Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

Maharajganj Mahotsav 2024

आज से ‘महराजगंज महोत्सव’ का हुआ आगाज, इन फिल्मी सितारों की रहेगी धूम

महराजगंज। जनपद में आज से 3 दिवसीय चलने वाले महराजगंज महोत्सव का मैराथन दौड़ के साथ शानदार आगाज हो गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के अगुवाई में महोत्सव का शुरुआत मैराथन दौड़ के साथ हो गया है. साथ ही प्रशासन ने महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर लीं है. इस बार भी पीजी कॉलेज महराजगंज के कैम्पस में महोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन फिल्मी सितारें धूम मचायेंगे. महोत्सव में जिले के कलाकारों को भी प्रदर्शन करने का मौका मिला है. वहीं दिन भर स्कूली बच्चे भी अपने प्रतिभा को दिखाएंगे. महोत्सव कैम्पस में बने इंस्टॉल में ओडीओपी को भी मौका मिला है।

आधुनिक लाइटों से सजा महोत्सव कैम्पस सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रहा हैं. यहाँ बच्चों बड़े सभी के लिए मनोरंजन का साधन है।