महराजगंज। महराजगंज जिले के एक गांव में किसानों ने बीज विक्रेता के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि उन्हें गलत धान का बीज दिया गया, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो गई।
पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने खरीफ सीजन में हरित क्रांति हाइब्रिड दिलखुश-505 प्रजाति धान का बीज खरीदा था, लेकिन जब उन्होंने इसकी रोपाई की, तो पता चला कि बीज खराब है। इसके बावजूद उन्होंने उर्वरक और सिंचाई की लागत लगाई, लेकिन फसल ठीक नहीं हुई।
किसानों ने दुकानदार और उसके एजेंट से शिकायत की, लेकिन उन्हें उल्टे गली गुप्त दिया गया। किसानों का कहना है कि उन्हें आर्थिक क्षति के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक पीड़ा भी हुई है।
इस मामले में किसानों ने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी लागत की क्षतिपूर्ति की मांग की है। यह मामला महाराजगंज जिले के कृषि विभाग में जांच के लिए भेजा गया है।