Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

January 8, 2025

यूपी में जारी रहेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ और ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की

Hind Abhiman Times, Newspaper
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के कारण सर्दी और भी तीव्र हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को 20 किमी प्रति घंटे की गति से सर्द पछुआ हवाएं चलने के साथ ही ठंड का प्रभाव बढ़ गया। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सर्दी का एहसास और भी ज्यादा हो गया।

मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में दिन के तापमान में भी अत्यधिक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इसके अलावा, 30 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो सकती है, जिससे यात्रा करने में भी कठिनाई हो सकती है।

गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, और अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को रखा। डॉ. ग्रोवर ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस पर भरोसा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी टीम हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने जनता को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक रहने की सलाह दी। इस जनसुनवाई कार्यक्रम से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ी है। गोरखपुर पुलिस की यह पहल नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।