परतावल/महराजगंज। महराजगंज जिले के परतावल महराजगंज मार्ग एनएच 730 पर हट्ठी माता के स्थान नहर पुल के समीप रविवार की रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक का नंबर UP53ET8197 है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया की घने कोहरे के कारण ओवर टेकिंग करने पर यह दुर्घटना हुईं है। टक्कर मारने वाला वाहन मौका पाकर निकल गया। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नही मिला है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है।