Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज। आज दिनांक 8.10.2024 को बहुजन समाज पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन व तंजीम उल मकातिब के जिला अध्यक्ष मौलाना वसीम अख्तर अजीजी के नेतृत्व में महराजगंज क्षेत्र के सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर गुस्ताखे रसूल यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और महराजगंज पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया और मांग किया गया कि यूपी के जिला गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर का महंत व प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह भला बुरा कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मुस्लिम समाज नाराज़ और गुस्से में है । नरसिंहानंद देश और इंसानियत के लिए कलंक है जो हमेशा विवादित बयान देकर देश में नफरत फैलाने वह दंगा भड़काने का काम करता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रदेश व केंद्र सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और देश का माहौल बिगाड़ने वाले इस व्यक्ति के ऊपर रासुका लगाकर हमेशा के लिए जेल में डाल देना चाहिए ताकि देश का माहौल खराब ना हो देश में भाईचारा अमन कायम रहे यदि प्रशासन द्वारा नरसिंहानंद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और देशद्रोही का मुकदमा दर्ज़ कर हमेशा के लिए जेल नहीं भेजा गया तो आने वाले समय में पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी l विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोग तंजीम उल मकातिब के निगराँ मौलाना रमजान अमजदी व कारी अजीमुद्दीन ,मौलाना एजाज हुसैन अमजदी, मौलाना जमालुद्दीन, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना हमीद राजा हाशमी, मौलाना इब्राहिम व मोहम्मद यासिर आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *