Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पीपीगंज की टापर सीबीएससी बोर्ड से बनी सत्या सिंह, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। आज जैसे ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही नगर पंचायत पीपीगंज क्षेत्रवासियों में खुशी का लहर हैं दौड़ने लगा है पीपीगंज में व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों तथा समाजसेवियों में खुशी का लहर हैं। यहां पर आपको बता दें कि पीपीगंज के प्रसिद्ध व्यक्तियों में एक प्रेम नारायण सिंह है जिनकी दो पुत्रियाँ एंव एक पुत्र हैं इनकी सबसे छोटी पुत्री सत्या सिंह जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की छात्रा हैं जिसका पठन पाठन का बचपन से आज तक माता-पिता के मार्गदर्शन में बहुत ही अच्छी तरह होता है वहीं दूसरी ओर सत्या सिंह ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हूँ, वहीं सत्या के पिता पी एन सिंह बताया कि मेरी बेटी सत्या बहुत ही लगन एंव मेहनत से पढ़ते हुए अच्छी सफलता हासिल करने का कार्य किया है और सत्या बिना कोचिंग किए बिना किसी के सहयोग से अपने विधालय क्रिस्तुराजा पब्लिक स्कूल में पठन पाठन किया साथ ही कक्षा बारहवीं का सेन्टर जवाहर नवोदय विधालय जंगल अगही में परीक्षा देकर 89 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की जिसमें परिवारजनों का बहुत बड़ा योगदान है और क्षेत्र में खुशी का लहर हैं। क्षेत्र में लोगों का सत्या के माता-पिता को बधाईयाँ का तांता लगा है। बधाई देने वाले मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह, चंदन सिंह, आलोक सिंह, सुधीर सिंह, आकाश मध्देशिया,चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव,संदिप छापड़िया, भाजपा नेता समीर सिंह, चन्दन जायसवाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, बिपीन सिंह, कौशल जायसवाल, धीरू सिंह, देवेंद्र सिंह, विशाल मध्देशिया, बबलू सिंह, एवं सभी सम्मानित लोगों ने बधाईयां दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *