Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

January 25, 2025

डीडीआईसी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

नूर मोहम्मद

भिटौली, महराजगंज। दुर्गावती देवी इण्टर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है तथा परीक्षा तिथि 2 फरवरी निर्धारित है। परीक्षा फॉर्म भरने तथा किसी भी विशेष जानकारी के लिए https://ddicexam.com पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान: संविधान गौरव अभियान का सफल आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 02, बल्लभ नगर “तिवारी टोला” में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह रहे, जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों के प्रति जनता को संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि, “हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। भारतीय जनता पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरित होकर देश के हर गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जातियों और महिलाओं के हकों के लिए निरंतर काम कर रही है।”

इस अवसर पर सेक्टर प्रमुख श्री तेज प्रताप मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष श्री धीरज पासवान, विजय प्रजापति, सभासद श्रीमती गिरिजा देवी, कन्हैया मद्धेशिया, बृजेश सिंह पहलवान, विधायक प्रतिनिधि श्री नंदू दुबे, विजय कुमार सैनी, रामभवन, राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।