Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

नहाने जा रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास चीख सुनकर परिवारजनों के पहुंचने पर आरोपित फरार

RPP NEWS GORAKHPUR

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। युवक की अश्लील हरकतों से परेशान हो चुके परिवारजनों ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। युवती के लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि वह गांव के निवासी सागर के पुत्र मगन कुमार की अश्लील हरकतों से परेशान हो गई है। युवक आए दिन उसके साथ जोर जबरदस्ती और गंदी हरकतें करता रहता है। परिजनों के दिलाशे और लोक लाज के भय से वह अब तक शांत रही, किंतु आज रविवार को सुबह युवक ने सारी हदें पार कर दी। युवती को नहाने के लिए जाते हुए देखकर अचानक वहां पहुंचे युवक ने उसे जबरन गोद में उठा लिया और दबोच कर उसे एकांत स्थान की ओर दुष्कर्म की नियत ले जाने लगा। मौका मिलते ही युवती ने शोर मचाया उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़ पड़े लोगों को अपनी ओर आते देख कर मनचला युवक युवती को छोड़ कर भाग गया। युवक के दुस्साहस और अश्लील हरकत को देख लड़की के पिता हैरान रह गए।
परिवार के लोगों के साथ खजनी थाने में पहुंची युवती ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती के बयान और महिला अपराध के मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *