Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

आगया डंपिंग ग्राउंड से कचरा हटाने को लामबंद हुए ग्रामीण, कचरा हटेगा तभी ओट पड़ेगा

महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के आगया में महाराजगंज नगर पालिका परिषद का कचरा आगया में गोरखपुर महराजगंज मुख्य मार्ग के बगल में ही गिरा दिया जा रहा है आने जाने वाले राहगीर यहां से गुजरते समय दुर्गंधयुक्त सांस लेने को मजबूर रहते हैं। यहां नगर पालिका का कचरा जब से रखा जाने लगा तभी से ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। आज स्थिति यह है कि कूड़ा कचरा ज्यादा हो जाने से ग्रामीण काफी विषम परिस्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं ज्यादा कचरा इकट्ठा हो जाने से कीटाणु, विषाणु, मक्खियां पैदा हो रहे हैं जिससे अगल-बगल के ग्रामीणों को रहने में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बैनर के माध्यम से चुनाव मतदान का विरोध प्रदर्शन किया कचरा डंपिंग हटेगा तभी वोट डलेगा, कचरा डंपिंग नहीं हटाओगे तो ओट नहीं पाओगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कचरा रखने से इसके दुर्गंध से जीवन यापन बहुत कठिन हो गया है बीमारियां भी हमें घेर रही हैं यदि कचरा डंपिंग यहां से नही हटेगा तो हम ओट का बहिष्कार करेंगे। रंगीलाल साहनी, सूर्यनारायण चौधरी, दिनेश चौधरी, शिवरतन साहनी, उमेश, अरविंद, अभय पांडे, विवेक पांडे, बलराम मौर्य, शत्रुजीत मौर्य, सोनू पांडे आदि ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन नगर पालिका परिषद का कूड़ा कचरा डंपिंग यहां से हटाने की प्रशासन की मांग की।

अवैध बालू खनन माफियाओं पर की गई छापेमारी, तोड़ा गया जब्त नाव

घुघली, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरैची में नदी से अवैध बालू खनन करते हुए एक नाव को खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष घुघली ने संयुक्त छापेमारी कर बरामद किया। इस दौरान कोई गिरफ्त में नहीं आया बगल में कुशीनगर जनपद में आरोपी भाग गए लेकिन बरामद रेत सहित नाव को खनन निरीक्षक अजीत कुमार व घुघली थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तुड़वा दिया गया।

दवा लेने गया बृद्ध नहीं लौटा घर

भिटौली महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के बांसपार नूतन निवासी स्वामीनाथ बीते एक मई को सुबह लगभग सात बजे अपने घर से धर्मापुर चौराहे पर दवा लेने के लिए निकले लेकिन आज तक स्वामी नाथ अपने घर नहीं लौटे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि लापता स्वामीनाथ की पुत्री सिंगारी देवी की तहरीर पर सूचना दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पीपीगंज के प्रमोद अग्रहरि व क्षेत्रीय विधायक कैम्पियरगंज फतेह बहादुर सिंह का आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हुई अहम चर्चा।

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी से पीपीगंज के प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किया। लोकसभा चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय रवि किशन शुक्ल के पक्ष में वोट डालने को लेकर चर्चा करते हुए, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद रविकिशन शुक्ल को भारी बहुमत से वोट दिलाने व भारतीय जनता पार्टी का सरकार केंद्र में पुनः बनाने के लिए चर्चा किया साथ ही उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार अग्रहरि के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे।

फर्जी कंपनी खोल नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले दम्पति को पुलिस के हत्थे चढ़े

डाटा फीडिंग के नाम पर बेरोजगारों से वसूला 8 लाख रुपये

गोरखपुर । रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भगत चौराहे पर किराए के मकान में सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कंपनी खोलकर दंपति बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रहे थे करीब 6 माह से कर्मचारियों का वेतन भी नही दिया। ना ही मकान मालिक का किराया दिया मकान मालिक की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने देवरिया के गौरी बाजार के रहने वाले अमरनाथ सिंह और उसकी पत्नी सोनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लैपटॉप, एक प्रिंटर मशीन ,6 फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र व फर्जी आई कार्ड बरामद किया है । घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि डाटा फीडिंग के नाम पर बेरोजगार युवकों को नौकरी पर रखा गया इन्हें 6 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया और मकान मालिक का डेढ़ लाख रुपए किराया भी हो गया था मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कंपनी के कूटरचित दस्तावेज को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बलराम पांडेय उप निरीक्षक पंकज कुमार हेड कांस्टेबल क्यूम अली संदीप पांडेय शामिल रहे।

भोजपुरी संगम की 171 वीं ‘बइठकी’

पवन कुमार पांडेय की रिपोर्ट

   "कविता में तुकबंदी करने से पहले लक्षणा एवं विम्ब पर ध्यान देना ज़रूरी है. मात्र तुकबंदी कविता नहीं है. कविता के भाव चेष्टित नहीं होने चाहिए. साहित्य सत्ता का समर्थन नहीं बल्कि प्रतिरोध है." ये बातें कृष्णानगर कालोनी स्थित सुधा संस्मृति संस्थान में आयोजित भोजपुरी संगम की 171 वीं 'बइठकी' की अध्यक्षता करते हुए प्रो. विमलेश मिश्र ने कहीं. बइठकी के प्रथम सत्र में रामसुधार सिंह 'सैंथवार' की कविताओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सैंथवार की कविता में यथार्थ की प्रस्तुति सराहनीय है किन्तु कला पक्ष कमज़ोर होने के कारण उसमें प्राणतत्व का अभाव है. समीक्षा क्रम में सत्यशील राम त्रिपाठी ने कहा कि सैंथवार ने अपने भोजपुरी गीतों के माध्यम से तत्कालीन पूर्वांचल की समस्याओं, कुरीतियों, पुरानी स्मृतियों, किसान उत्थान, ममता का मर्म एवं समय के सत्य को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है. सुधीर श्रीवास्तव नीरज ने कहा कि सैंथवार की रचनाओं में गाँव का स्वर्णिम अतीत बसता है जो उनके व्यक्तित्व में भी झलकता है. 

   बइठकी के द्वितीय सत्र में कवियों की भोजपुरी रचनाओं ने तप्त माहौल को शीतलता प्रदान की :

कमलेश मिश्रा ने काव्य क्रम का हृदय स्पर्श किया –

का बतलाईं आपन हाल?
घर में बा ना रोटी- दाल

कुमार शैल ‘सत्यार्थी’ ने दिवास्वप्न देखा –

हमहूंँ ना रह्बें गरीब ए गोरी!, हमहूंँ अमीर होइ जाइब
हरदम खरीदब ना तोहँके टिकुलिया, कब्बो त झुमका गढ़ाइब

कुमार अभिनीत की समसामयिक रचना सराही गई –

मन में मचल घमासान, लोकतंत्र कइसे बचाईं?
जन में बसल बेईमान, लोकतंत्र कइसे बचाईं?

प्रेमनाथ मिश्र ने किसान के दर्द को गीत में व्यक्त किया –

बिन बदरा भइल अकास, नहर बेपानी हो गइल
ऐ बिधना! खेती कइला में परसानी हो गइल

ओम प्रकाश पाण्डेय ‘आचार्य’ ने माँ पर छंद पढ़े –

प्यार, दुलार, सनेह, दया, ममता, बट बिरिछ कहावेलीं माई
खेलावे, खियावे, हँसावे, रोआवे, सुफल जिनगी के बनावेलीं माई

नर्वदेश्वर सिंह ने बइठकी को राममय बनाया –

गूँजति बा सहनाई हो रामा, राम रउरी नगरी
हरसित लोग-लुगाई हो रामा, राम रउरी नगरी

चन्देश्वर ‘परवाना’ ने काव्य क्रम को अंतिम आयाम दिया –

मन के मारि मने में सहि के जी लेवे दअ
आपन दुख अपनन से कहि के जी लेवे दअ

   उपरोक्त के अलावा बइठकी में राम समुझ 'साँवरा', सुधीर श्रीवास्तव 'नीरज', चन्द्रगुप्त वर्मा 'अकिंचन', नन्द कुमार त्रिपाठी, निर्मल गुप्त 'निर्मल' एवं अरविन्द 'अकेला' ने भी अपनी रचनाएँ पढ़ीं. 

   इस अवसर पर डा. श्याम बिहारी मिश्र, डा. ब्रजेन्द्र नारायण, सृजन गोरखपुरी, डा. मनोज कुमार मिश्र, सुनील मणि त्रिपाठी आदि अनेक महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे. 

   संचालन चन्देश्वर 'परवाना', मेजबानी रवीन्द्र मोहन त्रिपाठी एवं आभार ज्ञापन इं.प्रवीण कुमार सिंह ने किया. 

                           सृजन गोरखपुरी 
                             प्रसार प्रमुख

रास्ते का बाधक बन रहे बिजली के पोल को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के तरकुलवा तिवारी में विगत दो वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा बिजली का एक पोल रास्ते में ही लगवा दिया गया है जिसके कारण गांव के लोगों को रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी होती है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को भी निकालने में भी काफी दिक्कत होती है। वही एक दूसरा बिजली का पोल काफी हद तक झुक गया है जिसकी गिरने की ठहमेशा संभावना बनी रहती है। पोल झुकने के कारण बिजली का कनेक्शन का तार घरों को स्पर्श करते हुए गुजर रहा है जिससे गांव के लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय यादव, राम उपग्रह, गजाधर, अमेरिका, महमूद आलम, कैलाश, मोहम्मद जैश, सुदर्शन यादव, श्यामलाला यादव, तहीरुन निशा आदि लोगों ने झुके हुए विद्युत पोल को ठीक करने एवं रास्ते में लगा विद्युत पोल को दूसरे जगह लगाने की मांग की।

पीपीगंज की टापर सीबीएससी बोर्ड से बनी सत्या सिंह, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। आज जैसे ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही नगर पंचायत पीपीगंज क्षेत्रवासियों में खुशी का लहर हैं दौड़ने लगा है पीपीगंज में व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों तथा समाजसेवियों में खुशी का लहर हैं। यहां पर आपको बता दें कि पीपीगंज के प्रसिद्ध व्यक्तियों में एक प्रेम नारायण सिंह है जिनकी दो पुत्रियाँ एंव एक पुत्र हैं इनकी सबसे छोटी पुत्री सत्या सिंह जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की छात्रा हैं जिसका पठन पाठन का बचपन से आज तक माता-पिता के मार्गदर्शन में बहुत ही अच्छी तरह होता है वहीं दूसरी ओर सत्या सिंह ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हूँ, वहीं सत्या के पिता पी एन सिंह बताया कि मेरी बेटी सत्या बहुत ही लगन एंव मेहनत से पढ़ते हुए अच्छी सफलता हासिल करने का कार्य किया है और सत्या बिना कोचिंग किए बिना किसी के सहयोग से अपने विधालय क्रिस्तुराजा पब्लिक स्कूल में पठन पाठन किया साथ ही कक्षा बारहवीं का सेन्टर जवाहर नवोदय विधालय जंगल अगही में परीक्षा देकर 89 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की जिसमें परिवारजनों का बहुत बड़ा योगदान है और क्षेत्र में खुशी का लहर हैं। क्षेत्र में लोगों का सत्या के माता-पिता को बधाईयाँ का तांता लगा है। बधाई देने वाले मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह, चंदन सिंह, आलोक सिंह, सुधीर सिंह, आकाश मध्देशिया,चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव,संदिप छापड़िया, भाजपा नेता समीर सिंह, चन्दन जायसवाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, बिपीन सिंह, कौशल जायसवाल, धीरू सिंह, देवेंद्र सिंह, विशाल मध्देशिया, बबलू सिंह, एवं सभी सम्मानित लोगों ने बधाईयां दिया।

आर के सनशाइन एकेडमी में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से माताओं के लिए ही होता है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी ब्लॉक प्रमुख- घुघली एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति मद्धेशिया बालाजी हॉस्पिटल महराजगंज एवं डॉक्टर नंदिता मिश्रा असिस्टेंट प्रोफसर जवाहर लाल नेहरू पी. जी.कॉलेज महराजगंज रही।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।सभी माताओं के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य, गायन ,भाषण,कविता एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया एवं सभी माताओं द्वारा ताली बजा बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए कुछ खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड मस्ती, टेस्ट द फ्लेवर, पुट द रिंग, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर एवं बर्स्ट द बैलून आदि खेल शामिल थे। टेस्ट द फ्लेवर में श्रीमती साधना जी को, बॉलीवुड मस्ती में श्रीमती रेखा जी और उनकी टीम को, रैंप वॉक में श्रीमती श्रेया त्रिपाठी जी को ,बर्स्ट द बैलून में श्रीमती तरुन्निशा जी को एवं म्यूजिकल चेयर के फर्स्ट राउंड में श्रीमती सुनीता जी को तथा सेकंड राउंड में श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता जी को विजेता घोषित किया गया।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता माताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी जी ने अपने शब्दों से माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में बच्चों के लिए पूर्ण है। उन्होंने सभी माताओं को शुभकामना एवं बधाई भी दी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति मद्धेशिया जी ने माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ईश्वर अपने बच्चों की देखभाल के लिए हर जगह नहीं पहुंच सकता है इसलिए उसने मां को बनाया। मां ममता की मूर्ति है, मां शक्ति, प्रेम और विश्वास का दूसरा नाम है। मां का कर्ज तो खुद भगवान भी नहीं उतर पाए तो हम और आप तो इंसान हैं। मां का प्रेम अनमोल होता है, उसे शब्दों में बाधा नहीं जा सकता है। इन्होंने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम की एक और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी ने भी सभी माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां दिन-रात अपने बच्चों की खुशी और सलामती के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगती है लेकिन बदले में कुछ अपेक्षा नहीं करती है लेकिन मातृ दिवस के अवसर पर हम अपनी भावनाओं से माताओं को सम्मान प्रेषित कर सकते हैं।सभी माताओं को हमारी तरफ से मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का मासिक बैठक सम्पन्न हुआ

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के सभागार में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का मासिक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रत्येक सदस्यों को संगठन के नियमों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है एवं संगठन की गरिमा तथा सभी पत्रकारों के हित में चर्चा की गई है, इस बैठक में अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई हर संभव पत्रकारों के लिए कभी भी हर सुख दुख में खड़ा है। वहीं अनुशासन समिति के डाक्टर टी एन गुप्त ने कहा कि पत्रकार अपने देश का चौथा स्तम्भ है और पत्रकारिता हर पत्रकार को निष्पक्षता से ख़बर प्रकाशित करने का कार्य करें।
वहीं संरक्षक पी एन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता हम सभी पत्रकारों का दैनिक कर्तव्य है वहीं दूसरी ओर प्रभारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कि हम सभी पत्रकारों एकजुट होकर रहें पत्रकार कभी भी कमजोर नहीं होता है वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी आकाश मध्देशिया ने कहा कि हम सभी के एकता का संगठन पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन हैं और हम सभी को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई को मजबूत करते रहना हैएंव चन्दन जायसवाल ने कहा कि पत्रकारिता हम सभी का पहचान है। इस अवसर पर सुग्रीव कुमार सृजन, कौशल जायसवाल, पवन कुमार, इन्द्रजीत कुमार, सुनिल जायसवाल, अनिल कुमार बोस, इत्यादि पत्रकार साथी मौजूद थे।