Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

January 6, 2025

सिसवा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मिले समाजसेवी गब्बर सिंह

सिसवा/महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के ग्रामसभा बंदी निवासी समाजसेवी गब्बर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
समाजसेवी गब्बर सिंह ने बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र में मौजूद अघोषित बिजली कटौती, किसानों की खाद की किल्लत, बढ़ती महंगाई, और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही के मुद्दे उठाए। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
गब्बर सिंह ने कहा कि सिसवा क्षेत्र की जनता को जल, बिजली, और स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जाएं, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े।
इस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनकी सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और ठेलेवालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में सड़कों पर दुकानें सजाना और ठेले लगाना आम बात हो गई है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए जगह कम पड़ जाती है। व्यस्त समय में जाम लगने की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस प्रशासन की उदासीनता और सख्ती की कमी के चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाना और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाना जरूरी है।

परतावल महराजगंज मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

परतावल/महराजगंज। महराजगंज जिले के परतावल महराजगंज मार्ग एनएच 730 पर हट्ठी माता के स्थान नहर पुल के समीप रविवार की रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक का नंबर UP53ET8197 है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने बताया की घने कोहरे के कारण ओवर टेकिंग करने पर यह दुर्घटना हुईं है। टक्कर मारने वाला वाहन मौका पाकर निकल गया। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी पक्ष के तरफ से कोई तहरीर नही मिला है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करता है।

सेंध लगाकर लाखों की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से दहशत में व्यवसायी

महराजगंज। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अमवा चौक पर स्थित हैप्पी टेन्ट और लाइट हाउस में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इससे पहले भी परतावल चौकी क्षेत्र में इसी तरह की चोरी हुई थी। अब अमवा चौराहे पर भी चोरी हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।