Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

देश

आरक्षण बंटवारे को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संगठनों का संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक 1 अगस्त को एससी, एसटी आरक्षण में बंटवारे का आदेश निरस्त करने व पूर्ववत व्यवस्था बनाए रखने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दिए ज्ञापन में संवैधानिक व्यवस्था में प्रतिस्थापित कानून में संशोधन का अधिकार राज्यों में निहित नहीं है। 1 अगस्त को दविंदर सिंह पंजाब राज्य में पारित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में राज्य सरकारों को अप वर्गीकरण करने व क्रीमीलेयर लागू करने का अधिकार प्रदान किया गया है यदि क्रीमी लेयर की श्रेणी में कोई व्यक्ति आ गया है तो उसका चयन नहीं होगा यदि क्रीमीलेयर नहीं है तथा कृषि न्यूनतम रहता नहीं रखता है 3 वर्ष के पश्चात उक्त पद को अनारक्षित करके धीरे-धीरे आरक्षण समाप्त करने के परिलक्षित हो जाएगी। आज भी दलितों आदिवासियों के साथ उत्पीड़न दुर्व्यवहार, बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं आए दिन हो रही हैं अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है लगभग 90% मामलों में विभाजित कर दिया जाता है आज भी जो लोग थोड़ा पद और स्थान पर हैं अथवा वंचित हैं सबके साथ जातिगत भेदभाव विद्यमान है जो कि ऐसा ही अनुसूचित जाति के साथ होता है अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री से ज्यादा अनुरोध करते हैं कि संसद में इस आशय का संशोधन प्रस्ताव पारित किया जाए कि भविष्य में अनुसूचित जाति जनजाति की संविधान प्रदत्त अनुसूची में किसी प्रकार का भाव को वर्गीकरण या क्रीमी लेयर लागू न हो तथा उसे कानून को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल कर दिया जाए कि भविष्य में किसी प्रकार का भ्रम में विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर संरक्षक शिवमंगल गौतम, जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद, सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रवण पटेल जिला महासचिव जय हिंद भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना / अपर पुलिस अधीक्षक  जनपद महराजगंज श्री आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/ फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राध्कारी फरेन्दा श्री अनिरुद्ध कुमार व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव के अगुवायी मे दिनांक 13/08/2024को फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड बनाने/ साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश-

अपराध करने का तरीका-
फर्जी वेबसाईट के माध्यम से फर्जी फर्जी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, राहुल पुत्र अज्ञात निवासी भीटी थाना हंडिया जनपद प्रय़ागराज के आईडी के रबर का क्लोन तथा 18 कापी आयरिकस का फोटो लेकर बनाकर साइबर, ऑनलाइन फ्रॉड आदि फर्जी कार्यों मे लिप्त पाये जाने के अपराध मे साइबर थाना पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 319(2),318(4),336(3), 338, 61(2),340(2) BNS, 66 (D) IT ACT, आधार अधिनियम 2016 की धारा- 35 अभियोग पंजीकृत किया गया। कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

बरामदगी-
08 अदद लैपटाप ,02 अदद प्रिन्टर ,07 अदद प्लास्टिक के बायोमेट्रिक क्लोन, 02 अदद आइरिस डिवाइस, 01 अदद माउस, 01 अदद WEBCAM, 01 अदद सीपीयू, 04 अदद मोबाइल, 01 अदद लैमिनेशन मशीन , 02 बोयोमेट्रिक मशीन, 04 अदद सिम कार्ड, 71 अदद आधार कार्ड, 50 अदद टोकन , 176 अदद निर्वाचन कार्ड, 224अदद जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की रशीद 1839 अदद , 04 अदद सिम व 4210.00 रुपये नगद , 2 अदद एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड – 01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद आँख का आइरिश

अभियुक्त का का विवरण-
1-संजय कुमार वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा नि0 ग्राम बहोर पुर थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
2-शिव कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम अगया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3-विवेक पुत्र अवधराज मौर्या निवासी जंगलबडहरा थाना पनियरा जनपद महराजगंज।
बरामद करने वाली टीम-
1.निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज
2.उ0 निरीक्षक अमित यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज
3.क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव
4.हे0का0सतेन्द्र मल्ल साइबर थाना जनपद महराजगंज
5.हे0का0 विजय कुमार गौड़ साइबर थाना जनपद महराजगंज
6.हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह साइबर थाना जनपद महराजगंज

  1. का0 पियूषनाथ तिवारी साइबर थाना जनपद महराजगंज
  2. का0 विशाल प्रजापति साइबर थाना जनपद महराजगंज
    9.म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा साइबर थाना जनपद महराजगंज
    10.म0का0गुन्जन यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज

परतावल मे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैली

परतावल/महराजगंज। बुधवार को सुबह हाथों में तिरंगा लिए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत परतावल में पैदल मार्च किया। इस मार्च के दौरान नगर के लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और अपने तिरंगे को लेकर भावना जगाने के लिए युवाओं ने भारत माता की जय और देशभक्ति के नारे लगाए। ब्लॉक परिसर से परतावल बाजार, कस्बा व मुख्य मार्गों से तिरंगा पैदल यात्रा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान बीडीओ श्वेता मिश्रा, एपीओ दीलिप कुमार गौतम, एडीओ समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी, संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान विवेक पटेल, लालजी चौधरी, पंकजेश, हकीम खान, आदि लोग मौजूद रहे।

विभाजन विभीषिका स्मृति की मौन पद यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी, प्रदर्शनी भी देखी

लखनऊ। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बुधवार को मनाया गया। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकली। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोकभवन तक पहुंची।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां थी। लोकभवन में पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख,  विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।

एटीएम चोर पर मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल


भिटौली,महाराजगंज। रविवार को भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले शख्स अर्जुन निषाद‌ 28 वर्ष निवासी चिलबिलवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी महबूब अपनी बहन के एटीएम से पैसा निकालने धर्मपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर गया था। यहां पर पहले से घात लगाए दो शख्स एटीएम के अंदर खड़े थे। जब युवक एटीएम से पैसा निकाल रहा था कि उन दोनों ने अपनी बातों में झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर युवक शोर मचाने लगा तो एटीएम चोर भागने की कोशिश करने लगा तभी ग्रामीणों की मदद से एक शख्स को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरा बाइक से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि एक अभियुक्त अर्जुन निषाद को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया गया तथा दूसरे की तलाश जारी है।

एटीएम चोर पर मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल


भिटौली,महाराजगंज। रविवार को भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले शख्स अर्जुन निषाद‌ 28 वर्ष निवासी चिलबिलवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी महबूब अपनी बहन के एटीएम से पैसा निकालने धर्मपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर गया था। यहां पर पहले से घात लगाए दो शख्स एटीएम के अंदर खड़े थे। जब युवक एटीएम से पैसा निकाल रहा था कि उन दोनों ने अपनी बातों में झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर युवक शोर मचाने लगा एटीएम चोर भागने की कोशिश करने लगा तभी ग्रामीणों की मदद से एक शख्स को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरा बाइक से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि एक अभियुक्त अर्जुन निषाद को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया गया तथा दूसरे की तलाश जारी है।

मानवीय मूल्यों को खोजती शेर-ओ-शायरी की पुस्तक “हसरतें”

एक इंसान जब दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने के ख़्वाब देखता है तो उसके अंदर कई ज़िंदगियाँ और दुनियाएँ जमा हो जाती हैं। इंसान बनने के इस सफ़र में शायरी और दर्दमंदी बहुत काम आती है। अपने आस-पास की छोटी-छोटी चीज़ों से मुतअस्सिर होना, फूलों, पौधों और बच्चों की खिलखिलाहट देख कर ख़ुश होना, किसी को उदास देख कर दु:खी होना, ये सब सिफ़ात अगर किसी इंसान में आ जाती हैं तो वो इंसानियत के आला-तरीन मक़ाम पर फ़ाएज़ होता है।

राकेश सूद ने क्या ख़ूब कहा है

नज़र कमज़ोर हो जाए तो कोई ग़म नहीं

नज़रिया इंसान का मज़बूत होना चाहिए

बिलकुल ये आम बात है कि किसी इंसान की नज़र कमज़ोर हो जाए तो ये कोई बहुत बड़ा दुःख नहीं होगा बल्कि एक छोटा नुक़सान समझा जा सकता है, लेकिन अगर किसी का नज़रिया जो इंसानियत की आधारभूत संरचना से जुड़ा हो तो ये एक बड़ा ख़सारा समझा जाएगा और इस शेर में बड़ी उम्दगी और सच्चाई से सादा अल्फ़ाज़ में वो अपना मुद्दआ बयान कर जाते हैं जो उनकी शेर की समझ की बहुत ख़ूबसूरत नज़ीर है।

जब आदमी किसी मैदान में नया होता है और पहली बार किसी महफ़िल में शामिल होता है और बिल-ख़ुसूस जब वो महफ़िल हुस्न वालों यानी अहल-ए-नज़र की हो तो कितनी शर्म आती है अपनी कम-इल्मी पर कि मैं कुछ भी नहीं जानता और यहाँ तो सब नज़र रखते हैं, तब वो आहिस्ता-आहिस्ता, ज़ीना दर ज़ीना, अल्फ़ाज़ को तोल-तोल कर, झिझकते हुए कलाम करता है लेकिन आख़िरकार उस कैफ़-ओ-सुरूर का लुत्फ़ उठा ही लेता है जिसे हुस्न वालों ने आगही की मय से ताबीर किया है। क्या अंदाज़ है, क्या तर्ज़-ए-बयान है साहब!

आपका शेर —

ज़िंदगी जीने का अलग दस्तूर है मेरा

निभाए सब से रिश्ते यही क़ुसूर है मेरा

ज़फ़ाओं के बदले में वफ़ाऐं की हैं मैंने

ख़ुदग़र्ज़ समझते हैं यही क़ुसूर है मेरा

और आप फरमाते हैं

अपनों से कभी मैं ख़फ़ा नहीं होता

लाख करें दुखी मैं बेवफ़ा नहीं होता

ये भी उसी क़बील का शेर है जो हिंदुस्तानी कल्चर की मिसाल अपने आप में है। यानी हम उन तमाम क़दरों को निभाएँगे जिन्हें हमारे बड़ों ने हम तक मुंतक़िल किया था, कि अपने अगर आपके साथ अच्छा सुलूक न भी करें, मुसलसल आपके जी को चोट पहुँचाएँ, चूंकि वो अपने हैं तो उनसे बेज़ार होने का तो कोई सवाल ही नहीं पैदा होता बल्कि मैं साथ ही रहूँगा और वो भी इस तौर कि उनके दुःखी करने पर यक्साँ बर्ताव भी नहीं करूँगा। उनकी पहली किताब ‘हिदायतें’ के नाम से शाए हुई थी। इस नाम से ही ज़ाहिर होता है कि राकेश सूद आने वाली नस्लों और भारतवासियों के लिए कोई पैग़ाम दे रहे हैं। उनकी इस दूसरी किताब डायमण्ड बुक्स द्वारा प्रकाशित बुक “हसरतें” है।

मैं जब दुनिया और उसके भेदों पर ग़ौर करता हूँ तो समझ में आता है कि जब तक शायरी मौजूद है, नेक-दिल लोग आते रहेंगे, और जब तक नेक-दिल लोग आते रहेंगे तब तक दुनिया की सुंदरता बरक़रार रहेगी। राकेश सूद भी इसी सूची में आते हैं। उनकी शायरी पढ़ जाइये, मोहब्बत और हमदर्दी के अलावा दूसरा कोई संकेत नहीं मिलता। इस मोहब्बत के अनेक रंग उनकी शायरी में फूटते हैं, कहीं देश प्रेम, कहीं सारी दुनिया के इंसान, कहीं महबूब से वस्ल की शदीद इच्छा। ये सारे जज़्बात राकेश सूद को अंदर से बहुत मासूम बनाते हैं और यही उनकी शायरी की ताक़त है।

श्री राकेश सूद की पुस्तक “हसरतें” एक मौलिक, अनूठा व महान प्रयास है। इसका मूल-सार, समस्त- सामग्री  व रूप-सज्जा जन साधारण और जन-मानस के प्रश्नों से जूझ रहा है। हमारे प्यारे मुल्क हिंदुस्तान की मौजूदा सूरत-ए-हाल देख कर शायर का जी कुढ़ता है और वो सामाजिक अफ़रा-तफ़री पर प्रगतिवादी और शायराना चोट करते हैं। ये तो उनकी रचनात्मक हुनरमंदी की बातें हुईं।

डायमण्ड बुक्स के चेयरमैन नरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कीराकेश सूद ‘रश्क’ न केवल एक उम्दा शायर हैं। हम 50 वर्षों से उनकी शायरी के प्यासे हैं। जब किसी महफ़िल में मिलते हैं तो उनसे एक-दो शेर सुनकर दिल खुश हो जाता है। मुशायरों में उनकी वाह वाह सुनाई देती है और शायरी को दोबारा सुनना चाहते हैं। उनकी शायरी का एतराम करते हैं। उम्मीद करता हूँ कि राकेश सूद अपना पैग़ाम देने में कामयाब रहेंगे।

चाहे जितने भी वादे करने हैं कर ले मेरे सनम

चेहरे के तेरे हाव-भाव कुछ और बयाँ करते हैं।

विदेश भेजने के नाम पर पचहत्तर हजार की ठगी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासी उस्मान ने स्थानीय थाना क्षेत्र के ही तरकुलवा तिवारी निवासी करीम एवं समीम जो पिता पुत्र हैं। इनके ऊपर विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त दोनों लोग हम प्रार्थी को विदेश भेजने के लिए आज से तीन माह पूर्व पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए लिया था लेकिन आज तक उक्त एजेंट न तो मुझे विदेश भेजा और न ही मेरा रुपया एवं पासपोर्ट वापस किया । थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य आने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। वर्ग एक में कक्षा 1 से 5 तक, वर्ग 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा वर्ग 3 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वर्ग एक में कक्षा 4 की उजमा को प्रथम एवं कक्षा 2 के अर्णव को द्वितीय, वर्ग 2 में कक्षा 8 के इस्लाम अली को प्रथम एवं कक्षा 6 के सौरभ को द्वितीय तथा वर्ग 3 में कक्षा 10 की राधिका को प्रथम एवं कक्षा 10 के ही अनिकेत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं विजयी प्रतियोगियों को विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शतरंज के खेल से बौद्धिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन एवं सम्मान की भावना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

महराजगंज: एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध, पूछताछ जारी

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग विभागों में प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी में एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से चार संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर में अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय और सदर एसडीएम रमेश कुमार रजिस्ट्री कार्यालय अलग-अलग टीमों के साथ अचानक पहुंच गए। उनके पहुंचते ही चार संदिग्ध धरे गए जिनमे से एक को चौकी पर बैठा कर पूछताछ किया जा गया।

इसके बाद शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय पहुंचे वहां पर तीन संदिग्धों को गलत तरीके से काम कराने के नाम पर 2500 रुपए के साथ दबोच लिए। इनमे से एक गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। इन चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस छापेमारी से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।