ससुर एवं ननद ने घर से निकाल दिया। विवाहिता भिटौली थाने पर घटना की जानकारी लिखित रूप में दी थी। कई बार थाने का चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज भिटौली थाने पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने तहरीर में लिखा है कि मेरा 9 माह का एक बच्चा भी है और हम पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाने के कारण परिवार के सभी लोग एक योजना के तहत मेरी और मेरे बच्चे की हत्या करना चाहते हैं। उसने अपने अपने तहरीर में लिखा है कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर मुझे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सास, ससुर, पति, ननद एवं बुआ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, भारत को क्या होंगे फायदे और नुकसान?

विदेश। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में जीत हासिल की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. हालांकि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा इस पर पूरी दुनिया के साथ भारत ने भी अपनी नजर बनाई हुई थी. अब देखना ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के किन-किन क्षेत्रों में फायदे और नुकसान होने की संभावना है।

द प्रिंट की रिपोर्ट में पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विषय की चर्चा की गई है, जहां भारत के लिए अमेरिकी नीति मायने रखती है. चीन को लेकर बात की जाए तो अमेरिका के पिछले तीनों राष्ट्रपति- ओबामा, ट्रंप और बाइडन का रूख चीन के मामले में भारत से सहयोग का रहा. तो ऐसे में ट्रंप सरकार के लौटने पर चीन के मामले में भारत के लिए अमेरिका का सहयोग रह सकता है।

अर्थव्यवस्था के मामले में भारत को हो सकती है चिंता

अर्थव्यवस्था के मामले में डोनाल्ड ट्रंप अलगाववादी और संरक्षणवादी रवैया रखते हैं. क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है इसलिए यह भारत के लिए एक बड़ी चिंता की बात हो सकती है. हालांकि हथियार, खुफिया सहयोग, तकनीक और रक्षा हार्डवेयर के सहयोग में अमेरिका का ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

नहाय खाय से छठ महापर्व हुआ शुरू, जानिए चार दिन तक किस दिन क्या होता है

आस्था डेस्क। चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व की आज से शुरुआत हो रही है. छठ पर्व से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है. हालांकि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा का विधान है. छठ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए से होती है।

क्यों मनाया जाता है छठ पर्व?
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में सूर्य अपनी नीच राशि में होता है, इसलिए सूर्यदेव की विशेष उपासना की जाती है. ताकि स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान ना करें. षष्ठी तिथि का सम्बन्ध संतान की आयु से होता है, इसलिए सूर्य देव और षष्ठी की पूजा से संतान प्राप्ति और उसकी आयु रक्षा दोनों हो जाती है।

नहाए-खाए छठ महापर्व के पहले दिन की विधि होती है, जिसमें व्रती अपने शरीर और मन को शुद्ध करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करते हैं. यह दिन मुख्यतः शुद्धता और सरल भोजन के लिए होता है।

नहाए-खाए की विधि
छठ में व्रती पहले दिन सुबह-सुबह किसी पवित्र नदी, तालाब या घर में स्नान करें हैं. पानी में थोड़ा सा गंगाजल जरूर मिला लें. स्नान के बाद पूरे घर की विशेष रूप से रसोई की सफाई की जाती है. रसोई को शुद्ध और पवित्र रखा जाता है. इसके बाद व्रती पूरे मन और आत्मा से छठ पूजा के नियमों का पालन करने का संकल्प लेते हैं.

नहाए-खाए के दिन व्रती सिर्फ सादा, सात्विक भोजन करते हैं. आमतौर पर चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाई जाती है. भोजन में लहसुन, प्याज या किसी भी तरह के मसालों का प्रयोग नहीं होता है. भोजन मिट्टी या कांसे के बर्तनों में पकाया जाता है और उसे लकड़ी या गोबर के उपलों पर पकाना पारंपरिक होता है. व्रती इसे शुद्धता के साथ ग्रहण करते हैं और उसके बाद ही परिवार के अन्य सदस्य भोजन करते हैं.

दूसरे दिन खरना
दूसरे दिन को “लोहंडा-खरना” कहा जाता है. इस दिन लोग उपवास रखकर शाम को खीर का सेवन करते हैं. खीर गन्ने के रस की बनी होती है. इसमें नमक या चीनी का प्रयोग नहीं होता है.

तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य
छठ पर्व में तीसरे दिन उपवास रखकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ में विशेष प्रकार का पकवान “ठेकुवा” और मौसमी फल चढ़ाया जाता है. अर्घ्य दूध और जल से दिया जाता है.