Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने किया शादी से इनकार, थाने की कार्रवाई से हुई अनोखी शादी

परतावल। प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी से किया था इनकार, पर थाने में तहरीर देने के बाद 24 घंटे में ही मान गया और शादी के लिए तैयार हो गया। घटना श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को महीनों तक प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण किया।

जब प्रेमिका छह माह की गर्भवती हो गई, तो परिजनों ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वह और उसके परिजन शादी से इनकार करते रहे।पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवार की रजामंदी से शुक्रवार को विष्णु मंदिर में शादी सम्पन्न हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए दोनों पक्षों ने आपसी सामंजस्य से लिखित समझौता कर लिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *