पीपीगंज में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के नाम पर हो रही है अवैध वसुली
पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में आधार कार्ड बनवाने व संसोधन के नाम पर ग्राहकों से मोटे पैसे वसुलना भारती स्टेट बैंक पीपीगंज में बना रहे आधार कार्ड संचालक के लिए कामधेनु गाय बन गई है। आधार कार्ड बनाने के 200 रुपये फीस ले रहा है। इस वजह से आस पास गांव के लोग काफी परेशान है, जबकि नये आधार कार्ड का नामांकन निशुल्क है। अनीश का कहना है दो आधार कार्ड बनवाया हूं जिसके अवज में संचालक के साथ विजय नाम का कर्मचारी है जो हमसे 200-200 रुपये लेकर बनाया है। वहां पर मौजूद अभिषेक नाम का लड़का भी यही बोला कि विजय नाम का लड़का 200 रुपए हमसे भी ले करके आधार कार्ड बनाया है वहां पर मौजूद एक महिला ने भी आरोप लगाया कि विजय हमसे 250 रूपए लेकर आधार बनाया था जबकि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार नया आधार कार्ड बनवाना निःशुल्क है। जबकि संशोधन के लिये 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वही शाखा प्रबंधक से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा अधिक लेने की जानकारी मुझे नहीं है अगर ऐसा यह करते है तो इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।