Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उत्तर प्रदेश

डीडीआईसी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

नूर मोहम्मद

भिटौली, महराजगंज। दुर्गावती देवी इण्टर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है तथा परीक्षा तिथि 2 फरवरी निर्धारित है। परीक्षा फॉर्म भरने तथा किसी भी विशेष जानकारी के लिए https://ddicexam.com पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान: संविधान गौरव अभियान का सफल आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 02, बल्लभ नगर “तिवारी टोला” में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह रहे, जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों के प्रति जनता को संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि, “हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। भारतीय जनता पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरित होकर देश के हर गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जातियों और महिलाओं के हकों के लिए निरंतर काम कर रही है।”

इस अवसर पर सेक्टर प्रमुख श्री तेज प्रताप मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष श्री धीरज पासवान, विजय प्रजापति, सभासद श्रीमती गिरिजा देवी, कन्हैया मद्धेशिया, बृजेश सिंह पहलवान, विधायक प्रतिनिधि श्री नंदू दुबे, विजय कुमार सैनी, रामभवन, राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, पीपीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। गोरखपुर के पीपीगंज नगर पंचायत स्थित दुर्गा माता मंदिर में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर कार्यक्रम आयोजित किया। चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामभक्तों की पाँच सौ वर्षों की तपस्या पूर्ण हुई और राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर को सौभाग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पशुपति नाथ अग्रहरि ने की। इस आयोजन में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदम्बा अग्रहरि, जिला सहसंयोजक अनिल अग्रहरि, बिंद्रासन चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज अग्रहरि, वेद प्रकाश दुबे, लालजी विश्वकर्मा, पत्रकार आकाश मध्देशिया सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में हवन-पूजन के माध्यम से राम मंदिर की प्रतिष्ठा का स्मरण कर भगवान राम के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। कार्यक्रम ने भक्तों में धार्मिक उत्साह और भाजपा कार्यकर्ताओं में एकजुटता को मजबूती प्रदान की।

लक्ष्मीपुर देउरवा में हो रही फिल्म की शूटिंग उमड़ रही लोगों की भीड़

वेदांती प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन नं 1की शूटिंग

भिटौली,महराजगंज। महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर देउरवा में वेदांती प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन नं 1की शूटिंग चल रही है।जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। फिल्म के प्रोडयूसर प्राग पी.चौधरी, डायरेक्टर कलीम शेख, डीओपी विजय मिश्रा,कोप्रोडयूसर निलेश जय प्रकाश सुतार,फिल्म लेखक संदीप सिंह लोकल प्रोडक्शन अभय सिंह,प्रोडक्शन हेड जय तिवारी,गीत लेखक पवन मिश्रा, म्यूजिक रामप्रकाश ठाकुर,फाइट मास्टर अरुण सिंह,आर्टिस्ट-सुदेश बेरी,अजित पंडित,युवराज गुप्ता,अजय रावत,सुप्रिया पाठक,सुविज्ञा,कशिश शाह,प्रेम आर्या, के अलावा लोकल कलाकार अजय जायसवाल व मुन्ना तिवारी की टीम व बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे रहे।

महराजगंज: पुलिस और पशु तस्करों के बिच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें पांच थानों की पुलिस ने जेसीबी की मदद से घेराबंदी की। इस दौरान, पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक पशु तस्कर को बायां पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया।गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में से एक की पहचान अशफाक पुत्र लियाकत, ग्राम अली खलवा पट्टी थाना धनहा पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान समीर पुत्र जीत मोहम्मद, ग्राम डेरवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।इस कार्रवाई में भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा, अभिषेक सिंह, पनियरा निर्भय सिंह, कोठीभार, अखिलेश सिंह घुघली कुंवर गौरभ सिंह, समेत परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौजूद रहे।

जिलाधिकारी का आदेश गोरखपुर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

गोरखपुर। गोरखपुर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 22 और 23 जनवरी को बंद रहेंगे। यह निर्णय अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश का अनुपालन सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों पर अनिवार्य होगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। यह कदम छात्रों को ठंड से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

जिलाधिकारी गोरखपुर का आदेश कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 21 जनवरी को रहेंगे बंद

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर ने 21 जनवरी को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा दिए गए ठंड और शीतलहर के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिलाधिकारी के अनुसार, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को अत्यधिक ठंड में घर से बाहर न निकलने दें।

इस आदेश से जिले के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी, जो वर्तमान में ठंड के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकते हैं। प्रशासन ने यह भी कहा है कि 22 जनवरी से विद्यालय पुनः नियमित रूप से संचालित होंगे। किसी भी नई सूचना के लिए शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 10,000 के इनामी चन्दन गिरफ्तार

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, चन्दन लंबे समय से लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठग रहा था। कई पीड़ितों ने उसकी धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। अभियुक्त चन्दन को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की है। चन्दन पर आरोप है कि वह लोगों को जल्दी वीजा और विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देकर ठगी करता था। चन्दन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य पीड़ितों की पहचान करने और इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गोधवल में भीषण सड़क दुर्घटना: चार घायल, एक की हालत गंभीर

श्यामदेउरवा/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रोडवेज बस और ऑटो के बीच टक्कर के कारण हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोधवल के पास रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच, स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा की कमी और वाहनों की लापरवाही को उजागर करती है। प्रशासन को इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

यातायात नियम के प्रति किया गया जागरूक

महराजगंज। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर वाहन रवाना किया।
यातायात नियम के क्रम में विभिन्न नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। जैसे आगे जाने वाली गाड़ी से निकलने के लिए वाहन चालक का संकेत प्राप्त होने पर ही आगे निकले लापरवाही से गाड़ी न चलाएं, गाड़ी को अपने काबू में रखे सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, नशीली पदार्थ का प्रयोग करके गाड़ी न चलाएं, रात्रि में गाड़ी चलाने से पहले ब्रेक, लाइट, बैंक लाइट को जरूर चेक कर लेना चाहिए, इधर उधर निकला हुआ बोझा लेकर न चले, दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, बिना लाइट के गाड़ी न चलाएं, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर या अस्पताल पहुंचाने में सहायता करें आगे जा रही गाड़ी से अपनी गाड़ी कम से कम बीस फुट दूर रखें। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जुलूस निकल कर लोगों को यातायात नियम के प्रति सजग किया गया।