Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

January 7, 2025

सामुदायिक शौचालय का बंद रहता है ताला


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए विवश रहते हैं। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय विगत 6 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया था लेकिन समुचित संसाधनों के अभाव में आज तक शौचालय का ताला नहीं खुल सका जिसके कारण विवस होकर ग्रामीण शौच के लिए बाहर का रास्ता अख्तियार करते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद न तो यहां कोई सफाई कर्मी रहता है और न ही इसका देखरेख करने वाला कोई है। जब से इसका निर्माण हुआ है तभी से इसका ताला बंद रहता है। गांव के विकास अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित शौचालय के संचालन के लिए समूह का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके संसाधनों की व्यवस्था कर ग्रामीणों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।

महाराजगंज: जिला पंचायत सदस्य के माता-पिता का 36 घंटे में निधन, जिले के पहले शासकीय अधिवक्ता थे रणजीत बहादुर सिंह

महराजगंज। सदर क्षेत्र के गाँव करमहा में एक दुखद घटना घटी। जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह की माता जानकी देवी के निधन के 36 घंटे बाद ही उनके पिता रणजीत बहादुर सिंह ने भी अपना प्राण त्याग दिया। जिसने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। रविवार को अभय सिंह की माता जानकी देवी का निधन हो गया था।जिनका दाह संस्कार त्रिमुहानी घाट पर किया गया। इसके बाद, रणजीत बहादुर सिंह ने मुखाग्नि की परम्परा को निभाया और दाह संस्कार के बाद घर लौटकर प्राण त्याग दिए। वह जनपद गठन के बाद जिले के पहले शासकीय अधिवक्ता थे। इस घटना से अभय सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है। सोमवार की रात से ही लोग श्रद्धांजलि व सांत्वना देने करमहा गाँव पहुंचने लगे। कई लोगों ने रणजीत सिंह के निधन पर शोक जताया है।

थाने में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, नहर में मिला लाश

महराजगंज/भिटौली। महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। ग्राम सभा अमवा भैंसी के पास स्थित बड़ी नहर में एक शव बालू में धसा मिला, जिसको देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान गिरीश राय, उम्र 55 वर्ष, पुत्र नरपत, सेमरा राजा के रूप में हुई है। उनके परिजनों ने कुछ दिन पहले भिटौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक गिरीश राय की पत्नी जयंती देवी बीते 1 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका हैं और मृतक गिरीश राय के दो पुत्र हैं जिनमें से एक का नाम गोविंद तथा दूसरे का नाम आकाश है जो हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करते हैं।