काठमांडू से कोल्हापुर मशाल लेकर निकले महाराष्ट्र के नौजवानों का पीपीगंज में स्वागत
हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर/आर पी पी न्यूज़
आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर।
पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष केसी वर्मा व महामंत्री जय प्रकाश उर्फ गंजू वर्मा ने काठमांडू से महाराष्ट्र के कोल्हापुर तक ऐतिहासिक मशाल लेकर निकले लोगों का पीपीगंज नगर में व्यापार मंडल के तरफ से स्वागत करते हुए जलपान भोजन करा कर उन्हें मशाल यात्रा के लिए आगे भेजा इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष केसी वर्मा, महामंत्री गन्जू वर्मा, शिव शंकर वर्मा, अजय वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।