Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

September 2024

पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कॉलोनियो में जल जमाव, रेलवे कॉलोनी के घरों में घुस रहा है बारिश का पानी कर्मचारी जल जमाव से परेशान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कॉलोनी बिछिया, डेरी कॉलोनी, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, कृष्णा नगर रेलवे कॉलोनी में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है रेलवे कॉलोनी के कई क्वार्टर्स में बारिश का पानी घुस रहा है। बारिश के पानी के साथ जहरीले जानवर भी घरों में घुस जा रहे हैं किसी भी रेल कर्मचारी के साथ कभी भी अप्रिय स्थिति आ सकती है। सड़कों पर घुटने तक पानी लगा हुआ है। रेलवे कॉलोनी में उगे हुए झाड़ झंखांड़ तथा नालियों की सफाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रेल कर्मचारी इस नारकीय स्थिति में रहने के लिए विवश है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को कॉलोनी की बुरी स्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल रेलवे कॉलोनी के नालों की सफाई तथा उगे हुए झाड़ झंखाड़ को साफ करवाने हेतु पत्र लिखा है जिससे कर्मचारियो को जल जमाव तथा गंदगी से निजात मिल सके। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि प्रशासन ने यदि समय रहते हुए नालों की सफाई करवाया होता तो जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती और कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होती।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस. सी. अवस्थी,के. एम. मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, अभिषेक गुप्ता,लक्ष्मी श्रीवास्तव, कैलाश ,निशांत यादव,ए. बी. पांडे, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर हरिमोहन,राकेश, गोपाल तिवारी धीरज यादव, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी ने रेलवे कॉलोनी कि दयनीय दशा पर आक्रोश व्यक्त किया है।

गोरखपुर के टिकरिया में मगरमच्छ का आतंक, ग्रामीणों में दहशत

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार

गोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में एक विशालकाय मगरमच्छ के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह ग्रामीण अखिलेश यादव ने गांव की सड़क पर लगभग 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
वन विभाग की टीम डिप्टी रेजर जंगल बिहुली चंद्रभूषण पासवान फॉरेस्ट गार्ड चंद्रदेव यादव सुदीन काली भवन मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की पुष्टि की। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदी के रास्ते बंधा पार करके गांव में पहुंच गया है। हालांकि, अभी तक मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल है और वे अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक रहे हैं।
वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

राप्ती नदी खतरे के निशान से बह रही नीचे फिर भी कटान तेजी से जारी

RPP NEWS GORAKHPUR

संवाददाता – तहसील प्रभारी सहजनवां अनिल कुमार

गोरखपुर। भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी बढ़या कोठा बंधा पर तेजी से कर रही कटान बांध कटा तो दर्जनों से अधिक गांव हो जाएंगे जलमग्न बंधे को कटने से बचाने के लिए आला अधिकारी मौके पर मौजूद फिर भी बंधे का कटान तेजी से जारी। हथिया नक्षत्र तीन दिनों से लगातार बरस रही है जिसका नतीजा रहा की नेपाल सहित पूर्वांचल की नदियां उफान पर हैं राप्ती नदी तो अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन बढ़या कोठा बंधे पर तुर्कवलिया गांव के सामने तेजी से कटान हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है बाढ़ खंड विभाग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन राप्ती नदी बंधे को काटने में कोई कोताही नहीं बरत रही जिससे तुर्कवलिया सहित अगल-बगल के दर्जनों भर से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं अगर बांध कट गया तो आस पास के गावों के घरों में पानी घुसने से कोई रोक नहीं पाएगा जहां जन धन की हानि होना स्वाभाविक है बरहाल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रात दिन मौके पर रह कर बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है अगर गंगा मैया (राप्ती नदी) बढ़या कोठा बंधे को काटना ही चाहती है तो कोई उसे काटने से रोक नहीं पाएगा बंधा कट गया तो दर्जनों भर से अधिक गांव में राप्ती नदी का पानी जाने से कोई रोक भी नहीं सकता।

महिला बीट अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे – गोरखपुर एसएसपी

RPP NEWS GORAKHPUR

गोरखपुर।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बीट अधिकारियों से कहा की अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज आदि में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता आदि के संबंध महिला बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे_ एसएसपीमें जागरूक करने का कार्य करे स्कूलों/कालेजों के प्रधानाचार्य को अपना नम्बर व थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर नोट कराए ताकि समय पर काम आए आगामी त्यौहारों में स्थापित होने वाले श्री दुर्गा पाण्डालों के आयोजकों से संपर्क कर सूचना संकलित करेबीआगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले स्थानों में भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश एसएसपी ने दिया महिला बीट अधिकारियों को अपने बीट क्षेत्र में होने वाले महिला संबंधी अपराधों के संबंध में सूचना संकलित करे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपने बीट क्षेत्र में स्थापित कैमरों को चेक करने एवं संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कैमरे लगवाए महिला बीट अधिकारियों को शाम के समय थाना पुलिस बल के साथ गश्त करे महिला बीट अधिकारियों को शराब की दुकान, पर्यटन स्थल व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग करने एवं शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ड्यूटी के दौरान महिला बीट अधिकारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को एसएसपी ने सुना उसको निस्तारित करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी विवेक सहित सभी थानों के महिला बीट अधिकारी मौजूद रहे।

पेप्सिको की गीडा यूनिट का रविवार को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

1071 करोड़ रुपये का हुआ है निवेश, 1500 लोगों को मिला है रोजगा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स के ग्लोबल ब्रांड पेप्सिको की गीडा यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह यूनिट पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी/मैन्युफैक्चरर मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने लगाई है।

गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्टर 27 में मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने पेप्सिको की यूनिट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस यूनिट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था। शिलान्यास के एक साल में ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यूनिट में अप्रैल 2024 से कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। यहां 1500 लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। इस यूनिट का औपचारिक उद्घाटन रविवार (29 सितंबर) को सीएम योगी करेंगे।

मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित कक्षों का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 सितंबर (रविवार) को ही मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय, गोरखनाथ में नवनिर्मित चार कक्षों और एक बहुउद्देशीय सभागार का भी लोकार्पण करेंगे। इन कक्षों का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कराया है।

भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर सीएम योगी अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी रविवार को गीता वाटिका में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में सम्मिलित होंगे। वह भाईजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही गीता वाटिका में श्रद्धार्चन सभा को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से प्रस्तावित है।

आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए – गोरखपुर एसएसपी

RPP NEWS GORAKHPUR

मूर्तियों व मूर्तिकारों का भौतिक सत्यापन करे थाना प्रभारी_ गोरखपुर एसएसपी

गोरखपुर। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर कैंप कार्यालय से ऑन लाइन जुड़ कर आगामी त्यौहारों नवरात्रि, रामनवमी व दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि आगामी त्यौहार श्री दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित होने वाली मूर्तियों का भौतिक सत्यापन व मूर्तिकारों का सत्यापन थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के बीट अधिकारी से करा कर नोडल अधिकारी को सूचित करें
समस्त नोडल अधिकारी एवं थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाली श्री दुर्गा प्रतिमा के पाण्डालों का निरीक्षण करे, सभी नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश एसएसपी ने दिया। एसएसपी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा की प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित श्री दुर्गा पाण्डालों का भ्रमण करे
ड्रोन के माध्यम से श्री दुर्गा पाण्डालों की निगरानी एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिए जुलूस/विसर्जन से संबंधित मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे त्यौहार के दौरान यातायात के सकुशल आवागमन एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने का यातायात नोडल अधिकारी को निर्देश दिए त्यौहार के दौरान सभी स्थापित श्री दुर्गा पाण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष ड्यूटी लगाई जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ऑनलाइन सभी सीओ व थाना प्रभारी जुड़े रहें।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना

RPP NEWS GORAKHPUR सुनिल त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


परंपरागत और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास किया: सुधीर अनुज गर्ग डी. सी.डी.आई.सी.लखीमपुर


लखीमपुर। दस दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्घाटन समारोह लखीमपुर के प्रसिद्ध संतोष पैलेस में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भगवान विश्वकर्मा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर अनुज गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा निपुण और कामगार वर्गों के लिए प्रारंभ की गई। इसके द्वारा राज्य सरकार उनका प्रशिक्षण प्रदान करके निशुल्क किट मुहैया कराएगी।उत्तर प्रदेश के निपुण और कामगारों के हूनर को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार ने नाई ,बुनकर ,लोहार, हलवाई,सोनार,बढ़ई , कुम्हार जैसे ,दस्तकारी जैसे पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया है। सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सके। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इसी तत्वावधान में प्रारंभ की गई। प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना, मुक्त ऋण प्रदान करना तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम पूरी तरीके से निशुल्क है।
सदम्य फाउंडेशन के डायरेक्टर ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय सहायता पहुंचाना और डिजिटल लेनदेन को सुदृढ़ करना है। यह योजना पूरी तरीके से निशुल्क है। उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों और कामगारों की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे अपने कौशल को विकसित नहीं कर पा रहे हैं, और ना ही उद्योगों को शुरू कर पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए और रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू किया। यह योजना राज्य के श्रमिकों को विकसित करने के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू कीगई ।इस योजना के द्वारा बेरोजगारी की दर भी घटेगा और लोग अपने कौशल का उपयोग करके आत्मनिर्भर होंगे।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के द्वारा लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 दिवसों में समाप्त होगा। इस अवसर पर जिला उद्योग के ट्रेनर अतुल श्रीवास्तव ,सुनील त्रिपाठी, संतोष तिवारी एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।

नगर पंचायत पीपीगंज के विभिन्न वार्डों में अनेकों प्रकार का विकास कार्य जारी

आर पी पी न्यूज़/हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत पीपीगंज का विकास असंभव को संभव कर दिया है नगर पंचायत पीपीगंज का विकास देख नगर के जनता को खुशी हो रही है वहीं नगर पंचायत पीपीगंज में विभिन्न वार्डों में अनेकों प्रकार के विकास का कार्य हो रहा है जैसे आर सी सी रोड, नाला, आर ओ प्लांट, स्ट्रीट लाइट, हाईमाक्स, झालर अनेकों प्रकार का कार्य जारी है। इस क्रम में आज मौके पर वार्ड नंबर आठ में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि चेयरमैन प्रतिनिधि समाजसेवी गुड्डू रावत रोड निर्माण का जायजा ले रहे हैं रोड के निर्माण के गुणवत्ता में सुधार करने के लिए संबधित ठेकेदार को कह रहे हैं वहीं इस मौके पर सभासद वार्ड नंबर 8 अमरेंद्र सहानी, लाला सिंह, अमन सिंह, अशोक कुमार, रुपेश, राजकुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए गरजे शिक्षक व कर्मचारी, निकाला आक्रोश मार्च

नूर मोहम्मद

महाराजगंज। आज जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाल कराने के संदर्भ में शिक्षक व कर्मचारियों ने बहाली की मांग की। अटेवा पेंशन बचाओ मंच महाराजगंज के तत्वाधान में बाइक रैली निकालकर शिक्षक व कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर नारे लगाए अटेवा प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा एनपीएस व यूपीएस के विरोध में जिला मुख्यालय पर पेंशन के लिए कर्मचारियों ने रैली निकाल कर शिक्षक संगठन सहित कई विभाग के कर्मचारी सड़कों पर नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद किये। जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर मौजूद शिक्षक व कर्मचारियों ने पेंशन जारी करने को लेकर आवाज बुलंद किया संगठन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एनपीएस व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है केंद्र सरकार एक नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है लेकिन यूपीएस तो एनपीएस से भी ज्यादा नुकसानदेय है इस एनपीएस और यूपीएस से पूरे प्रदेश के कर्मचारी असंतुष्ट और चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक व कर्मचारियों के हित में वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तंभ है इसलिए प्रदेशभर के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं इस दौरान पूरे जनपद से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

परतावल: नहर में गिरे व्यक्ति का मिला शव, तलाश पूरी

राजन पटेल

परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल चौक में परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर नारायणी शाखा के बड़ी नहर में मंगलवार की रात्रि में रणजीत सिंह उम्र लगभग (40) वर्ष ग्राम सभा अमवां उर्फ बसडीला के निवासी का नहर में गिर जाने का समाचार मिला था. बुधवार को परिजन और स्थानीय टीम ने एसडीआरएफ की सहायता से दिन भर शव की तलाश की लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि शव को ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा था. बुधवार दिन भर तलाश करने के बाद रात्रि होतें ही एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू को बंद कर दिया। परिजन और पुलिस टीम काफी मशक्कत करने के बाद भी शव न मिलने से निराश हो गई. गुरुवार की सुबह बभनौली नहर की ठोकर के पास शव मिलने की सूचना पर पुलिस परिजन को लेकर पहुंची जहाँ परिजन ने बरामद शव का शिनाख्त रणजीत सिंह (40) ग्रामसभा अमवां के रूप में किया।
परिजनों ने बताया कि मृतक रणजीत सिंह घर से दही लेने मंगलवार की रात्रि को परतावल गये थे. उसके बाद उन्हें सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल में स्थित नहर की पटरी पर देखा गया था. तबसे वो लापता हैं उनकी मोटसाइकिल नहर की पटरी से बरामद हुआ था. नहर में गिरे होने की आशंका से बुधवार को दिन भर नहर में तलाश किया गया लेकिन वे नहीं मिलें. गुरुवार सुबह लगभग 11:30 बजे उनका शव मिला है।
परतावल चौंकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि शव का शिनाख्त हो गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।