वरिष्ठ पत्रकार रिजवानुल्लाह खान की रिपोर्ट,परतावल/महराजगंज। महराजगंज के बैजौली में स्थित मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल क़ुरआन के बच्चों को वार्षिक शैक्षणिक टूर पर भेजने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
इसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया इस शैक्षणिक टूर के दौरान बच्चे गोरखपुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिनमें तारा मंडल, नौका विहार, रेलवे म्यूजियम और मुबारक खान शहीद स्मारक शामिल हैं।
इस अवसर पर गुड्डू यादव, इम्तेयाज अहमद, कतवारू पूर्व पोस्टमैन इब्राहिम खान और पूर्व प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। मदरसा प्रशासन ने बच्चों के लिए इस शैक्षणिक टूर का आयोजन किया है, जिससे वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें और नई चीजें सीख सकें।