Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

January 2025

मन्नान विद्यालय पर पुलिस ने किया मिशन शक्ति का कार्यक्रम


पनियरा ।मिशन शक्ति अभियान के तहत पनियरा पुलिस ने शुक्रवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र / छात्राओं को मिशन शक्ति के बाबत विधिवत जानकारी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाने के उप निरीक्षक जय प्रकाश ने सबसे पहले यातायात के नियमो का सही ढंग से पालन करने का तरीका समखते हुए कहा कि विद्यालय आते – जाते समय जरा सी चूक कर देने से बड़ा हादसा हो जाता है इस कारण स्वयं की सुरक्षा करना खुद ही सुनिश्चित करें । सड़क को पार करना हो या सड़क पर चलना हो तो हमेशा सावधानी बरतें ऐसा करने से आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके कारण दूसरे को असुविधा नही होगी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक प्रिया गौतम ने कहा महिलाओं के सुरक्षा को लेकर तमाम हेल्पलाइन है जिस पर आप सब किसी भी तरह की समस्या से अवगत करा सकती हैं । लेकिन बहुत से बच्चे या महिलाएं संकोच वस शिकायत करना उचित नही समझती हैं ऐसा कत्तई नही करना चाहिए । विद्यालय आते – जाते समय या आपके गांव में कोई आपके साथ छेड़खानी जैसी हरकत करे अथवा आपके साथ किसी भी तरह का दुर्ब्यवहार करे तो आपको तत्काल सक्रीय होकर महिला हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए । पुलिस आपकी पहचान को गोपनीय रखते हुए आपके द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करती है और करेगी भी । इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक / युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां , प्रधानाचार्य आफताब आलम खां शिक्षक राजेन्द्र सिंह , रामनयन सिंह , देवीदीन प्रजापति , सुनील गुप्ता , शिवनरायन वर्मा , राजेश भारती , मो सैफ , तबरेज खां , जलालुद्दीन , अब्दुल्ला , अमित जायसवाल , श्रीमती पूनम सिंह , नुरचश्मी , माया वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

एफआरसीटी पनियरा ब्लॉक के अध्यक्ष बने रंजीत चौधरी और अनिल वर्मा बने महामंत्री

पनियरा,महाराजगंज। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) महाराजगंज द्वारा पनियरा ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया है। रंजीत चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल वर्मा को महामंत्री, महेन्द्र पासवान को कोषाध्यक्ष, डॉ दुर्गेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश यादव को मीडिया प्रभारी बना गया है।
जिलाध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम प्रदेश स्तर की टीम है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से समस्त विभागों के सरकारी व संविदा कर्मचारी, प्राइवेट नौकरी करने वाले समस्त कर्मचारी, शिक्षक, क्लर्क चपरासी, नर्स, डॉक्टर इंजीनियर, मीडियाकर्मी, एडवोकेट, व्यवसाई, किसान, गृहिणी, छात्र को एफआरसीटी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर सदस्य बनाया जा रहा है। महामंत्री सुनील वर्मा ने बताया एफआरसीटी से जुड़े किसी सदस्य के निधन होने पर टीम के सभी सदस्य निर्धारित धनराशि 20 रुपए या 50 रुपए सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजकर आर्थिक सहयोग भेजकर परिवार को 50 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद करने का लक्ष्य बनाया है। कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना मेंघायल सदस्य के इलाज में 5 से 10 लाख रुपए तक का आर्थिक मदद कराने की भी योजना लाया जाएगा।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सारी व्यवस्था ऑनलाइन है।

आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के नन्हे कलाकारों की प्रतिभा करेगी लोगों को जागरूक

ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को

हरपुर तिवारी, महाराजगंज। परतावल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हरपुर तिवारी के आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में द राइमिंग हाल संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं में छिपी नन्हे कलाकारों के प्रतिभा को निखारेगी । आज संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे नन्हे कलाकार जो विभिन्न प्रतिभा को स्थापित करने से वंचित रह जाते हैं, जिन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, इस उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में नन्हे कलाकारों में छिपी प्रतिभा जैसे शायरी, कविता, गजल, रैप स्टैंडअप, कॉमेडी आदि प्रतिभा को निखार कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा । इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार को द राइमिंग हाल संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता ने सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।

कुसमी प्लांट में चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दबे, मौत की आशंका

मुंगेली। मुंगेली जिले के कुसमी प्लांट में एक बड़ा हादसा घटित हुआ है, जब निर्माणाधीन चिमनी गिरने से 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं। घटना में कुछ मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब कुसमी प्लांट में लोहे के पाइप बनाने की फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था। चिमनी गिरने से इस जगह पर काम कर रहे मजदूरों पर भारी मलबा गिर गया, जिससे कई मजदूर दब गए और उनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। आस-पास के जिलों से भी बचाव दलों को भेजा गया है ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जा सके। बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में दबे हुए मजदूरों में से कुछ की मौत की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आठ से नौ लोगों की मौत हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में स्थित कुसमी प्लांट में हुई है। यह क्षेत्र अभी भी मलबे के नीचे दबे लोगों के निकाले जाने की प्रक्रिया में है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि जितने भी लोग मलबे में फंसे हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी सुरक्षित निकाला जा सके।

हादसे के बाद कुसमी प्लांट के आसपास के इलाके में भय का माहौल है। प्रशासन ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। राहत कार्यों को तेज किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सकेगा।

लखनऊ में चीन के एचएमपीवी वायरस ने दी दस्तक, महिला की जांच में पॉजिटिव पाया गया

लखनऊ। चीन के ह्युमन मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने अब लखनऊ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। शहर की एक 60 वर्षीय महिला की जांच के बाद निजी लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव पाया। महिला को पहले चरक अस्पताल में भर्ती किया गया था, बाद में रात 11 बजे उन्हें बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया। महिला का नमूना आगे की जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है, और उन्हें अस्पताल के वार्ड नंबर 11 में आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क हो गया है। बुधवार तक देश में कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह आमतौर पर सर्दी के मौसम में फैलता है और इससे जुकाम, बुखार, खांसी और सीने में जकड़न जैसे लक्षण होते हैं। इससे बचाव के लिए ठंड के बावजूद पर्याप्त पानी पीना, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाना जैसे उपाय अपनाने चाहिए।

एचएमपीवी वायरस का परिचय

एचएमपीवी, न्यूमोविरडी वायरस परिवार का हिस्सा है और यह पिछले 60 वर्षों से वातावरण में मौजूद है, हालांकि इसकी पहचान बाद में हुई। यह वायरस मौसमी बीमारी की श्रेणी में आता है और आमतौर पर इसके लक्षणों का पता नहीं चलता। एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहली पहचान 2001 में नीदरलैंड में बच्चों में हुई थी। इसके बाद, 2003 में भारत में भी इसका पहली बार पता चला था, जब बीजे मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने बच्चों में इसके संक्रमण की पुष्टि की थी।

रुद्रौली में बिजली चोरी और बकाएदारों के खिलाफ विजिलेंस की छापेमारी, दो लोग गिरफ्तार

महराजगंज। महराजगंज के रुद्रौली गांव में बुधवार को विजिलेंस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण छापेमारी की। इस दौरान दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई और केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही, 72 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन भी काट दिया गया।

अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाएदारों से वसूली के लिए विजिलेंस टीम के साथ रुद्रौली गांव में छापेमारी की गई। जांच के दौरान रोहित चौधरी और खदेरू को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया। साथ ही, 72 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। इन उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द ही अपना बकाया बिजली बिल जमा करें, तभी उनका कनेक्शन फिर से जोड़ा जाएगा।

बिजली विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए बिजली चोरी से कनेक्शन जोड़ेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

खिचड़ी मेला को लेकर नगर पंचायत की तैयारियां तेज, खुले में मीट-मांस की दुकानें पर प्रतिबंध

महराजगंज। चौक बाजार में होने वाले खिचड़ी मेला को लेकर स्थानीय नगर पंचायत की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। यह मेला इस क्षेत्र का प्रमुख आयोजन माना जाता है, और इसे सफल बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने कई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का काम शुरू कर दिया है।

नगर पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम सूचना दी। उन्होंने बताया कि मेला के आयोजन के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान पर खुले में मीट, मांस, मछली आदि की दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखना और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है। प्रशासन का मानना है कि खुले में मांस, मछली या अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री से न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

ओमप्रकाश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों को नाली और सड़क पर अपनी दुकानों का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। नगर पंचायत द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न हो और यातायात में कोई अवरोध उत्पन्न न हो। प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगाएं और किसी भी तरह का अव्यवस्थित अतिक्रमण न करें।

अगर किसी भी स्थान पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता है और उनकी दुकानों को हटाया जा सकता है।

इस प्रकार की कठोर निगरानी और नियमों के पालन से प्रशासन खिचड़ी मेला के दौरान क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को कोई समस्या न हो।

यूपी में जारी रहेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ और ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की

Hind Abhiman Times, Newspaper
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के कारण सर्दी और भी तीव्र हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को 20 किमी प्रति घंटे की गति से सर्द पछुआ हवाएं चलने के साथ ही ठंड का प्रभाव बढ़ गया। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सर्दी का एहसास और भी ज्यादा हो गया।

मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में दिन के तापमान में भी अत्यधिक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इसके अलावा, 30 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो सकती है, जिससे यात्रा करने में भी कठिनाई हो सकती है।

गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, और अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को रखा। डॉ. ग्रोवर ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस पर भरोसा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी टीम हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने जनता को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक रहने की सलाह दी। इस जनसुनवाई कार्यक्रम से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ी है। गोरखपुर पुलिस की यह पहल नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

सामुदायिक शौचालय का बंद रहता है ताला


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए विवश रहते हैं। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय विगत 6 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया था लेकिन समुचित संसाधनों के अभाव में आज तक शौचालय का ताला नहीं खुल सका जिसके कारण विवस होकर ग्रामीण शौच के लिए बाहर का रास्ता अख्तियार करते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद न तो यहां कोई सफाई कर्मी रहता है और न ही इसका देखरेख करने वाला कोई है। जब से इसका निर्माण हुआ है तभी से इसका ताला बंद रहता है। गांव के विकास अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित शौचालय के संचालन के लिए समूह का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके संसाधनों की व्यवस्था कर ग्रामीणों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।