Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

December 13, 2024

भाजपा नेता के माता की मृत्यु की सुचना मिलते ही पहुचें कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह, जाना परिवार जनों का हाल

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में पत्रकार रहें स्व रामानन्द गुप्त की पत्नी एंव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि की माता चन्द्रावती देवी उम्र लगभग 75 वर्ष का मंगलवार को शाम सात बजे निधन हो गया। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार स्व रामानन्द का भी निधन 2017 में हो गया था। इनके परिवार में चार लड़के व तीन लड़कियां हैं। बड़े लड़के अशोक अग्रहरी व अन्य भाई व्यवसाय करते हैं। प्रमोद अग्रहरी भाजपा नेता और अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के पदाधिकारी भी है जिनका क्षेत्र में आमजन के प्रति काफ़ी रूझान है यह पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कैम्पियरगंज फतेह बहादुर सिंह के करीबी भी है। जिनकी मृत्यु की सुचना मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर परिवार जनों का कुशल क्षेम जाना व प्रमोद अग्रहरि के माता के मृत्यु पर परिवारजनों को ढाढस भी बाधा और उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, युवा नेता सोनू सिंह, जुगुल किशोर मद्धेशिया, आनन्द श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सुनील कुमार, अशोक अग्रहरि आशीष अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, रामहित गुप्ता, राधेश्याम चौहान, आत्मानंद अग्रहरि, सुरेश चंद अग्रहरि, राकेश चौधरी, शनि जायसवाल, मनीष सिंह, रणजित सिंह पिंटू, अश्वनी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

सिसवा मुंशी, महाराजगंज। कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज गंगराई मे भारत स्काउट एवं गाइड्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि अखिलेश यादव चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी को स्काउट गाइड टीम के द्वारा स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया शिविर के समापन के अवसर पर चौकी प्रभारी ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। संचालक रोहन यादव, प्रशिक्षक देवेंद्र भारती, ऋतिक आग्रहरी ने भारत स्काउट और गाइड शिविर मे छात्र – छात्राओं को टेन्ट बाधना, कैम्प फायर, खोज संकेत, समाज सेवा, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जैसे गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को हुनर सिखाया।
प्रधानाचार्य ने इस शिविर के समापन अवसर पर सभी आगंतुकगण और सभी बच्चों शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्र छात्राओं ने अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए पहले हीं दिन से कड़ी मेहनत की विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के गतिविधियों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यकाम को आगे बढ़ाने मे मदद की।

साधन सहकारी संघ का भवन जर्जर, किसानों में भय

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली साधन सहकारी समिति का जिर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से हो गया। लेकिन किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बना साधन सहकारी संघ का भवन रखरखाव न होने के कारण पुरी तरह जर्जर हो चुका है।कभी किसानों से गुलजार रहने वाला यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी ढह सकता है। दीवारें फट गई हैं।छत टपकता हैं। फर्श टूट गया है।किसानों की सुविधा के लिए वर्ष 1953 में बनाया गए संघ के भवन से किसानों को खाद, बीज भी मिलता था। इस समय खाद बीज नहीं मिल रहा है। लेकिन धान व गेहूं की खरीद किसानों से होती हैं। किसान कमलेश लाल श्रीवास्तव, उमेश लाल श्रीवास्तव, विनोद यादव, बैजनाथ यादव,पवारु यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुग्रीव चौबे, ओमप्रकाश चौबे, संजय पांडेय, कमलेश लाल श्रीवास्तव, शंभू चौबे, विनोद यादव, मनोज, छोटेलाल, मुन्ना चौबे ने कहा कि संघ पर जाने पर भय बना रहता है। प्रशासन को किसानों के हित को देखते हुए इस संघ की मरम्मत करानी चाहिए। इस सहकारी संघ पर 1000क्विंटल धान भी खरीदा जा चुका है। क्रय केंद्र प्रभारी किशन जायसवाल ने बताया कि छत के नीचे बैठने पर डर लगा रहता है।

सहायक निबंधक सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से समितियों का जीर्णोद्धार हो गया है। शीघ्र ही संघ का जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से कराया जाएगा।