Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

साधन सहकारी संघ का भवन जर्जर, किसानों में भय

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली साधन सहकारी समिति का जिर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से हो गया। लेकिन किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बना साधन सहकारी संघ का भवन रखरखाव न होने के कारण पुरी तरह जर्जर हो चुका है।कभी किसानों से गुलजार रहने वाला यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी ढह सकता है। दीवारें फट गई हैं।छत टपकता हैं। फर्श टूट गया है।किसानों की सुविधा के लिए वर्ष 1953 में बनाया गए संघ के भवन से किसानों को खाद, बीज भी मिलता था। इस समय खाद बीज नहीं मिल रहा है। लेकिन धान व गेहूं की खरीद किसानों से होती हैं। किसान कमलेश लाल श्रीवास्तव, उमेश लाल श्रीवास्तव, विनोद यादव, बैजनाथ यादव,पवारु यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुग्रीव चौबे, ओमप्रकाश चौबे, संजय पांडेय, कमलेश लाल श्रीवास्तव, शंभू चौबे, विनोद यादव, मनोज, छोटेलाल, मुन्ना चौबे ने कहा कि संघ पर जाने पर भय बना रहता है। प्रशासन को किसानों के हित को देखते हुए इस संघ की मरम्मत करानी चाहिए। इस सहकारी संघ पर 1000क्विंटल धान भी खरीदा जा चुका है। क्रय केंद्र प्रभारी किशन जायसवाल ने बताया कि छत के नीचे बैठने पर डर लगा रहता है।

सहायक निबंधक सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से समितियों का जीर्णोद्धार हो गया है। शीघ्र ही संघ का जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से कराया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *