सिसवा/महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के ग्रामसभा बंदी निवासी समाजसेवी गब्बर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
समाजसेवी गब्बर सिंह ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र में मौजूद अघोषित बिजली कटौती, किसानों की खाद की किल्लत, बढ़ती महंगाई, और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के मुद्दे उठाए। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
गब्बर सिंह ने कहा कि सिसवा क्षेत्र की जनता को जल, बिजली, और स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जाएं, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े।
इस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनकी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।