Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

January 13, 2025

अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, बोर्ड भंग और चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ

आकाश मध्देशिया मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान में पंजीकृत बोर्ड को भंग करने की औपचारिकता पूरी की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के आगामी चुनाव मार्च माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही एल्डर कमेटी और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी की गई। जल्द ही एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत यादव द्वारा किया गया, जबकि विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सचिन वर्मा ने दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रेमचंद जायसवाल, ठाकुर वर्मा, अनिल मद्धेशिया, विजय अग्रहरी, देवानंद मद्धेशिया, कमलेश वर्मा, दुर्गेश ठठेरा, डॉक्टर रामहित गुप्ता, अमित अग्रहरि (परी गारमेंट्स), नंदलाल वर्मा, अजीत अग्रहरी, अरविंद अग्रहरी (पूर्व सभासद), अरविंद अग्रहरी (रैटी), धर्मेंद्र अग्रहरी, सुनील जायसवाल, मनोज गुप्ता, टिंकू चौरसिया, पवन अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, शैलेश मद्धेशिया (ठेला व्यवसायी), धर्मेंद्र अग्रहरी (ठेला व्यवसायी), रामपलट जायसवाल (ठेला व्यवसायी), राजेश कुमार (ठेला व्यवसायी), मोलू वर्मा (ठेला व्यवसायी), और मोहम्मद असलम (ठेला व्यवसायी) सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में व्यापार मंडल के विकास और मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया। एल्डर कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारी समुदाय को एकजुट करना और उनके हितों की रक्षा करना था। बैठक के दौरान आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। व्यापारी समुदाय ने बैठक में भाग लेकर अपनी एकजुटता और सहयोग का प्रदर्शन किया। यह बैठक व्यापार मंडल के आगामी कार्यकाल के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित होगी।

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

महराजगंज/ठूठीबारी। निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। घटना ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर चितरी पुल और सिरौली पेट्रोल पंप के बीच हुई है। घायल युवकों में से एक हीरामन (17) पुत्र राजेश निवासी सिंदुरिया है, जबकि दूसरा युवक देवेंद्र (40) पुत्र रामानंद है, जो लक्ष्मीपुर थाना का निवासी है। दुर्घटना में देवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के लिए रेफर कर दिया गया है। बाद में निचलौल के डॉक्टरों ने देवेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

परतावल: अवैध कब्जा हटाया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई कार्यवाही

परतावल/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के नगर पंचायत परतावल में एक कोटेदार द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए सड़क को मुक्त करा लिया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई है।कोटेदार ने सड़क गाटा संख्या 3108 पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आखिरकार, लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की। नगर पंचायत परतावल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही और नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटाया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सड़क पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

द राइमिंग हाल के मंच पर बच्चों ने अपने प्रतिभा का किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित हरपुर तिवारी में राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता व आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक इरफानुल्लाह खान के अध्यक्षता मे द राइमिंग हाल संस्था द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम में कुल 34 बच्चे बहुत ही बढ़-चढ़कर के प्रतिभाग किया, जिसका मूल्यांकन रेखा सिंह, महबूब अली, वीरेंद्र पाण्डेय, नूरुल हादी और शमशेर जी ने किया। विद्यालय की छात्राएं नूरसबा खातून, निशा गुप्ता, निधि वर्मा , साहिबा खातून व होमैरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इन पांचों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया, जिसके लिए संस्था द्वारा प्रत्येक बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस द राइमिंग हाल एक ऐसी संस्था है जो ग्रामीण क्षेत्र के छिपी प्रतिभा को निखार करके राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करती है वह उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र गोंड, समसुज्जमा,राजेश्वर पटेल, रजनी कसौदन, सनी, जितेंद्र यादव, जहानूउल्लाह,इनामुल्लाह आदि उपस्थित रहे।