ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश
भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी सहित नगदी की चोरी कर ली। सूचना के अनुसार धर्मपुर बाजार निवासी सचिन वर्मा की ज्वेलरी की दुकान धर्मपुर चौराहे पर है। रोज की भाती वह शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए। यद्यपि दशहरा के दौरान देर रात तक पुलिस भी गस्ती करती रही। फिर भी मौका पाकर रात लगभग 1:30 बजे चोर ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी में रखा लगभग 3 किलो चांदी के गहने एवं अस्सी हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। चोर की कुछ हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर ने कुछ हद तक कैमरे से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन कैमरे का डी वी आर सुरक्षित मिला जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सुबह जब सचिन वर्मा रोज की भांति अपनी दुकान की साफ सफाई करने गए तो दुकान का ताला खुला देख अवाक रह गए। पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य अपने हमराहियों के साथ पहुंचे एवं दुकान की जांच पड़ताल की। दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे को भी बारीकी से देखा गया जिसमें रात लगभग 1:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए दुकान को खोल रहा है और चोरी को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। पूछताछ करके शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। वही पूर्वांचल ग्रामीण बैंक भिटौली के बगल में रुदलापुर निवासी रतनलाल वर्मा की दुकान को चोरों ने ताला तोड़कर कुछ पुराने गहने की चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग पचास हजार बताई जा रही है।