Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

January 2025

प्रदेश स्तरीय सीनियर कुश्ती में परतावल क्षेत्र के तीन पहलवानों का दबदबा

हरपुर तिवारी, महराजगंज। खेल विभाग द्वारा गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में परतावल क्षेत्र के एक ही अखाड़े के स्वर्गीय क्षत्रधारी यादव अखाड़ा हरपुर तिवारी के तीन पहलवानों ने स्थान प्राप्त किया है। निखिल यादव 87 किग्रा ग्रीको रोमन में प्रथम स्थान, रविचंद्र यादव 72 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान तथा अभिषेक यादव 82 किग्रा ग्रीको रोमन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बताते चलें कि तीनों पहलवान परतावल क्षेत्र के एक ही ग्राम सभा बैरिया के निवासी हैं।उनके गुरु व जिले के कुश्ती कोच धर्मेंद्र यादव ने पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रधान लालमन उर्फ सुनील यादव,सुभाष वर्मा,धीरेंद्र यादव,सलाउद्दीन खान,उमर आलम,अनिल यादव,गोविंद यादव,अच्छेलाल यादव,संजय यादव,गोविंद साहनी तथा क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी।

नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू, दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं

महाराजगंज। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के तहत आज शिकारपुर चौक पर स्थित पेट्रोल पम्प पर टीआई अरुणेंद्र प्रताप सिंह के अगुआई में दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने से मना किया तथा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए प्रेरित किया। टीआई ने संवाददाता को बताया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर व मालिक को भी दिशा निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट के तेल दिया गया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

अंबेडकर मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


प्रशासन ने मूर्ति को रखवाया सुरक्षित

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में आज अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। मौके पर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए मूर्ति को सुरक्षित रखवा लिया। सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गोडधोवा में गांव के हरिजन बस्ती के आबादी के समीप ग्राम सभा की एक किता बंजर जमीन है। बीती रात कुछ अनजान लोगों द्वारा ग्राम सभा की बंजर जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सुबह उक्त जमीन पर जब ग्रामीणों ने अंबेडकर मूर्ति को देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हरिजन बस्ती के लोग उक्त जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखने की बात कर रहे थे जबकि अन्य ग्रामीण बिना सहमति के मूर्ति रखने का विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर गांव के लोग दो खेमें में बट गए ।एक पक्ष अंबेडकर मूर्ति रखने पर अडीग था ।जबकि कुछ अन्य ग्रामीण बगैर प्रस्ताव एवं सहमति के उक्त जमीन पर मूर्ति रखने पर सहमत नहीं थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र मय फोर्स पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे। मामला उग्र होता देख मौके पर थाना ध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह, थानाध्यक्ष श्याम देउरवा अभिषेक सिंह, महाराजगंज कोतवाली पुलिस सहित मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया एवं ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया । मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार पंकज शाही ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। उन्होंने कहा कि किसी को माहौल बिगाडने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई जानबूझकर अशांति फैलाने का काम करेगा तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतावल के धर्मपुर में स्थित होप पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपुर सुग्रीव प्रसाद जायसवाल जी ने सरस्वती माता का पूजन करके झंडा रोहण किया और उसके बाद बच्चों ने एक शानदार झांकी निकालकर सभी का मन मोह लिया झांकी में बच्चों ने एक शानदार रोबोट बनाया हुआ था जो सबके लिए आकर्षण केंद्र था। एक ऐसा रोबोट जो आर्टिफिशियल इंटलीजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित था। इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी का मन मोह लिया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परतावल के ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने बच्चों को अपने अभिवादन में शिक्षा, देश, सुरक्षा, व उम्मीद के बारे में चर्चा किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस दौरान संस्था के राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शंभू शरण चौबे, बृजमोहन पांडेय, महातम विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, रवींद्र प्रजापति, बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, निकिता गुप्ता, अंकिता, सुनीता सिंह,लक्ष्मी त्रिपाठी,लक्ष्मी मद्धेशिया आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

विद्यालय के किचन का ताला तोड़ कर बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

परतावल/महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लाक में स्थित कंपोजिट विद्यालय बैजौली में एक बड़ी चोरी की घटना घटी है। अज्ञात चोरों ने 26 जनवरी 2025 की रात्रि में विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में सामग्री चोरी कर ली।

चोरी गई सामग्री में प्लेट 90 अदद, गिलास 92 पीस, गैस सिलेंडर 2 पीस, गैस चूल्हा 1 पीस, अभरा 2 पीस, परात 5 पीस, देग 4 पीस, ड्रम स्टील 2 पीस, स्टील बाल्टी 2 अदद, कढ़ाई बड़ा 1 पीस, जग 4 पीस, पलटा 2 पीस, छनोटा 1 पीस, और फ्राईपेन 1 पीस शामिल हैं।इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक अतिकुर रहमान ने श्याम देवरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि तहरीर मिली है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

डीडीआईसी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

नूर मोहम्मद

भिटौली, महराजगंज। दुर्गावती देवी इण्टर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है तथा परीक्षा तिथि 2 फरवरी निर्धारित है। परीक्षा फॉर्म भरने तथा किसी भी विशेष जानकारी के लिए https://ddicexam.com पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान: संविधान गौरव अभियान का सफल आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 02, बल्लभ नगर “तिवारी टोला” में संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह रहे, जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों के प्रति जनता को संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि, “हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। भारतीय जनता पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरित होकर देश के हर गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जातियों और महिलाओं के हकों के लिए निरंतर काम कर रही है।”

इस अवसर पर सेक्टर प्रमुख श्री तेज प्रताप मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष श्री धीरज पासवान, विजय प्रजापति, सभासद श्रीमती गिरिजा देवी, कन्हैया मद्धेशिया, बृजेश सिंह पहलवान, विधायक प्रतिनिधि श्री नंदू दुबे, विजय कुमार सैनी, रामभवन, राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, पीपीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। गोरखपुर के पीपीगंज नगर पंचायत स्थित दुर्गा माता मंदिर में श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर कार्यक्रम आयोजित किया। चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रामभक्तों की पाँच सौ वर्षों की तपस्या पूर्ण हुई और राम मंदिर का निर्माण संभव हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर को सौभाग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पशुपति नाथ अग्रहरि ने की। इस आयोजन में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदम्बा अग्रहरि, जिला सहसंयोजक अनिल अग्रहरि, बिंद्रासन चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज अग्रहरि, वेद प्रकाश दुबे, लालजी विश्वकर्मा, पत्रकार आकाश मध्देशिया सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में हवन-पूजन के माध्यम से राम मंदिर की प्रतिष्ठा का स्मरण कर भगवान राम के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। कार्यक्रम ने भक्तों में धार्मिक उत्साह और भाजपा कार्यकर्ताओं में एकजुटता को मजबूती प्रदान की।

लक्ष्मीपुर देउरवा में हो रही फिल्म की शूटिंग उमड़ रही लोगों की भीड़

वेदांती प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन नं 1की शूटिंग

भिटौली,महराजगंज। महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर देउरवा में वेदांती प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन नं 1की शूटिंग चल रही है।जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। फिल्म के प्रोडयूसर प्राग पी.चौधरी, डायरेक्टर कलीम शेख, डीओपी विजय मिश्रा,कोप्रोडयूसर निलेश जय प्रकाश सुतार,फिल्म लेखक संदीप सिंह लोकल प्रोडक्शन अभय सिंह,प्रोडक्शन हेड जय तिवारी,गीत लेखक पवन मिश्रा, म्यूजिक रामप्रकाश ठाकुर,फाइट मास्टर अरुण सिंह,आर्टिस्ट-सुदेश बेरी,अजित पंडित,युवराज गुप्ता,अजय रावत,सुप्रिया पाठक,सुविज्ञा,कशिश शाह,प्रेम आर्या, के अलावा लोकल कलाकार अजय जायसवाल व मुन्ना तिवारी की टीम व बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे रहे।

महराजगंज: पुलिस और पशु तस्करों के बिच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है और चार पशुओं को बरामद किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें पांच थानों की पुलिस ने जेसीबी की मदद से घेराबंदी की। इस दौरान, पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक पशु तस्कर को बायां पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया।गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में से एक की पहचान अशफाक पुत्र लियाकत, ग्राम अली खलवा पट्टी थाना धनहा पश्चिमी चंपारण के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान समीर पुत्र जीत मोहम्मद, ग्राम डेरवा थाना भिटौली जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।इस कार्रवाई में भिटौली थाना प्रभारी मदनमोहन मिश्रा, श्यामदेउरवा, अभिषेक सिंह, पनियरा निर्भय सिंह, कोठीभार, अखिलेश सिंह घुघली कुंवर गौरभ सिंह, समेत परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौजूद रहे।