Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

देश

नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने किया लोगों को जागरूक

आर पी पी न्यूज़ / हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज जगह जगह विकास के लिए त्वरित गति से कार्य हो रहा है वहीं विगत कुछ समय से नगर पंचायत पीपीगंज में अनेक प्रकार के कार्य व विकास पर नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा व उनके प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है आज उसी क्रम में करीब एक माह से स्वच्छता ही सेवा 2024 के अभियान के तहत पूरे नगर के सभी वार्डो में डोर टू डोर सफाईकर्मियों द्वारा कुड़ा व कचड़ा उठाया जा रहा है नगर को स्वच्छ सुन्दर सुरक्षित बनाने का हर कदम पर कार्य हो रहा है वहीं चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज में हर जगह जहां रास्ता नहीं था आज वहां रास्ता है जहां नाली नहीं था आज वहां आर सी सी नाली है और नगर पंचायत पीपीगंज में विधायक माननीय फतेह बहादुर सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का आशीर्वाद सदैव बना हुआ है नगर पंचायत पीपीगंज का निरंतर विकास होता रहेगा आज नगर पंचायत पीपीगंज सभी सुख सुविधाओं से लैस करने का कार्य किया जा रहा है।वहीं मौके पर देखा गया कि सभी वार्डो में करीब सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और साथ ही वर्दी माक्स ग्लोब्श के साथ तैनात थे डोर टू डोर कुड़ा कलेक्शन करने का कार्य कर रहे थे।

विधानसभा कैम्पियरगंज के कार्यो का निरिक्षण किया पूर्व मंत्री विधायक फतेह बहादुर सिंह

आर पी पी न्यूज़ /हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

कैम्पियरगंज गोरखपुर। कैम्पियरगंज के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र में जगत बेला, मोहम्मदपुर माफी, घुनघुन कोठा व कोठा घाट के लिए अंत्येष्टि स्थल के लिए बारह लाख का बजट भी स्वीकृति दी है।
वहीं माननीय विधायक ने क्षेत्र के तमाम कार्यो का निरिक्षण किया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुन्नू सिंह, दिलीप यादव, भाजपा नेता अजित सिंह श्रीनेत शशि, शांतनु सिंह, रणजित सिंह पिंटू, मनीष सिंह, सोनू सिंह इत्यादी तमाम समाजसेवी व विधायक के समर्थक उपस्थिति थे।

महराजगंज: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल के होटल में सामूहिक दुष्कर्म,चीख सुन कर कांप उठा मैनेजर, भैरहवा में छह गिरफ्तार

महराजगंज। नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। नेपाल पुलिस ने चार भारतीय और दो नेपाली युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि महराजगंज जनपद की युवती भैरहवा के एक होटल में ठहरी थी। वहां चार भारतीय युवक और दो नेपाली युवक मौजूद थे। युवती ने दोनों नेपाली युवकों पर मारपीट और सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विवाद होने पर होटल मैनेजर ने नेपाल पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। इनमें तीन युवक महराजगंज और एक गोरखपुर का रहने वाला है।
रेप के आरोपियों को सात दिन की रिमांड

पीड़ित की तहरीर पर नेपाल पुलिस ने सभी छह युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। नेपाल के भैरहवा डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ के मुताबिक भारतीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए अफरोज (36), शालू खान (27) व अतर रजा (31) महराजगंज जिले के हैं।

बदलू खान गोरखपुर जिले का निवासी है। नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका चार निवासी शाहरुख तेली (उम्र 32 वर्ष) और अकबर खान (उम्र 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को 7 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

दिनरात्री मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 को

भिटौली, महाराजगंज। परतावल क्षेत्र के पिपर पांती तिवारी में एकदिनी मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन 26 सितंबर दिन गुरुवार को दिन व रात्रि में मैच समाप्ति तक होगा। उक्त जानकारी डॉ सेराज खान ने दी है। सभी मैच कबड्डी के नियमानुसार ही खेले जाएंगे।

दिनरात्रि मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 को

भिटौली, महाराजगंज। परतावल क्षेत्र के पिपर पांती तिवारी में एकदिनी मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका आयोजन 26 सितंबर को दिन व रात्रि में मैच समाप्ति तक होगा। उक्त जानकारी डॉ सेराज खान ने दी है। सभी मैच कबड्डी के नियमानुसार ही खेले जाएंगे।

नगर पंचायत पीपीगंज में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज विगत कई दिनों से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत नगर पंचायत पीपीगंज में अभियान चलाया जा रहा है वहीं इसी क्रम में आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 9 में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के निर्देश पर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव पाल उर्फ गुड्डू रावत ने सभी जगहों की सफाई व्यवस्था देखते हुए उपरोक्त वार्डों में सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का कार्य कराया गया वहीं दूसरी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नगर पंचायत पीपीगंज में सफाई कर्मियों द्वारा एक रैली का भी आयोजन कर नगर पंचायत पीपीगंज के उपरोक्त वार्डों में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत जानकारी दी गई है।

नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा वार्ड नंबर 18 में मृत पशु को दफनाया गया

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 18 में विगत दिनों से पीपीगंज थाना परिसर के समीप एक पशु कि मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी वार्ड के लोगों ने चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा को दिया जानकारी मिलते ही चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने सफाईकर्मियों को निर्देश देते हुए अविलंब मृत पशु को आबादी क्षेत्रों के दुर मिट्टी के अन्दर दफ्न करने का निर्देश दिया तभी मौके पर सफाई सुपरवाइजर मिथुन यादव लगभग आधा दर्जन सफाई कर्मियों के साथ पहुंचे और मृत घोषित पशु को आधुनिक वाहनों द्वारा उठवा कर आबादी क्षेत्र के कस्बे के बाहर दफनाने का कार्य कराया गया वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा का लोगों ने ऐसे कार्यों पर सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है।

चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के निर्देश पर सफाई व्यवस्था नगर में दुरुस्त

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज विगत कई दिनों से स्वच्छता ही सेवा 2024 का अभियान नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के द्वारा जारी दिशानिर्देश के क्रम में आज वार्ड नंबर 13 व वार्ड नंबर 15 में नगर पंचायत पीपीगंज सफाई सुपरवाइजर मिथुन यादव ने आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को उपरोक्त वार्ड में विभिन्न जगहों पर सफाई का कार्य किया वहीं वार्ड उपरोक्त वार्ड संख्या के लोगों ने चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा व अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा के प्रति आभार जताया है।

नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने प्रति दिन के भाँति आज नगर में चलाया विभिन्न वार्डो में झाड़ू

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

पीपीगंज गोरखपुर। आज दिनांक 19 सितंबर को नगर पंचायत पीपीगंज के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने स्वयं सफाई कार्य को निरीक्षण किया और वहीं वार्ड नंबर 19 में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अभियान के तहत झाड़ू लगा कर सभी नागरिकों को स्वच्छता अभियान के तहत एक सन्देश दिया है। वहीं इस मौके पर नगर पंचायत पीपीगंज के तमाम संभ्रांत व्यक्ति उपस्थिती थे।

उमेश प्रताप शाही हुएं सहकारी समिति पीपीगंज के निर्विरोध दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर/RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में सहकारी समिति का चुनाव हुआ जिसमें निर्विरोध उमेश प्रताप शाही को दूसरी बार चुना गया वहीं उपाध्यक्ष सावित्री देवी को चुना गया है। चुनाव अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने आज चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्व में घोषणा की थी जिसके क्रम में आज चुनाव अधिकारी आंजनेय मिश्रा व संघ के सचिव शैलेन्द्र तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। सहकारी समिति पीपीगंज के कार्यालय पर सुबह आठ बजे से
अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा की देखरेख में संघ के जिसमे निदेशक मण्डल के लिए विस्वामित्र मद्धेशिया, हरिश्चंद्र सिंह बरहटा, डॉ जलालूद्दीन, प्रमोद यादव प्रधान, जय प्रकाश मल्ल, यह सभी लोग निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन कुंवर बहादुर शाही, जनक शाही, अमित सिंह मोनू, कैलाश छापडिया, सुभाष छापडिया, हरीश चन्द गुप्ता,भगवती मद्धेशिया, श्रवण मद्धेशिया, कपूर चंद अग्रहरी, परशुराम निषाद,हरिराम अग्रहरि, शिव शंकर जायसवाल, ब्यूरो चीफ आकाश मध्देशिया शिव मेडिकल स्टोर, गणेश साइकिल स्टोर, सुरेश अग्रहरि बाबा होजरी, विजय अग्रहरी, सहित तमाम लोगों ने उत्साहवर्धक बधाइयां दी है। वहीं सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश प्रताप शाही ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सहकारी समिति का जो भी विकास रुका हुआ है वह नयी कार्यकारिणी निरंतर सुधार करने का कार्य करेगी।