Breaking
Wed. Dec 4th, 2024

December 2024

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

सही दिशा में उचित प्रयास से मिलेगी सफलता – जिला विद्यालय निरीक्षक

मिठौरा, महाराजगंज । शासन के निर्देश पर राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में आगंतुक शिक्षक व पदाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज प्रदीप कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि राम दरस परियोजना निदेशक महाराजगंज, राहुल सागर खंड विकास अधिकारी मिठौरा, मेजर श्रीकांत प्रसाद, श्रीमती उर्मिला देवी ब्लॉक प्रमुख, व विद्यालय के प्रधान अध्यापक , सुरेंद्र प्रसाद, ऋतुशाल कनौजिया ग्राम प्रधान के देख-रेख में विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य के बारे में उचित मार्गदर्शन किया गया एवं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं व शिक्षा की जानकारी दी गई। बागापार चौकी प्रभारी अनध कुमार छात्रों को संबोधित करते हुए सेना संबंधित भाति की जानकारी दी व इसके अतिरिक्त खंड राहुल सागर खंड विकास अधिकारी मिठौरा के विद्यार्थियों को सिविल सर्विस संबंधित करियर बनाने की उचित मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम को डॉ हरेंद्र यादव प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक, डॉक्टर विजयश्री मल्ल , मेजर श्रीकांत प्रसाद, सुभाष चंद्र प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल आरजिजगपुर , राधेश्याम, रामभवन गुप्ता आर० के०इंटरमीडिएट कॉलेज हरपुर के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने भी संबोधित किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद पांडे ,कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा, शेषनाथ राम जी प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद पांडेय,रोहित कुमार गुप्ता व अविनाश कुमार,राम जी प्रसाद,रत्नेश कुमार, शमसाद अहमद संदीप सिंह, विद्यार्थी व अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।

यातायात पुलिस ने नियम उलंघन के प्रति वाहनों चालकों को किया जागरूक

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरण कुछ इस प्रकार रहा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा नेशनल हाईवे 730 और फरेंदा सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 पर शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए रोड पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया और उनके चालकों को जागरूक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि रोड पर वाहन नहीं खड़ा करे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं शराब पीकर वाहन न चलाएं और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही हुई। फरेंदा में आर के मोटर के सहयोग से निशुल्क हेलमेट का वितरण श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय फरेंदा एवं थाना प्रभारी फरेंदा तथा यातायात पुलिस मय टीम के साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरुक किया गया कि बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान टी आई अरुणेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

पत्रकारों के हित में लिया गया निर्णय

गोरखपुर। पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक एक दिसम्बर को कैम्प कार्यालय न्यू क्लासिक फर्नीचर मियां बाजार गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा किया गया। कुछ सक्रिय पदाधिकारियों को पदोन्नति दिया गया। और नये पत्रकारों को सदस्यता दिलाया गया। मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा ने कहा कि संगठन पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। और मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों की सहायता के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए पत्रकार बन्धुओं को एक जुट होकर संगठन को मजबूत करना है। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दबीर आलम, मंडल उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, पुनीत भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, आशीष मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, गुफरान कदर मंडल सचिव, बब्लू प्रजापति मंडल विधिक सलाहकार, महेश शरण श्रीवास्तव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, मो अहमद अजीज फ्रेजर जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार भारती जिला महामंत्री, जिला वरिष्ठ मंत्री रामानन्द कुमार, जिला महासचिव सतेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न शर्मा, विवेकानंद पाण्डेय सदर तहसील कार्यकारिणी, दिनेश कुमार कैम्पियरगंज तहसील कार्यकारिणी, उदयराज सदर तहसील कार्यकारिणी, मोहम्मद हुसैन सदर तहसील कार्यकारिणी, अकबर अली तहसील मीडिया प्रभारी, मो अरसलान जमाल तहसील मंत्री आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्ली वाले

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की वृद्धि दर्शाता है।

इस प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को दूर तक साफ-साफ देखने में परेशानी हुई।

सीपीसीबी के अनुसार, रविवार तक वायु प्रदूषण की यही स्थिति रहने वाली है, जिसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही, जबकि कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही।