Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

अनियंत्रित कार खेत में पलटी, ड्राइवर व एक दूसरे युवक ने शीशा तोड़कर बचाई जान


भिटौली, महाराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के बरगदही के पास कोहरे के कारण एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित दोनों युवक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।
बरगदही गांव के निवासी सेराज खान पुत्र हकीमुद्दीन उम्र 38 अपने दोस्त कामरान खान, नसीम के साथ परतावल से घर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। ड्राइवर सहित
दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गई । सूचना पाकर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए।जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच मे जूट गई।

बीज भंडार का स्थानांतरण होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर जिला के जंगल कौड़ियां ब्लॉक के रायपुर ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित किए जाने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। बीज भंडार के स्थानांतरण के कारण किसानों को अब बीज लेने के लिए 7-8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय किसान आलोक सिंह, अनिल कुमार, रोशन अली, दूधनाथ सिंह, दयानंद, दिलीप मद्धेशिया, शहबान अली, वीरेंद्र मद्धेशिया, राकेश साहनी, भागीरथी गुप्ता, रमायन साहनी, पवन कुमार ,अरुण लाल श्रीवास्तव, राम दवन, देवेंद्र सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल, भगवती साहनी, झीनक साहनी, अशोक साहनी, गुड्डू शर्मा, गीता देवी, व रामपत, सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बीज पर दी जाने वाली छूट का लाभ लेने के लिए उन्हें अब अधिक समय और पैसा खर्च करना पड़ रहा है। खेतों में बीज बोने का समय कम है और अतिरिक्त दूरी तय करने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।मौके पर मौजूद कर्मी का कहना है कि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित करने से किसानों को बीज और दवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

बाल दिवस पर साइंस एवं फूड फेयर में मेधावियों ने दिखाया हुनर

संवाददाता सत्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट

राममन्दिर,अम्ल बर्षा एवं चंद्रयान बना मुख्य आकर्षण

पीपीगंज गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में स्तिथ भारद्वाज पब्लिक स्कूल में वृहस्पतिवार को साइंस,क्राफ्ट और फ़ूड फेयर का आयोजन किया गया।जिसमें मेधावी छात्र-छस्त्राओ द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक,धार्मिक और पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये गए साथ ही तरह तरह के व्यंजनों के स्टाल लगा जिसने आगन्तुको को काफी प्रभावित किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रामायण आधारित मॉडल,द्वितीय स्थान अम्ल वर्षा मॉडल एवं तृतीय स्थान चंद्रयान मॉडल को मिला। इसकी जानकारी स्कूल की निदेशक सुनीता पाठक ने दिया।साइंस एवं फ़ूड फेयर के अवसर पर भारद्वाज पब्लिक स्कूल एवं भारद्वाज हॉस्पिटल की निदेशक सुनीता पाठक ने कहा कि विद्यालय एवँ हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ एस एन पाठक जी का सपना सस्ती शुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाय इसी उद्देश्य से विगत 13 वर्ष पूर्व उन्होंने विद्यालय की स्थापना की थी।जिसको अनवरत रूप से उनके विचारों एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर निदेशक ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।साथ ही पीहू पाठक,अरुंधति राय,सौम्या,रूबी,पलक,दिव्या,रुखसार,श्रद्धा यादव,तन्मय अग्रहरि अनिकेत समेत उन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
निदेशक सुनीता पाठक ने सभी अभिभावको के साथ ही शिक्षिका संगीता त्रिपाठी,वर्षा कौशल,रुक्मणि सिंह,सीमा जायसवाल,खुशबू विश्वकर्मा,मिथिलेश कुमार,सतीश यादव,दीपक कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

स्कूल बस पलटने से अभिभावको में दहशत

हरपुर तिवारी,परतावल। हरपुर तिवारी क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया के पास नहर पुल के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित हो कर पलटने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब धनहा बिजौली के एक स्कूल की बस 15 से 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी जैसे ही बैरिया नहर पुल से पार हुआ तो बस अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे पलट गई ।गनीमत रहा कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। किसी को कोई चोट नहीं आई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से यह घटना हुआ है , इस पुलिया से हमेशा दुर्सघटना होने की संभावना बनी रहती है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया ।और बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया।

चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा के बेहतर व्यवस्था से नागरिक दिखें खुश, नागरिकों ने जताया चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा को आभार

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में निरीक्षण के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने सभी बीते त्योहारों में बहुत ही बेहतरीन व्यवस्था किया साथ ही नगर पंचायत पीपीगंज के जनता के लिए सभी सुख सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वयं लगे हुए थे। वहीं नगर के लोगों ने बताया कि आज नगर का विस्तार होने से भी कोई असुविधा वर्तमान चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा द्वारा नहीं महसूस हो रहा है वहीं वार्ड नंबर चार के पप्पू शर्मा ने बताया कि वर्तमान चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने त्योहारों के पहले ही वार्ड कि हर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करा दिया है। वहीं वार्ड नंबर 18 के शुभम अग्रहरि ने बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने युवाओं को हर सुख सुविधाओं से जागरूक कर रहे हैं और वार्ड में विभिन्न कार्यों का सौगात दे रहे हैं। वहीं दूसरी वार्ड नंबर 17 के निवासी पूनम देवी, राधा, काजल निषाद, मनोरमा देवी ने बताया कि छठ पूजा का त्यौहार देखते हुए छठ घाटों पर चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने स्वयं निरीक्षण करने का कार्य के साथ ही कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए आखिरी समय तक स्वयं डटे हुए थें जिससे नगर के छठ घाटों को खुब अच्छे से सजाया गया था और सभी नगर पंचायत की व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य किया गया था। वहीं वार्ड नंबर 9 के रूपमति देवी, बबली सिंह, राधेश्याम गुप्ता, शिव पूजन गुप्ता, सीमा तिवारी ने बताया कि चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने चलाया वार्ड नंबर 9 में भी छठ व्रत पर आयोजित छठ घाटों के पूजा की व्यवस्था अच्छी-खासी की थी जिससे हम सभी व्रतियों को कोई भी असुविधा नहीं हुआ एंव सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान रखा गया था। वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के अन्य नागरिकों ने भी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है।

जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में चोरी की घटना से बच्चों में दहशत

संवाददाता अनिल बोस की रिपोर्ट

गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति इंटरमीडिएट कालेज कल्यानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रात के अंधेरे में चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर निर्माणाधीन पिलरों के छड़ों को काटकर चोरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के गेट का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना से बच्चे और स्कूल प्रशासन दोनों ही डरे हुए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने इस संबंध में पीपीगंज थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यदि जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय के गेट पर धरना देने को मजबूर होंगे।

योगी सेवक दीपक सिंह का किया गया जोरदार स्वागत

महराजगंज। जनपद के पनियरा बिधान सभा क्षेत्र में योगी सेवक दीपक सिंह के प्रथम आगमन पर पर योगी सेवक व हिन्दू युवा बाहिनी के तेज तर्रार नेता
काशिनाथ सिंह ने महमदा पेट्रोल पम्प के पास सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ योगी सेवक दीपक सिंह का जोरदार स्वागत किया. साथ ही माल्यार्पण भी किया तत्पश्चात काफिले के साथ दीपक सिंह योगी सेवक काशिनाथ सिंह के साथ धरमौली पहुंचे जहाँ पर कुश्ती दंगल आयोजन था. कुस्ती दंगल में दीपक सिंह पहलवानों से हाथ मिलाकर उद्घाटन किया इस
अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश समाज सेवी व ब्राण्ड अम्बेसडर राजन वर्मा मद्धेशिय मनीष कन्नौजिया ओसियर यादव धर्मेंद्र यादव संजय जायसवाल अभय पटेल दिलीप चौधरी सोहन चौधरी जगदीश तिवारी सन्दीप रंजन राहुल यादव लाल जी चौधरी के साथ तमाम कार्यकर्ता गण व क्षेत्रीय सम्मानित जन मौजूद रहे।

पीपीगंज में आयोजन नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज के गोलीगंज क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें श्री वृंदावन धाम से पधारे आचार्य पंडित राज किशोर जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद कथा के ब्यास पंडित हनुमतेश जी महराज ने भगवान श्रीकृष्ण के मंगल व मित्र सुदामा का विशेष महत्व का वर्णन किया उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व मित्र सुदामा की मित्रता हम सभी को निर्वहन करते रहना चाहिए इस मौके पर आचार्य हिमांशु, आचार्य सुरज,गोविंद त्रिपाठी, इशरावती, राजेन्द्र तिवारी, विनय तिवारी, देवी प्रसाद, कृष्ण मुरारी पाठक, शैलेन्द्र पाठक, राधेश्याम पांडेय इत्यादि भक्तगण उपस्थित थे।

अजय अध्यक्ष, सुशील उपाध्यक्ष, विनय महामंत्री निर्वाचित-जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न

जिला सूचना अधिकारी ने पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को दिलाई शपथ

महराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव शनिवार को जिला पंचायत सभागार में चुनाव अधिकारी शैलेष कुमार पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी अंकुश श्रीवास्तव व अनिल वर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध निर्वाचन में अजय कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, सुशील शुक्ला व आफताब आलम को उपाध्यक्ष और विनायक को महामंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। प्रभात जायसवाल और सुनील यादव मंत्री, सतेंद्र मणि त्रिपाठी संगठन मंत्री, नवीन प्रकाश मिश्रा आय व्यय निरीक्षक नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता कार्यक्रम संयोजक तथा आकाश त्रिपाठी मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए।

इसके अलावा अजय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, समसूल हुदा खान, हरिप्रकाश पांडेय, अखंड प्रताप अग्रहरि, राजकेश्वर पांडेय ,सुनील मणि त्रिपाठी, सुनील चौरसिया, जय कृष्ण उपाध्याय , बी डी यादव, विश्वामित्र मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय ,राजेश कुमार वैश्य, सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गुप्ता सुभाष चंद्र ,आशीष जायसवाल, विनीत पांडेय और अर्जुन मौर्या को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाया।इस दौरान विश्व दीपक त्रिपाठी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय पांडेय,दीपक शरण श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव,केशव मिश्र, प्रदीप अग्रहरी, उमाकांत विश्वकर्मा,मृगेश बहादुर सिंह, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी, सुरेन्द्र प्रजापति, इकबाल अहमद, नूर मोहम्मद आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

एआरटीओ ने की चार पहिया वाहनों की चेकिंग, काटे चालान

भिटौली, महाराजगंज। आज एनएच 730 पर सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। इस दौरान उन्होंने इंश्योरेंस, फिटनेस, डीएल व आरसी तथा जरूरी पेपर्स उपलब्ध न रहने पर चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि रेगुलर चेकिंग के तहत पिछले 3 महीना में अब तक 146 गाड़ियों को सीज किया गया है वही 46 का चालान हुआ है।