Breaking
Wed. Feb 19th, 2025

प्रदेश स्तरीय सीनियर कुश्ती में परतावल क्षेत्र के तीन पहलवानों का दबदबा

हरपुर तिवारी, महराजगंज। खेल विभाग द्वारा गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में परतावल क्षेत्र के एक ही अखाड़े के स्वर्गीय क्षत्रधारी यादव अखाड़ा हरपुर तिवारी के तीन पहलवानों ने स्थान प्राप्त किया है। निखिल यादव 87 किग्रा ग्रीको रोमन में प्रथम स्थान, रविचंद्र यादव 72 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान तथा अभिषेक यादव 82 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बताते चलें कि तीनों पहलवान परतावल क्षेत्र के एक ही ग्राम सभा बैरिया के निवासी हैं।उनके गुरु व जिले के कुश्ती कोच धर्मेंद्र यादव ने पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रधान लालमन उर्फ सुनील यादव,सुभाष वर्मा,धीरेंद्र यादव,सलाउद्दीन खान,उमर आलम,अनिल यादव,गोविंद यादव,अच्छेलाल यादव,संजय यादव,गोविंद साहनी तथा क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *