Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

January 20, 2025

जिलाधिकारी गोरखपुर का आदेश कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 21 जनवरी को रहेंगे बंद

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर ने 21 जनवरी को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा दिए गए ठंड और शीतलहर के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिलाधिकारी के अनुसार, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को अत्यधिक ठंड में घर से बाहर न निकलने दें।

इस आदेश से जिले के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी, जो वर्तमान में ठंड के कारण स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकते हैं। प्रशासन ने यह भी कहा है कि 22 जनवरी से विद्यालय पुनः नियमित रूप से संचालित होंगे। किसी भी नई सूचना के लिए शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, 10,000 के इनामी चन्दन गिरफ्तार

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त चन्दन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, चन्दन लंबे समय से लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम ठग रहा था। कई पीड़ितों ने उसकी धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। अभियुक्त चन्दन को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की है। चन्दन पर आरोप है कि वह लोगों को जल्दी वीजा और विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देकर ठगी करता था। चन्दन पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य पीड़ितों की पहचान करने और इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।