Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

उत्तर प्रदेश

सिसवा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मिले समाजसेवी गब्बर सिंह

सिसवा/महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के ग्रामसभा बंदी निवासी समाजसेवी गब्बर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
समाजसेवी गब्बर सिंह ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र में मौजूद अघोषित बिजली कटौती, किसानों की खाद की किल्लत, बढ़ती महंगाई, और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के मुद्दे उठाए। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
गब्बर सिंह ने कहा कि सिसवा क्षेत्र की जनता को जल, बिजली, और स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जाएं, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े।
इस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनकी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और ठेलेवालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में सड़कों पर दुकानें सजाना और ठेले लगाना आम बात हो गई है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए जगह कम पड़ जाती है। व्यस्त समय में जाम लगने की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस प्रशासन की उदासीनता और सख्ती की कमी के चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाना और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाना जरूरी है।

परतावल महराजगंज मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

परतावल/महराजगंज। महराजगंज जिले के परतावल महराजगंज मार्ग एनएच 730 पर हट्ठी माता के स्थान नहर पुल के समीप रविवार की रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक का नंबर UP53ET8197 है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया की घने कोहरे के कारण ओवर टेकिंग करने पर यह दुर्घटना हुईं है। टक्कर मारने वाला वाहन मौका पाकर निकल गया। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नही मिला है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है।

सेंध लगाकर लाखों की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से दहशत में व्यवसायी

महराजगंज। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अमवा चौक पर स्थित हैप्पी टेन्ट और लाइट हाउस में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इससे पहले भी परतावल चौकी क्षेत्र में इसी तरह की चोरी हुई थी। अब अमवा चौराहे पर भी चोरी हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्त का सड़क हादसे में एक्सीडेंट, बाल बाल बचें

गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे. पी. गुप्त का एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक पहले से क्षतिग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस हादसे में उनकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के अनुसार जे. पी. गुप्त अपने पुत्र व अन्य के साथ किसी निजी कार्य से जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक क्षतिग्रस्त ट्रक से टकरा गई। ट्रक बिना किसी चेतावनी या संकेत के सड़क पर खड़ा था, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल जे. पी. गुप्त और उनके पुत्र को कार से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके पुत्र के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होगी। जे. पी. गुप्त को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और लापरवाही से खड़े वाहनों की समस्या पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन को इस मामले में ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पत्रकार जगत में इस घटना से शोक और चिंता का माहौल है। एसोसिएशन के सदस्यों और उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

सपा की मासिक बैठक संपन्न, संगठन की मजबूती पर जोर”

पनियरा/महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के जखीरा चौक पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई, जो कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि आगामी चुनावों में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें मतदाता सूची में अधिक से अधिक PDA (पार्टी समर्थक) मतदाताओं को जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर स्तर पर पार्टी की नीतियों का प्रचार करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृष्णभान सिंह सैंथवार ने कहा, “हम सभी को एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना है। मैं संकल्पित हूं कि हर कार्यकर्ता के दुःख-सुख और संघर्ष में हम साथ होंगे और पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता संतोष कृष्ण त्रिपाठी, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, शत्रुध्न कन्नौजिया, गीता रत्ना, डॉ. राम सुधार यादव, प्रसिद्ध शर्मा और पार्टी के अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों में सफलता की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई।
यह बैठक सपा कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

दीपक सिंह ने पत्रकारों को सम्मानित किया, नववर्ष की दी शुभकामनाएं

परतावल (महराजगंज) नगर पंचायत स्थित जयसवाल मैरेज हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योगी सेवक युवा नेता दीपक सिंह और युवा नेता राजन वर्मा ने नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को साल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पत्रकारों और क्षेत्र की सम्मानित जनता को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही हैं, जो कमजोर और असहाय लोगों की आवाज़ को अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाते हैं। उनका कार्य न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरों से भी लोगों को रूबरू कराता है।

दीपक सिंह ने आगे कहा, “हम पत्रकारों के बिना समाज का निर्माण और सरकारों की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाना असंभव है। आप सभी का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है और हम इसे कद्र करते हैं।”

इस कार्यक्रम में दीपक सिंह ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपना पूरा जीवन पनियरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में समर्पित करूंगा। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी विधायक या सांसद का विरोध करना नहीं है। पनियरा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा, चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं।”

दीपक सिंह ने पनियरा के वर्तमान विधायक को चाचा कहते हुए कहा, “चाचा का उम्र हो चुका है, और मैं उनके उत्तराधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं। पनियरा क्षेत्र के विकास के लिए मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा। हम पनियरा में तहसील बनाने पर विशेष जोर देंगे ताकि लोगों को सरकारी कामकाज में आसानी हो।”

इस मौके पर दीपक सिंह के साथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जिनमें अंकुर सिंह, राजन वर्मा, रवि राणा, डॉ. संजय चौधरी, मनोज पहलवान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। इस कार्यक्रम ने न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि स्थानीय मीडिया और जनसामान्य को एक साथ जोड़ने का काम किया।

कार्यक्रम में पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय, राजन पटेल, अरविंद यादव, देवेंद्र शर्मा, सौरभ पांडेय, अमित मिश्र, योगेंद्र पांडेय, दीपू रावत, निशांत, करुणाकर राम त्रिपाठी, शत्रुधन पांडेय, रतन पांडेय, आनंद पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

आजादनगर वार्ड नंबर 6 में गुणवत्ता विहिन नाली निर्माण और सीसी रोड निर्माण पर वार्ड वासियों में आक्रोश

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के आजादनगर वार्ड नंबर 6 (ढाठर टोला) में गुणवत्ता विहिन नाली निर्माण और सीसी रोड निर्माण को लेकर वार्ड वासियों में काफ़ी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। वार्ड के सभासद प्रतिनिधि साहेब राय ने बताया कि निर्माण कार्य बिलकुल घटिया किस्म के मटेरियल से हो रहा है। उन्होंने अधिकारीयों से बात की है और जाँच कर कार्यवाई का आश्वाशन दिया है। लेकिन वार्ड के वासियों का कहना है कि अधिकारी कई बार निरिक्षण कर चुके हैं लेकिन ठेकेदार पर कोई प्रभाव नहीं है। यह कार्य लगभग 35 लाख रुपये से हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कार्य की जाँच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि इस कार्य को रोक दिया जाए और उचित गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस मामले में नगर पंचायत अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों ने ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है, जिससे वह घटिया किस्म का निर्माण कार्य कर रहा है। मामले की जाँच के लिए एक टीम का गठन किया जाये, जो कि निर्माण कार्य की जाँच करे और रिपोर्ट सौंपे।

स्थाई समिति के सदस्य बनाए जाने पर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दी शुभकामनाएं

नूर मोहम्मद

भिटौली, महाराजगंज।सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग मंत्रालय के स्थाई समिति में स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थाई समिति के सदस्य बनाए जाने पर भिटौली क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उनके इस मनोनयन पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों संग प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान टीटू राय, नबीरसूल, उमाकांत, नूरआलम, अरुण चौधरी आर एन चौधरी आदि लोगों ने भी शुभकामनाएं दीं।

नायब तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप,कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संजय खरवार,महराजगंज। गुरुवार दोपहर 1:00 महराजगंज तहसील सदर के नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव पर ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या-1463 पर दबंगों से मिलीभगत कर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगा है। कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामवासियों के अनुसार, यह जमीन लंबे समय से रास्ते के रूप में उपयोग हो रही थी, लेकिन टेक्निशियन विनीत धर दूबे ने दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध भवन निर्माण रोकने और रास्ता बहाल करने की मांग की है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसलिए डीएम को ज्ञापन देखकर न्याय की गुहार लगाई है।