Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

महराजगंज

तीन दिवसीय खेल का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समापन

परतावल/महराजगंज। आज पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में चल रहे 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समाप्त।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित वार्ष्णेय, शैलजा पाण्डेय ने अपनी मधुर वाणी से बच्चों को खूब रोमांचित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सभी अभिभावकों का स्वागत अभिनन्दन ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीणा वादिनि के पूजा अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर सुमित कुमार ने कहा कि जितने भी लोग परिवार से ज्यादा मोबाइल पर अधिक समय व्यस्त रहते हैं, तो इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ता हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विभिन्न प्रकार की जिसमें चंद्रयान 3, एयर प्रदूषण, ह्यूमन हर्ट्स 3D मॉडल, नेचर फ्रेमिंग, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, बिग गैस प्लांट, माइक्रो स्कोप, केमेस्ट्री मॉडल, एसिड रैन वर्किंग मॉडल, इकनॉमिक डिक्शनरी आदि बनाई गई थी।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया तीन दिवसीय खेल में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग प्रभारी आनन्द सोनी, डाक्टर अंशुमान त्रिपाठी, सुंदरम कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी, खेल अध्यापक नवी आलम अंसारी, अजय कुमार सैनी, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया यादव, रजत तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

परतावल: अधिकारीयों की लापरवाही से बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना की गति धीमी, जनता परेशान

परतावल/महराजगंज। प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

लेकिन विद्युत वितरण विभाग की मनमानी से इन दिनों जिले के अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। कई कई महीने तक मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इसके बाद भी अनाप शनाप बिजली बिल भेजा रहा रहा है। सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं को आफिस पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने से खासी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के छुट्टी पर होने के कारण लोगों का काम होना तो दूर कोई उनका दुखड़ा सुनने वाला तक नहीं मिल रहा। बिजली बिल में गड़बड़ी की उपभोक्ताओं की यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की एक जैसी शिकायत है। कई महीने बाद अचानक रीडिंग दिखाकर अनाप शनाप बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के समझ से परे है। बिजली बिल को देखकर उपभोक्ताओं का माथा ठनका हुआ है। विभाग के कई दावे के बावजूद व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

बिजली का बिल में लगातार गलत रीडिंग बिजली बिल ज्यादा की शिकायत लेकर उपभोक्ता बिजली आफिस पहुंच रहें, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहा है। केवल एक बाबू ही लगभग लाखों उपभोक्ता को किसी तरह समझा रहा है, लेकिन वह भी समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा संबंधित बाबू सभी की समस्या भी नहीं सुन पा रहा है। आफिस में लोगों को जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। परतावल में एसडीओ और बाबू उपभोक्ताओ को एक दूसरे के पास घुमाते दिखाई दे रहें हैं।

बड़े बाबू के पास अपनी समस्या को लेकर घंटो तक खड़े रहें उपभोक्ता

परतावल संवाददाता के अनुसार परतवाल में बजली विभाग के कार्यालय में बने ओटीएस काउंटर पर भारी भिंड जुट रही है लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही के कारण इस योजना का उपभोक्ता को लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है। बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही होने से जनता में काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

गलत रीडिंग और बिजली बिल अधिक आने से उपभोक्ता परेशान

बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना लागू होने के बाद से बिजली विभाग के कार्यालय पर उपभोक्ता काफी संख्या में पहुंच रहे हैं गलत रीडिंग के वजह से आया बिजली का बिल लोगों को परेशान करके रख दिया है। बिल सुधार करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को काफी समय लग रहा है जिससे उपभोक्ता निराश होकर घर लौट जा रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि वह वह अपनी शिकायत को लेकर चार-पांच बार बिजली विभाग में पहुंचे कोरम पूर्ति के नाम पर उनसे फॉर्म भरवा कर जमा कर लिया गया और बताया गया कि आपको फोन कर बताया जाएगा कि आपका बिल सुधार कर दिया गया है। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया जिससे बिल जमा करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

सिसवा मुंशी, महाराजगंज। कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज गंगराई मे भारत स्काउट एवं गाइड्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि अखिलेश यादव चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी को स्काउट गाइड टीम के द्वारा स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया शिविर के समापन के अवसर पर चौकी प्रभारी ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। संचालक रोहन यादव, प्रशिक्षक देवेंद्र भारती, ऋतिक आग्रहरी ने भारत स्काउट और गाइड शिविर मे छात्र – छात्राओं को टेन्ट बाधना, कैम्प फायर, खोज संकेत, समाज सेवा, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जैसे गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को हुनर सिखाया।
प्रधानाचार्य ने इस शिविर के समापन अवसर पर सभी आगंतुकगण और सभी बच्चों शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्र छात्राओं ने अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए पहले हीं दिन से कड़ी मेहनत की विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के गतिविधियों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यकाम को आगे बढ़ाने मे मदद की।

साधन सहकारी संघ का भवन जर्जर, किसानों में भय

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली साधन सहकारी समिति का जिर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से हो गया। लेकिन किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बना साधन सहकारी संघ का भवन रखरखाव न होने के कारण पुरी तरह जर्जर हो चुका है।कभी किसानों से गुलजार रहने वाला यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी ढह सकता है। दीवारें फट गई हैं।छत टपकता हैं। फर्श टूट गया है।किसानों की सुविधा के लिए वर्ष 1953 में बनाया गए संघ के भवन से किसानों को खाद, बीज भी मिलता था। इस समय खाद बीज नहीं मिल रहा है। लेकिन धान व गेहूं की खरीद किसानों से होती हैं। किसान कमलेश लाल श्रीवास्तव, उमेश लाल श्रीवास्तव, विनोद यादव, बैजनाथ यादव,पवारु यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुग्रीव चौबे, ओमप्रकाश चौबे, संजय पांडेय, कमलेश लाल श्रीवास्तव, शंभू चौबे, विनोद यादव, मनोज, छोटेलाल, मुन्ना चौबे ने कहा कि संघ पर जाने पर भय बना रहता है। प्रशासन को किसानों के हित को देखते हुए इस संघ की मरम्मत करानी चाहिए। इस सहकारी संघ पर 1000क्विंटल धान भी खरीदा जा चुका है। क्रय केंद्र प्रभारी किशन जायसवाल ने बताया कि छत के नीचे बैठने पर डर लगा रहता है।

सहायक निबंधक सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से समितियों का जीर्णोद्धार हो गया है। शीघ्र ही संघ का जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से कराया जाएगा।

महराजगंज में आभूषण चोरी का खुलासा: आरोपी अर्जुन राजभर गिरफ्तार, दो साथी फरार

महराजगंज: घुघली पुलिस ने सोमवार देर रात बल्लोखास में एक आभूषण की दुकान में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। यह घटना 28 नवंबर को गोपाला के पास स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को गोपाला टोला के करमहा मोड़ पर पिकेट लगाकर पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछे बैठा एक व्यक्ति गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि बाकी दो आरोपी अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान अर्जुन राजभर के रूप में दी, जो देवरिया जिले के मोहन पट्टी थाना महुआडीह का निवासी है। उसके पास से एक बोरा जिसमें लोहे की सब्बल, छिनी, एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया और 2150 रुपये बरामद हुए। अर्जुन ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके दो साथियों ने मिलकर बल्लोखास में आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि अर्जुन का ऑनलाइन आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया गया, तो पाया गया कि वह कुशीनगर जिले के विभिन्न थानों में नकबजनी और चोरी के मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। उसे अब न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने किया शादी से इनकार, थाने की कार्रवाई से हुई अनोखी शादी

परतावल। प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी से किया था इनकार, पर थाने में तहरीर देने के बाद 24 घंटे में ही मान गया और शादी के लिए तैयार हो गया। घटना श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को महीनों तक प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण किया।

जब प्रेमिका छह माह की गर्भवती हो गई, तो परिजनों ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वह और उसके परिजन शादी से इनकार करते रहे।पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवार की रजामंदी से शुक्रवार को विष्णु मंदिर में शादी सम्पन्न हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए दोनों पक्षों ने आपसी सामंजस्य से लिखित समझौता कर लिया है।

यातायात पुलिस ने नियम उलंघन के प्रति वाहनों चालकों को किया जागरूक

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरण कुछ इस प्रकार रहा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा नेशनल हाईवे 730 और फरेंदा सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 पर शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए रोड पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया और उनके चालकों को जागरूक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि रोड पर वाहन नहीं खड़ा करे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं शराब पीकर वाहन न चलाएं और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही हुई। फरेंदा में आर के मोटर के सहयोग से निशुल्क हेलमेट का वितरण श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय फरेंदा एवं थाना प्रभारी फरेंदा तथा यातायात पुलिस मय टीम के साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरुक किया गया कि बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान टी आई अरुणेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से शुरू

भिटौली, महाराजगंज। शिवजपत सिंह शिक्षण संस्थान का 68वां वार्षिकोत्सव समारोह आज 30नवंबर दिन शनिवार को खेल कूद प्रतियोगिता से शुरु होगा। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा होंगे।एक दिसंबर को दिन में खेलकूद व रात्रि में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व दो दिसंबर को सूर्यनारायण सिंह प्रतिमा का अनवारण होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री यशवंत सिंह व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल,एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू होंगे ।दो दिसंबर की रात्रि आठ बजे भोजपुरी गायिका शिल्पी राज व गायक विजय चौहान का कार्यक्रम होगा।यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दी।

चल रहा माइनर नहर के सिल्ट की सफाई

महराजगंज। इस समय माइनर नहरों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है बल्लो गांव के बगल से निकलने वाली बड़ी नहर से लिंक माइनर नहर के सिल्ट की सफाई की जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि दरौली माइनर व शिकारपुर माइनर नहर के सिल्ट सफाई कराई जा रही है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है जल्द से जल्द सफाई करा ली जाएगी।

कलम की ताकत हथियार से बड़ी -सीडीओ-पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ -अपर पुलिस अधीक्षक

-जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
-जनता और प्रशासन के सहयोग में हमेशा तैयार रहता जर्नलिस्ट प्रेस क्लब -अजय


महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में रविवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ मुख्य अतिथि सीडीओ अनुराज जैन ने दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
कलम की ताकत हथियार से बड़ी होती है। पत्रकारों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की महत्ता पर जोर देते हुए, उन्हें अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिकता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए, पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं।पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता समाज को सूचित करने और भ्रष्टाचार को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और संतुलित समाचार प्रस्तुत करने की अपील की। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को दिशा देने में सहायक है।कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने समाज की भलाई और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ऐसा संगठन है जो हमेशा जनता और प्रशासन के लिए कार्य किया है। संरक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी , नवीन सिंह विशेन,संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश मद्धेशिया, अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव ,महामंत्री विनय नायक, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, नवीन मिश्रा, प्रभात जायसवाल, परमेश्वर गुप्ता,अर्जुन कुमार मौर्य, समशुल हुदा खान, आकाश तिवारी, नागेंद्र मोदनवाल,विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह,अमृत जायसवाल , अभिषेक श्रीवास्तव,जय कृष्ण उपाध्याय, राजेश कुमार वैश्य,हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।