Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

देश

कैंपियरगंज में एक ऐसा भी हास्पिटल है,जहां डेड बॉडी का भी होता है इलाज।

मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

कैंपियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मृतका सुधा यादव के भाई महेश यादव ने बताया कि उसकी बहन की शादी रघुनाथपुर में हुई थी। बहनोई के अवैध संबंध को लेकर उसकी बहन से विवाद होता रहता था। बहनोई उसकी बहन को लेकर कैंपियरगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गया। लौटते वक्त जंगल में उसके सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।और उसके बाद वह कैम्पियरगंज के सांगर हास्पिटल में लेकर गया मृतका के सिर पर जो चोट लगा था उस पर टाका और मरहम पट्टी भी किया गया ।उसके बाद लडकी के मायके वाले हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि हत्या किया गया और वह कैम्पियरगंज थाने पहुच कर हत्या की तहरीर दिये और पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया और उससे पुछ ताछ करने के बाद हत्या का मांमला पता चला। और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो घटना स्थल फरेंदा पता चला उसके बाद फरेंदा पुलिस पहुची।
फरेंदा पुलिस ने जंगल में पहुंचकर घटनास्थल से रक्तरंजित लकड़ी और अन्य नमूने एकत्र कर लिए हैं।गोरखपुर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रहने वाले मृतका सुधा यादव के भाई महेश यादव ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2009 में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुई थी। बहनोई के अवैध संबंध को लेकर उसकी बहन से अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को बहनोई उसकी बहन को लेकर कैंपियरगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गए थे। लौटते वक्त फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल में उसके सिर पर लकड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। मारने के बाद मृतका बॉडी को सागर हॉस्पिटल लाया जहा पर मृतका के सर में टाके लगे और इलाज हुआ ।
मृतका के भाई ने सागर हॉस्पिटल के संचालक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मेरी बहन की मौत सागर हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले मौत हो गई थी तो इलाज क्या डेड बॉडी का किया गया ।
और जब पुलिस टीम द्वारा सागर हॉस्पिटल में सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा गया तो अनानाकानी करने लगा और बाद में सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया ।
अगर इसी तरह सागर हॉस्पिटल में मरे हुए लोगो का इलाज होता रहा तो आज इसका शिकार मेरी बहन हुई है भविष्य में इसका शिकार कोई और भी कोई सकता है । सागर हॉस्पिटल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसा कृत्य कोई और हॉस्पिटल संचालक न कर पाए।

एम्बुलेंस कर्मचारियों का मंडल स्तरीय क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग महिला अस्पताल बस्ती में हुआ शुरू

मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

RPPNEWSGORAKHPUR

पांचवें बैच में मुख्य अतिथि ईएमआरआई के आपरेशन हेड अर्जित पांडेय विशिष्ट अतिथि आरएस दिग्विजय मौर्या को पुष्प दे करके किया गया सम्मानित

मौके पर चारों जिले के पीएम ईएमई मौजूद

संतकबीरनगर । जिले में 108/102 एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी का मंडल स्तरीय क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग जिला महिला अस्पताल बस्ती में शुरू हुआ जिसमें महराजगंज संतकबीरनगर बस्ती सिद्धार्थनगर में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के 108/102 एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी व एचबीई का ग्रुप वाइज ट्रेनिंग शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ईएमआरआई के ईस्ट जोन के आपरेशन हेड अर्जित पांडेय व विशिष्ट अतिथि मंडल के आरएम दिग्विजय मौर्या उपस्थिति रहे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प देके सम्मानित किया गया इस मौके पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के मुख्य ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने ईएमटी व एचबीई को उनके द्वारा मरीज को दिये जाने वाले ट्रीटमेंट के वारे में एक एक बिन्दु पर समझाया और प्रैक्टिकल कराया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आपरेशन हेड अर्जित पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि एम्बुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे सेवा बहुत ही सराहनीय है जो रात दिन एक करके कम समय में बहुत ही इमानदारी से अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर रहे हैं वहीं आपरेशन हेड व आरएम ने एक एक इक्विमेंट की जानकारी दी इस मौके पर क्वालिटी आडिटर अमित यादव मुख्य ट्रेनर आलोक त्रिपाठी पीएम बस्ती राजन विश्वकर्मा पीएम संत कबीर नगर विभूषन पीएम महराजगंज अविनाश मिश्रा ईएमई आशीष मिश्रा राधेश्याम रामनुज अजहर सैय्यद मसूद पठान आदित्य व सुनील मौके पर मौजूद रहे इन लोगों द्वारा भी एक लड़कों का फीडबैक लिया अब तक पांच बैच की ट्रेनिंग में कुल 160 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है मुख्य ट्रेनर आलोक द्वारा सभी क्रिटिकल बिमारियों के बचाव में प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया तत्व उपरांत एक एक कर्मचारियों से उसकी जानकारी ली गई ट्रेनिंग के अन्त में प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट का आन लाइन परीक्षा कराया गया उसके बाद सभी कर्मचारियों का एक-एक करके इंटरव्यू लिया गया चारों जिले के ग्रुप वाइज 8-8 ईएमटी मौजूद रहे

थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ सहित कुल 22 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

गोला गोरखपुर। थाना क्षेत्र के गौरखास के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी दीपक पांडेय की मौत के प्रकरण में बृहस्पतिवार को मृतक के भाई चंद्रप्रकाश पांडेय के तहरीर पर थानाध्यक्ष गोला समेत कुल 22 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी को दिए तहरीर में उन्होंने लिखा है कि 20 मार्च को शाम 5 बजे के लगभग गांव के आर्यध पुत्र भोला, गुलशन पुत्र छंगेलाल अपने टोले के लगभग पंद्रह लोगों के साथ आकर गाली देते हुए आरोप लगाए कि हमारी भतीजी के साथ तुम्हारे भाई विनय कुमार पांडेय उर्फ दीपक पांडेय ने अभद्रता किया है।जिसपर मैने माफी भी मांगी। कुछ देर बाद 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस बल आ गई उसके बाद लगभग छः बजे एसएचओ साहब भी आ गए, वे सभी लोग हमारे भाई विनय पांडेय को पकड़ने के लिए पूरे घर की तलाशी लेने लगे। लगभग साढ़े सात बजे मेरा भाई घर आया तो पुलिस उसे पकड़ कर अपने गाडी से थाने ले आई। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई, कुछ देर बाद हम लोग भी थाने आए और अपने भाई से मिले मैने देखा कि ओ जमीन पर लेटकर तडपडा रहा है फिर मैने पुलिस से कहा कि मेरे भाई कि तबियत खराब हो गई है मेरे कहने के बावजूद उसे डाक्टर को नहीं दिखाया गया और हम सबको थाने से बाहर भगा दिया गया,जबकि मेरा भाई दर्द से तड़प रहा था। लगभग एक घंटे तक थाने पर बैठाकर उपरोक्त आर्यन पुत्र भोला, कन्हैया पुत्र अज्ञात,रामचंद्र पुत्र रामनवल हमारे विरुद्ध तहरीर लिखवा रहे थे। इस दौरान जब हम अपने भाई से मिलने पहुंचे तो उसे एक कमरे में बंद पाया,पास जाकर देखा तो वो मर चूका था। एसएचओ को बताया तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल ले चलने को कहा। जब हम उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने बताया कि वो मर चूका है। उसके बाद से एसएचओ फरार हो गए। इस मामले में एसएचओ, चौकी प्रभारी चीनीमिल, ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ, आर्यन पुत्र भोला निवासी बाढ़ा बुजुर्ग गोला, गुलशन पुत्र छंगेलाल निवासी बाढ़ा बुजुर्ग गोला, कन्हैया पुत्र अज्ञात निवासी बेवरी गोला, रामचंद्र पुत्र रामनवल निवासी गोला व पंद्रह अज्ञात निवासी बाढ़ा बुजुर्ग के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302,504,147 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी केसरीनंदन तिवारी ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है,जो भी दोषी होगा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

बिती रात हुई पोस्टमार्टम के बाद प्रातः आठ बजे के लगभग विनय कुमार पांडेय का शव गांव पहुंचा तो उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा, साथ में गोला, बांसगांव ,गगहा, उरुवा, बेलघाट आदि थानों की पुलिस मौजूद रही।जो शव के साथ कस्बे के बेवरी स्थित मुक्तिपथ पर पहुंची, जहां उपजिलाधिकारी बांसगांव, उपजिलाधिकारी गोला केसरीनंदन तिवारी, क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।मुखाग्नि बड़े भाई विनोद पांडेय ने दी है।

होली ईद भाईचारे का त्यौहार दोनों समुदाय आपसी सौहार्द के साथ मनाएं – एडीएम सिटी

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

गोरखपुर। एनेक्सी सभागार में होली ईद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि होली ईद त्यौहार शांति सौहार्द भाईचारे का त्यौहार दोनों समुदाय मिलजुल कर मनाए हमे पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को कायम रखते हुए जनपद में आगामी त्यौहार भी सकुशल सम्पन्न होंगे। लेकिन इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जनपद में रोस्टर के अनुसार ही कटौती हो। पीस कमेटी में कुछ क्षेत्रों में शाम की आकस्मिक कटौती का मुद्दा आने पर एडीएम सिटी ने रोस्टर के अनुसार कटौती करने और शाम के समय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। कहा कि अवैध कटौती की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंहने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए एडीएम सिटी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें। जनता के साथ भी संवाद बनाये रखें, ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने कहा कि विगत वर्ष प्रशासन को जनपद के दोनो समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने जुलूस निकाले जाने की स्थिति में आयोजनकर्ता द्वारा समस्त विवरण के साथ पूर्व में ही जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों को होली के दौरान बाइक आदि पर दुस्साहसपूर्ण स्टंट करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और विभिन्न बिंदुओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सीएमओ आशुतोष दुबे सहित समस्त एसडीएम सीओ और दोनों संप्रदायों के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

पीपीगंज थाने के हिस्ट्रीशींटर के विरुद्ध 82 की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोहिया गांव का रहने वाला शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी ने न्यायालय की अवहेलना करने तथा पुलिस के पकड़ से दूर होने पर कैम्पियरगंज पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश के घर नोटिस चस्पा किया हैं। पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरोहिया निवासी पीपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी के विरुद्ध पीपीगंज, चिलुआताल, समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।जब कि शातिर बदमाश किसी भी मुकदमे में न ही न्यायालय में पेश हों रहा है।न ही पीपीगंज पुलिस के हिस्ट्रीशीटर की हाजिरी में रविवार को पहुंचता है।जिसको लेकर कैम्पियरगंज पुलिस ने भरोहिया गांव पहुंच कर गुड्डू ढ़ाढ़ी के घर डुगडुगी बजवाते हुए मुनादी करके नोटिस चस्पा किया हैं।इस शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ढ़ाढ़ी के उपर मुकदमा अपराध संख्या 485/023 धारा 2(b)11(25)3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पीपीगंज के संबंधित अभियुक्त हैं।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज कमलेश कुमार सिंह से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि विभिन्न मुकदमों में गुड्डू ढ़ाढ़ी फरार चल रहा है। और हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके ऊपर अविलंब इनाम घोषित किया जायेगा।

3050 जगहों पर जलेगी होलिका,सभी के नोडल बनाए गए

एसएसपी ने हरेक होलिका के लिए एक एक पुलिसकर्मी की तय की गई है ड्यूटी

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पूर्ण रूप से जलने तक की होगी जिम्मेदारी,होलिका स्थापित करने वालों का नाम नंबर भी लिया गया

गोरखपुर। होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।जिले में पुलिस की ओर से 3050 जगह चिह्नित किए गए हैं, जहां पर होलिका जलाई जाएगी।सभी के लिए एक-एक पुलिसकर्मी को नोडल बनाया गया है।होलिका के जलने तक इनकी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही होलिका स्थापित करने वाले सभी का नाम और नंबर भी इनके पास है,जिसे कंट्रोल रूम में भी मंगा लिया गया है।
एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देश पर कंट्रोल रूम से रैंडम ही किसी एक नंबर पर संपर्क कर फीडबैक भी लिया जा रहा है कि पुलिस ने संपर्क किया है या नहीं।
जानकारी के मुताबिक,होलिका के समय हुड़दंग न होने पाए,इसे लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है। एसएसपी ने दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक के लिए बनाए गए फार्मूले को इसमें भी लागू किया है।इसके तहत हर होलिका में एक नोडल अफसर की जिम्मेदारी होगी। उसके आसपास के क्षेत्र में उसकी सक्रियता रहेगी और अगर कहीं पर भी उत्पात हुआ तो फिर उसी नोडल पुलिस वाले की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।होलिका दहन के समय पुलिस वाले मौजूद रहेंगे।इसके अलावा होली शांतिपूर्ण तरीके से निपट सके,इसके लिए पुलिस को नियमित गश्त करने का आदेश दिया गया है।बीट पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाएंगे और नियमित रूप से जानकारी लेंगे कि कहीं विवाद की साजिश तो नहीं रची जा रही है।

गोरखपुर जिले में सर्वाधिक होलिका


जिले के बड़हलगंज में सर्वाधिक 210 जगहों पर होलिका रखी गई है। कोतवाली में 33,राजघाट में 38, तिवारीपुर में 35,कैंट में 29,खोराबार में 116,रामगढ़ताल में 55,एम्स में 79, गोरखनाथ में 41,शाहपुर में 64, गुलरिहा में 143,कैंपियरगंज में 141, पीपीगंज में 76,चिलुआताल में 95, सहजनवां में 152,गीडा में 97,हरपुर- बुदहट में 128,झंगहा में 192,चौरी चौरा में 110, पिपराइच में 116, बांसगांव में 140, गगहा में 184, बेलीपार में 92,गोला में 203,उरुवा बाजार में 110, खजनी में 136, सिकरीगंज में 117,बेलघाट में 118 जगहों पर होलिका दहन होगा।
पुलिस ने होली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।जिले में होलिका दहन के सभी जगहों को चिह्नित किया गया है।एक-एक होलिका के लिए एक पुलिसकर्मी को नोडल बनाया गया है। इसकी नियमित निगरानी भी कंट्रोल रूम से की जा रही है।

जहर परोसने की साजिश नाकाम भारी मात्रा में लहन किया गया नष्ट

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट।


गगहा गोरखपुर। होली व लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची शराब के रूप में जहर परोसने की योजना को फेल कर दिया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध गोरखपुर आबकारी व थाना गगहा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा पांडेपार ग्राम उचेर ईट भट्ठा, भाटपार ईट भट्ठा, कैदहा व भालुवान ईट भट्ठा पर दबिश देकर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर 300 किलोग्राम लहन नियमानुसार नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत तीन के खिलाफ अभियोजन पंजीकृत किया गया। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।टीम में आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह पुंकेश कुमार सिंह व गगहा पुलिस हमराही शामिल रहे।

प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ता गोरखपुर प्राकृतिक कृषि करते गोरखपुर के प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

RPP NEWS संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

गोरखपुर ।गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर के प्रगतिशील कृषक रामनेवास मौर्या को प्राकृतिक कृषि व मोटा अनाज उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु अटारी आई. सी. ए. आर.- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), कानपुर में 16 वें संस्थान स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित “सतत कृषि विकास हेतु प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी” में सम्मानित किया गया । रामनेवास मौर्या ने वर्ष 2022 में महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, गोरखपुर से प्राकृतिक कृषि पर प्रशिक्षण तथा जीवामृत इत्यादि बनाने हेतु ड्रम प्राप्त कर प्राकृतिक कृषि प्रारंभ की तथा श्री अन्न व बीज का उत्पादन कर रहे हैं । इससे पूर्व मौर्या जी पिछले दस वर्षो से अधिक समय से जैविक खेती करते आ रहे थे । यह सम्मान राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे श्री अभय महाजन, सचिव दीन दयाल शोध संस्थान, नई दिल्ली तथा डॉ. शांतनु दूबे, निदेशक, आई. सी. ए. आर.- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), कानपुर, डॉ ए पी दीक्षित, उप कुलपति, क्षत्रपति साहू जी महाराज विश्विद्यालय, कानपुर, डॉ सुधीर कुमार अवस्थी, निदेशक, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर, डॉ आर विश्वनाथन, निदेशक, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के द्वारा दिया गया । संगोष्ठी में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर. के. सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ मृदा विज्ञान डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा रामनेवास मौर्या जी को पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी ।

बालाजी का लगा दरबार सुंदरकांड के साथ भक्तों ने किया महाप्रसाद ग्रहण

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर ।हिन्द अभिमान टाइम्स /RPP NEWS पीपीगंज फल मंडी में बालाजी का भव्य दरबार सजाया गया । कार्यक्रम का आयोजन फल मंडी में किया गया। सुबह 12 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया। आरती के बाद भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। पाठ के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। सभी ने बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजक ने बताया बालाजी सेवक मंडल द्वारा यह कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित किया जाता है। इस साल भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।सुंदरकांड रामायण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें हनुमान जी द्वारा सीता जी की खोज का वर्णन है। सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

डंपिंग ग्राउंड के कचरे से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज नगर पालिका की अगया में स्थित डंपिंग ग्राउंड के कचरे के दुर्गंध से ग्रामीणों में संक्रमण की आशंका

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अगया में स्थित महाराजगंज नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर से विगत एक वर्ष से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण अगया एवं आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार दवा का छिड़काव कराने की मांग किया था लेकिन समय-समय पर छिड़काव न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया और डंपिंग ग्राउंड के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि कचरे का निस्तारण आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। स्थानीय व्यवसायी रंगीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में ज्योति, अनुराधा, मीणा, पूनम गौड़ रजवंती, सितानी चंद्रावती, फूलनदेवी, आशा, गुलाबी, शिवरतनब, रमाकांत, पारस, रामसमुझ, सूर्य नारायण, रामकृपाल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।