नायब तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप,कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
संजय खरवार,महराजगंज। गुरुवार दोपहर 1:00 महराजगंज तहसील सदर के नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव पर ग्राम सभा की जमीन गाटा संख्या-1463 पर दबंगों से मिलीभगत कर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगा है। कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामवासियों के अनुसार, यह जमीन लंबे समय से रास्ते के रूप में उपयोग हो रही थी, लेकिन टेक्निशियन विनीत धर दूबे ने दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध भवन निर्माण रोकने और रास्ता बहाल करने की मांग की है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसलिए डीएम को ज्ञापन देखकर न्याय की गुहार लगाई है।