सर्राफा व्यापार से जुड़े समस्याओं पर एक बैठक का आयोजन
RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी
सिटी गोरखपुर। आज रेड रोज होटल निकट सरस्वती विद्या मंदिर, गंगेज चौक पर सर्राफा व्यापार संगठन का बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने किया।संचालन राजेश कुमार सर्राफ ने किया। बैठक में सर्राफा व्यापार से जुड़े समस्याओं पर चर्चाएं हुई। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन के अध्यक्ष वर्मा ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर पहले एक छोटा शहर था कम दुकान थी परंतु जब से परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं ,तब से गोरखपुर का और प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है। हर जगह सर्राफा दुकान खुल गई और व्यापार बड़ा हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राधाकांत वर्मा ने कहा कि हमारे इस संगठन का उद्देश्य है कि शहर के चारों तरफ के सर्राफा व्यापारियों को जोड़ा जाए।पहले लगभग 100 दुकान हुआ करती थी आज लगभग 5000 दुकान हैं इसलिए इस संगठन का विस्तार किया जा रहा है। मोहरीपुर, आर्य नगर, घंटाघर, गोरखनाथ ,पीएसी कैंप, राप्ती कंपलेक्स, असुरन चौक, मेडिकल रोड , झूगिया बाजार समेत सभी जगह के सर्राफा व्यापारियों को जोड़ा जाएगा वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में यह सर्राफा व्यापार संगठन सर्राफा कारोबारियो का सबसे बड़ा संगठन होगा।राजेश कुमार ने कहा कि हम सभी सराफा दुकानदारों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि आज उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार संगठन का बैठक हो रहा है, हम पूरे समर्पण के साथ सहयोग करेंगे। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस संगठन में छोटे बड़े सारे दुकानदार को सम्मान मिल रहा है ,यह बड़ी ही खुशी की बात है। बैठक में उपस्थित गुलमोहर, रंजीत कुमार, राजेंद्र सिंह, सुनील गुप्ता, कृष्ण वर्मा, गोविंद कुमार वर्मा ,विजय अग्रहरि, कृष्ण कुमार रावत ,सुरेंद्र कुमार वर्मा, सागर सराफ, सर्राफ बृजमोहन, पंकज वर्मा, श्याम और गोविंद ने संबोधित किया।