Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उत्तर प्रदेश

विनय नदी पर बना पुल टूटा, पूर्व-पश्चिम राजमार्ग बंद

ठूठीबारी /लक्ष्मीपुर खुर्द। पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर पूर्वी नवलपरासी के दुमकीबास समीप विनई नदी पर पुल के टूट जाने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। यह पूर्वी नवल परासी का विनई नदी पर बना सबसे बड़ा पुल है। आवागमन बंद होने से नदी के दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
दिन शुक्रवार को करीब साढ़े पांच बजे ओवरलोड भारतीय माल वाहक लॉरी विनई नदी से गुजरते के तुरंत बाद दुमकीबास समीप का जर्जर पुल टूट गया। जिससे पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया। पुलिस ने कहा कि जब तक डायवर्सन का निर्माण नहीं हो जाता आवागमन अवरुद्ध रहेगा। पूर्वी नवलपरासी के प्रमुख जिलाधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया कि पुलिस और चाइना स्टेट कंपनी को डायवर्जन हटाने के लिए कहा गया है।

तीन वैकल्पिक मार्गों से हो रहा आवागमन: डीएम पूर्वी नवलपरासी

दिन शुक्रवार को पूर्व पश्चिम राजमार्ग पर बने विनई नदी के जर्जर पुल के टूट जाने के बाद शनिवार को पूर्वी नवल परासी के प्रमुख जिलाधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया कि 24 घंटे बाद अवरुद्ध मार्ग को दिन शनिवार से तीन वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालन शुरू किया गया है।
पूरब पश्चिम मार्ग अंतर्गत पूर्वी नवलपरासी के बिनयी खोला के दुमकीबांस टूटे पुल के तीन वैकल्पिक मार्गों में प्रथम मार्ग विजिया त्रिवेणी ग्रामीण नगर पालिका दो जामीरे से त्रिवेणी चौक होते हुए गुम्बाचौक से राजमार्ग तक। यह मार्ग मौजूदा हाईवे से पांच किमी लंबा है। इसी तरह दूसरा बड़े वाहनों के लिए जामीरे पेट्रोल पंप होते हुए सीजी चौक, डंडाचौर, होंगसी गेट तक जाने के लिए बनाया गया है। टूटे पुल के पास से भी दूसरे डायवर्सन से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इस मार्ग पर केवल छ पहिया वाहन ही चल रहे हैं। जिला पुलिस कार्यालय, पूर्वी नवलपरासी के डीएसपी जेशी शाह ने बताया कि सड़क अभी आंशिक रूप से चालू है। चीनी इंजीनियरों की एक टीम पुल पर पहुंच कर अध्ययन कर रही है। दिन शुक्रवार को करीब पांच बजे एक भारतीय भारी ट्रक संख्या एनएल 01 एएच 5179 पुल से गुजर रहा था तभी अचानक पुल टूट गया था।

न्यायालय के निर्देश पर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

निचलौल। निचलौल थानाक्षेत्र के एक गांव में बीते 13 जुलाई की रात में एक शख्स ने एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में महिला के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।महिला द्वारा कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह अनुसूचित जाति की है। वह 13 जुलाई 2024 को रात में 12 बजे अपने घर में सोई थी। इस बीच उसके गांव का एक शख्स उसके घर में घुस आया और उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। महिला ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और शोर मचाकर अपने पति को जगा दिया। पति पत्नी ने उस शख्स को रस्सी में बांधकर पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस को बुलाने पर वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने सुभाष राजभर निवासी ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

80 बकायदारों के काटें कनेक्शन, चार के खिलाफ दी गई तहरीर

सिसवा बाजार/महराजगंज। शनिवार को सिसवा उपकेंद्र अंतर्गत सिसवा नगर व देहांत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 90 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल बकाए में काटने के साथ ही छः लाख 20 रूपये की राजस्व वसूली की गई।

बिजली का बकाया बिल जमा कराए जाने को लेकर शासन ने ओटीएस लागू कर दिया है। इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिल भुगतान करने में कतरा रहे हैं। इसको लेकर विभाग लगातार बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं पर कोई असर नही पड़ है। जिसकों लेकर शनिवार को उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में नगर व देहांत क्षेत्र में 90 बकायदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए। जबकि एक लाख के अधिक बकाया होने के कारण सिसवा कस्बे में सात व बरवाकला में दो उपभोक्ताओं का तार व मीटर को जब्त कर लिया गया। और 50 हजार से बड़े 2349 बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई। अगर ऐसे उपभोक्ताओं ओटीएस का लाभ नही लेते है तो इनपर भी कार्यवाही की जाएंगी। विद्युत अभियान के तहत अवैध रूप से बिजली जोड़कर चला रहे चार उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई है। इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ओटीएस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। इसमें अब लोगों को अधिभार में 10 प्रतिशत कम छूट मिलेगी। अब एक किलोवाट के कनेक्शन पर 60 प्रतिशत और दो किलो वाट के कनेक्शन पर 50 प्रतिशत अधिभार छूट मिलेगी। इसके बाद भी बड़े बकायेदार पंजीकरण नहीं करा रहे। ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने की योजना बनाई गई है।

लखनऊ में चीन के एचएमपीवी वायरस ने दी दस्तक, महिला की जांच में पॉजिटिव पाया गया

लखनऊ। चीन के ह्युमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने अब लखनऊ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। शहर की एक 60 वर्षीय महिला की जांच के बाद निजी लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव पाया। महिला को पहले चरक अस्पताल में भर्ती किया गया था, बाद में रात 11 बजे उन्हें बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया। महिला का नमूना आगे की जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है, और उन्हें अस्पताल के वार्ड नंबर 11 में आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गया है। बुधवार तक देश में कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह आमतौर पर सर्दी के मौसम में फैलता है और इससे जुकाम, बुखार, खांसी और सीने में जकड़न जैसे लक्षण होते हैं। इससे बचाव के लिए ठंड के बावजूद पर्याप्त पानी पीना, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाना जैसे उपाय अपनाने चाहिए।

एचएमपीवी वायरस का परिचय

एचएमपीवी, न्यूमोविरडी वायरस परिवार का हिस्सा है और यह पिछले 60 वर्षों से वातावरण में मौजूद है, हालांकि इसकी पहचान बाद में हुई। यह वायरस मौसमी बीमारी की श्रेणी में आता है और आमतौर पर इसके लक्षणों का पता नहीं चलता। एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहली पहचान 2001 में नीदरलैंड में बच्चों में हुई थी। इसके बाद, 2003 में भारत में भी इसका पहली बार पता चला था, जब बीजे मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने बच्चों में इसके संक्रमण की पुष्टि की थी।

रुद्रौली में बिजली चोरी और बकाएदारों के खिलाफ विजिलेंस की छापेमारी, दो लोग गिरफ्तार

महराजगंज। महराजगंज के रुद्रौली गांव में बुधवार को विजिलेंस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण छापेमारी की। इस दौरान दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही, 72 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन भी काट दिया गया।

अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाएदारों से वसूली के लिए विजिलेंस टीम के साथ रुद्रौली गांव में छापेमारी की गई। जांच के दौरान रोहित चौधरी और खदेरू को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया। साथ ही, 72 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। इन उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द ही अपना बकाया बिजली बिल जमा करें, तभी उनका कनेक्शन फिर से जोड़ा जाएगा।

बिजली विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए बिजली चोरी से कनेक्शन जोड़ेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

खिचड़ी मेला को लेकर नगर पंचायत की तैयारियां तेज, खुले में मीट-मांस की दुकानें पर प्रतिबंध

महराजगंज। चौक बाजार में होने वाले खिचड़ी मेला को लेकर स्थानीय नगर पंचायत की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला इस क्षेत्र का प्रमुख आयोजन माना जाता है, और इसे सफल बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने कई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का काम शुरू कर दिया है।

नगर पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम सूचना दी। उन्होंने बताया कि मेला के आयोजन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान पर खुले में मीट, मांस, मछली आदि की दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखना और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है। प्रशासन का मानना है कि खुले में मांस, मछली या अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री से न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

ओमप्रकाश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों को नाली और सड़क पर अपनी दुकानों का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। नगर पंचायत द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न हो और यातायात में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगाएं और किसी भी तरह का अव्यवस्थित अतिक्रमण न करें।

अगर किसी भी स्थान पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता है और उनकी दुकानों को हटाया जा सकता है।

इस प्रकार की कठोर निगरानी और नियमों के पालन से प्रशासन खिचड़ी मेला के दौरान क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को कोई समस्या न हो।

यूपी में जारी रहेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ और ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की

Hind Abhiman Times, Newspaper
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के कारण सर्दी और भी तीव्र हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को 20 किमी प्रति घंटे की गति से सर्द पछुआ हवाएं चलने के साथ ही ठंड का प्रभाव बढ़ गया। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सर्दी का एहसास और भी ज्यादा हो गया।

मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में दिन के तापमान में भी अत्यधिक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इसके अलावा, 30 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो सकती है, जिससे यात्रा करने में भी कठिनाई हो सकती है।

गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, और अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को रखा। डॉ. ग्रोवर ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस पर भरोसा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी टीम हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने जनता को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक रहने की सलाह दी। इस जनसुनवाई कार्यक्रम से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ी है। गोरखपुर पुलिस की यह पहल नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

सामुदायिक शौचालय का बंद रहता है ताला


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए विवश रहते हैं। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय विगत 6 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया था लेकिन समुचित संसाधनों के अभाव में आज तक शौचालय का ताला नहीं खुल सका जिसके कारण विवस होकर ग्रामीण शौच के लिए बाहर का रास्ता अख्तियार करते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद न तो यहां कोई सफाई कर्मी रहता है और न ही इसका देखरेख करने वाला कोई है। जब से इसका निर्माण हुआ है तभी से इसका ताला बंद रहता है। गांव के विकास अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित शौचालय के संचालन के लिए समूह का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके संसाधनों की व्यवस्था कर ग्रामीणों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।

थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, नहर में मिला लाश

महराजगंज/भिटौली। महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। ग्राम सभा अमवा भैंसी के पास स्थित बड़ी नहर में एक शव बालू में धसा मिला, जिसको देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान गिरीश राय, उम्र 55 वर्ष, पुत्र नरपत, सेमरा राजा के रूप में हुई है। उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले भिटौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक गिरीश राय की पत्नी जयंती देवी बीते 1 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका हैं और मृतक गिरीश राय के दो पुत्र हैं जिनमें से एक का नाम गोविंद तथा दूसरे का नाम आकाश है जो हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करते हैं।