Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

January 21, 2025

महराजगंज: पुलिस और पशु तस्करों के बिच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें पांच थानों की पुलिस ने जेसीबी की मदद से घेराबंदी की। इस दौरान, पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक पशु तस्कर को बायां पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया।गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में से एक की पहचान अशफाक पुत्र लियाकत, ग्राम अली खलवा पट्टी थाना धनहा पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान समीर पुत्र जीत मोहम्मद, ग्राम डेरवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।इस कार्रवाई में भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा, अभिषेक सिंह, पनियरा निर्भय सिंह, कोठीभार, अखिलेश सिंह घुघली कुंवर गौरभ सिंह, समेत परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौजूद रहे।

जिलाधिकारी का आदेश गोरखपुर में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर।

गोरखपुर। गोरखपुर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 22 और 23 जनवरी को बंद रहेंगे। यह निर्णय अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश का अनुपालन सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों पर अनिवार्य होगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। यह कदम छात्रों को ठंड से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।