Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

सक्षम गोरखपुर की इकाई द्वारा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष से, मानसिक दिव्यांग महिलाएं के पुनर्वास के लिए सहयोग

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। सक्षम गोरखपुर की टीम ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष से मुलाकात कर शाहपुर की मानसिक दिव्यांग महिला ज्योति के पुनर्वास के लिए सहयोग मांगा ।इस दौरान उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने संगठन के कार्यों की सराहना की और महिला हित में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन के साथ बैठक होगी, जिसमें टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर अंजू सिंह, योगेश पांडे, अंशुमान मिश्रा, गोरख सिंह और कमल नयन जी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके हितों की पूर्ति में महत्वपूर्ण है। आयोग ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरुद्ध कानूनी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *