Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

राज्य

जनहित के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव: मौसमे आलम

महराजगंज। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे मोहम्मद मौसमे आलम ने कहा कि महाराजगंज की जनता की समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी अभी भी बहुत से ऐसे गरीब दिन दुखिया पड़े हुए हैं जिनके पास न तो रहने के लिए छत है और न ही उनके पास कोई रोजगार है। विधवा एवं वृद्धा पेंशन से भी बहुत से पात्र लाभार्थी वंचित है। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने यहां के आवाम को छला है। अभी भी बहुत से ऐसे रास्ते हैं जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं भी निरंतर बनी रहती है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है। अभी भी बहुत से ऐसे कस्बे एवं चौराहे हैं जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय महाराजगंज अथवा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जनता की समस्याओं को देखकर मुझे बेहद अफसोस होता है। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए जनहित के मुद्दे पर मैं चुनाव लड़ूंगा। यह बातें महाराजगंज में अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य नदीम खान ने किया। इस अवसर पर जैनुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रधान व्यास तिवारी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज फिरोज सिद्दीकी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, रिंकू सिंह, प्रभु साहनी, कैलाश यादव, दीप नारायण, संजय गुप्ता, अजीज खान आदि सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन चौरीचौरा ईकाई में हुई सम्मान समारोह

आकाश मद्धेशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन चौरीचौरा ईकाई द्वारा किया गया सम्मान समारोह इसी क्रम में राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्ता द्वारा बताया गया कि हर व्यक्ति के अंदर मानवीय संवेदनाए होती हैं। सबकी संवेदनाए अपने परिवार के प्रति होती है। लेकिन जो संवेदना अपने परिवार के प्रति होती है वही संवेदना समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ होनी चाहिए। जिससे समाज का कल्याण होगा।और समाज की विकृतियों को रोका जा सकता है। रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील ईकाई चौरीचौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर वतौर मुख्य अतिथि का कार्यक्रम का आयोजन विनोद जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा नितिन तनेजा, विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम मिलन यादव, वरिष्ठ समाजसेवी मुन्ना भूज,पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्ता,प्रदेश महासचिव उमाशंकर शुक्ला व जयप्रकाश यादव को मोमेंटम,डायरी पेन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तथा अतिथियों द्वारा पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, ताम्रध्वज चौहान, ओमप्रकाश यादव, योगेन्द्र मौर्य, सुमेर नाथ पाण्डेय, रजत शुक्ला, विनोद पासवान, रामसेवक पासवान, रामसेन्ही प्रजापति, वरुण चौधरी, यशोदा नंद सिंह, विशाल दूबे, रवि प्रकाश दूबे, महेश पासवान, पियूष कुमार, दुर्गेश कुमार गुप्ता, रामसिंह गौतम, कृष्ण कुमार, अभिषेक प्रजापति, समीर यादव, मुकेश जायसवाल, केश्वर गौड़, वसी उल सिद्धिकी सहित तमाम लोगों की उपस्थित रही।

पीपीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह लाइन हाजिर

जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

पीपीगंज गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बढती शिकायत कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए देख पीपीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह को लाईन हाजिर कर दिया और उनके स्थान पर बेलीपार थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह को तत्काल प्रभाव से पीपीगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस विभाग के महकमे में गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने साफ कह दिया और निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में कोई भी पुलिस कर्मी अगर किसी भी प्रकार का नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था तथा अन्य मामलों में अनुशासन हिनता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

व्यास तहखाने में जारी रहेगा पूजा-पाठ, हाईकोर्ट का फैसला

वाराणसी। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के व्यास तहखाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया है कि यहां पूजा-पाठ जारी रहेगा. बता दें कि नए मंदिर के निर्माण और हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने की मांग को लेकर स्वयंभू विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर से पंडित सोमनाथ व्यास, डा. रामरंग शर्मा एवं अन्य द्वारा 15 अक्टूबर 1991 को दाखिल मुकदमे की सुनवाई जिला जज की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर दाखिल प्रार्थना पत्र सोमवार को सुनवाई हुई। 

भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर वकील हरिशंकर पांडेय की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर अपर जिला जज (नवम) की अदालत सुनवाई हुई. ज्ञानवापी में कब्रों का जिक्र करते हुए उर्स, चादर, गागर समेत अन्य धार्मिक कार्यों की अनुमति देने की मांग को लेकर लोहता के रहने वाले मुख्तार अहमद व अन्य की ओर से दाखिल वाद पर एडीजे सातवां की अदालत में सुनवाई हुई।

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, कि आज इलाहबाद हाई कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया की दोनों याचिकाओं को खारिज कर दी है, इसका मतलब है कि जो पूजा चल रही थी वह वैसे ही चलती रहेगी. अगर वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तो हम भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।

आर के इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा निशा गुप्ता का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल विकास खण्ड ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक महाराजगंज की कक्षा 10वी की छात्रा निशा गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। जिसके लिए छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान हो चुकी है साथ ही छात्रा को नवप्रवर्तन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि के महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही जवाब निकालने की इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही विद्या का सही जगह उपयोग करना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्य प्रॉपर्टी जागरूक करना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड के पूरी टीम का आभार प्रकट करते कहा कि बाल विज्ञान को बढ़ावा और नवप्रवर्तन में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना से बच्चों में वैज्ञानिक चिंतन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास होता है ऐसी योजनाओं का लाभ सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए ।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्रा को बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व विद्यालय वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार, जितेंद्र गौड़, समसुज्जमा, महबूब अली अध्यापिकाओं में सरोज कन्नौजिया, रेखा सिंह, रजनी कसौधन, खुशनमा खातून व पूरे विद्यालयों परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे योजनाओं के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करने की उचित निर्देश दिए।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 रद्द: जानें दोबारा फिर से कब होगा एग्जाम

लखनऊ। हाल में आयोजित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने की खबरों के बाद रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं। 

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को रद्द करते हुए अगले छह माह के अंदर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त परीक्षा के संबंध में जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया।