Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

January 10, 2025

मन्नान विद्यालय पर पुलिस ने किया मिशन शक्ति का कार्यक्रम


पनियरा ।मिशन शक्ति अभियान के तहत पनियरा पुलिस ने शुक्रवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र / छात्राओं को मिशन शक्ति के बाबत विधिवत जानकारी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाने के उप निरीक्षक जय प्रकाश ने सबसे पहले यातायात के नियमो का सही ढंग से पालन करने का तरीका समखते हुए कहा कि विद्यालय आते – जाते समय जरा सी चूक कर देने से बड़ा हादसा हो जाता है इस कारण स्वयं की सुरक्षा करना खुद ही सुनिश्चित करें । सड़क को पार करना हो या सड़क पर चलना हो तो हमेशा सावधानी बरतें ऐसा करने से आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके कारण दूसरे को असुविधा नही होगी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक प्रिया गौतम ने कहा महिलाओं के सुरक्षा को लेकर तमाम हेल्पलाइन है जिस पर आप सब किसी भी तरह की समस्या से अवगत करा सकती हैं । लेकिन बहुत से बच्चे या महिलाएं संकोच वस शिकायत करना उचित नही समझती हैं ऐसा कत्तई नही करना चाहिए । विद्यालय आते – जाते समय या आपके गांव में कोई आपके साथ छेड़खानी जैसी हरकत करे अथवा आपके साथ किसी भी तरह का दुर्ब्यवहार करे तो आपको तत्काल सक्रीय होकर महिला हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए । पुलिस आपकी पहचान को गोपनीय रखते हुए आपके द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करती है और करेगी भी । इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक / युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां , प्रधानाचार्य आफताब आलम खां शिक्षक राजेन्द्र सिंह , रामनयन सिंह , देवीदीन प्रजापति , सुनील गुप्ता , शिवनरायन वर्मा , राजेश भारती , मो सैफ , तबरेज खां , जलालुद्दीन , अब्दुल्ला , अमित जायसवाल , श्रीमती पूनम सिंह , नुरचश्मी , माया वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

एफआरसीटी पनियरा ब्लॉक के अध्यक्ष बने रंजीत चौधरी और अनिल वर्मा बने महामंत्री

पनियरा,महाराजगंज। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) महाराजगंज द्वारा पनियरा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। रंजीत चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल वर्मा को महामंत्री, महेन्द्र पासवान को कोषाध्यक्ष, डॉ दुर्गेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश यादव को मीडिया प्रभारी बना गया है।
जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम प्रदेश स्तर की टीम है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समस्त विभागों के सरकारी व संविदा कर्मचारी, प्राइवेट नौकरी करने वाले समस्त कर्मचारी, शिक्षक, क्लर्क चपरासी, नर्स, डॉक्टर इंजीनियर, मीडियाकर्मी, एडवोकेट, व्यवसाई, किसान, गृहिणी, छात्र को एफआरसीटी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर सदस्य बनाया जा रहा है। महामंत्री सुनील वर्मा ने बताया एफआरसीटी से जुड़े किसी सदस्य के निधन होने पर टीम के सभी सदस्य निर्धारित धनराशि 20 रुपए या 50 रुपए सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजकर आर्थिक सहयोग भेजकर परिवार को 50 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद करने का लक्ष्य बनाया है। कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना मेंघायल सदस्य के इलाज में 5 से 10 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद कराने की भी योजना लाया जाएगा।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सारी व्यवस्था ऑनलाइन है।

आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के नन्हे कलाकारों की प्रतिभा करेगी लोगों को जागरूक

ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को

हरपुर तिवारी, महाराजगंज। परतावल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हरपुर तिवारी के आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में द राइमिंग हाल संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं में छिपी नन्हे कलाकारों के प्रतिभा को निखारेगी । आज संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे नन्हे कलाकार जो विभिन्न प्रतिभा को स्थापित करने से वंचित रह जाते हैं, जिन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में नन्हे कलाकारों में छिपी प्रतिभा जैसे शायरी, कविता, गजल, रैप स्टैंडअप, कॉमेडी आदि प्रतिभा को निखार कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा । इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार को द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।