Breaking
Fri. May 9th, 2025

January 19, 2025

गोधवल में भीषण सड़क दुर्घटना: चार घायल, एक की हालत गंभीर

श्यामदेउरवा/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना रोडवेज बस और ऑटो के बीच टक्कर के कारण हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोधवल के पास रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।

घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच, स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा की कमी और वाहनों की लापरवाही को उजागर करती है। प्रशासन को इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

यातायात नियम के प्रति किया गया जागरूक

महराजगंज। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर वाहन रवाना किया।
यातायात नियम के क्रम में विभिन्न नियमों का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। जैसे आगे जाने वाली गाड़ी से निकलने के लिए वाहन चालक का संकेत प्राप्त होने पर ही आगे निकले लापरवाही से गाड़ी न चलाएं, गाड़ी को अपने काबू में रखे सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, नशीली पदार्थ का प्रयोग करके गाड़ी न चलाएं, रात्रि में गाड़ी चलाने से पहले ब्रेक, लाइट, बैंक लाइट को जरूर चेक कर लेना चाहिए, इधर उधर निकला हुआ बोझा लेकर न चले, दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें, बिना लाइट के गाड़ी न चलाएं, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर या अस्पताल पहुंचाने में सहायता करें आगे जा रही गाड़ी से अपनी गाड़ी कम से कम बीस फुट दूर रखें। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जुलूस निकल कर लोगों को यातायात नियम के प्रति सजग किया गया।