Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

बापू इण्टर कॉलेज की स्तम्भों में थे प्रधानाचार्य मेजर जेबी लाल – कमाल जावेद

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर
पीपीगंज गोरखपुर। आज दिनांक 23/4/2024 को प्रातः 9 बजे बापू इण्टर कालेज पीपीगंज के प्रार्थना सभा स्थल पर बापू इण्टर कालेज पीपीगंज के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर जीत बहादुर लाल श्रीवास्तव की श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई मेजर साहब का निधन दिनांक 09/04/2024 को हो गया था । मेजर साहब इस कालेज में दिनांक 25/07/1977से दिनांक 30/06/2000 तक प्रधानाचार्य पद को सुशोभित किया और लगभग 23 वर्षो तक इस विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे ।श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए कालेज के प्रबंधक कमाल जावेद उस्मानी के कालेज के सस्थापक प्रबंधक मरहूम शफीउल हसन उर्फ हुन्ने बाबू और संस्थापक प्रधानाचार्य स्व0सी बी लाल श्रीवास्तव को श्रद्धांजली अर्पित किया और स्व 0 मेजर जे बी लाल को श्रद्धांजली अर्पित करते हूं उनके कार्यों को याद किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर बी के यादव ने श्रद्धांजली सभा में उपस्थित उनके पुत्र प्रवीन रंजन श्रीवास्तव,उनकी पत्नी अजीता श्रीवास्तव , पुत्र नवीन रंजन श्रीवास्तव,पुत्रियां ममता श्रीवास्तव,नीता श्रीवास्तव तथा प्रीति श्रीवास्तव, का विद्यालय में स्वागत किया तथा अपने संबोधन में दिवंगत पूर्व प्रधानाचार्य को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व ,कृतित्व,को याद किया तथा उनके बताए पद चिन्हों पर सबको चलने का आवाह्न किया। उनके पुत्र प्रवीन रंजन श्रीवास्तव जी ने उनकी याद में एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता पीयूष चंद्र मिश्र ने किया।इस श्रद्धांजली सभा में विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता देवेंद्र सिंह,महेन्द्र कुमार,अभिनव चंद्रा, राकेश कुमार गुप्त,राजेंद्र कुमार विवेक कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मचारी सहित छात्र छात्राऐं उपस्थित रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *